Mehsana Buffalo की पहचान, उपयोगिता और प्राप्य स्थान और मेहसाना भैंस दूध कितना देती हैं?
भैंसों में कई ऐसे नाम आते हैं जिनका दूध उत्पादन काफी अच्छा होता है और उस भैंस को जो लोग पालते हैं उनके लिए फायदे का सौदा होता है ऐसे ही हम एक बार फिर भैंस की एक अच्छी नस्ल के बारे में विधिवत जानकारी लेकर आए हैं उस नस्ल का नाम है Mehsana Buffalo.
Mehsana Buffalo के लक्षण और पहचान
अगर आप जानना चाहते हैं कि मेहसाना भैंस कैसी होती है तो आगे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान दें.
- इन भैंसों का ललाट चौड़ा होता है जिसके बीच में थोड़ा सा गढ्ढा होता है और शरीर मध्यम आकार का होता है.
- इनका चेहरा लंबा और सीधा होता है थूथन चौड़ी और नथुने खुले हुए होते हैं.
- आंखे सुंदर, काली और चमकीली होती हैं.
- इनके कान मध्यम आकार के नोकदार होते हैं और कान के अंदर बाल उग आते हैं.
- इन भैंसों के सींग, मुर्रा नस्ल की भैंसों के मुकाबले कम मुड़े होते हैं.
- इनकी गर्दन लंबी होती है और भली भांति स्थित भी होती है.
Mehsana Buffalo की उपयोगिता
इन पशुओं में पहली ब्यांत की आयु लगभग 36 से 40 महीने होती है मेहसाना भैंस के दूध का उत्पादन 1400 से 1800 किलोग्राम तक होता है यह दुग्ध उत्पादन 300 दिन के ब्यांत पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: नीली रावी भैंस की पहचान और उपयोगिता
Mehsana Buffalo का प्राप्य स्थान
यह नस्ल मुख्य रूप से मुर्रा भैंस और सूरती भैंस के बीच की नस्ल है यह मुख्य रूप में उत्तर गुजरात के मेहसाना जिले और उसके पास के इलाकों में पाई जाती है और इसके अलावा पाटन, सिद्धिपुर, बीजापुर, काडी, कैल और राधनपुर में भी मेहसाना भैंस के शुद्ध पशु मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: फरवरी में बोई जाने वाली फसलें
इन सभी जगहों के अलावा पूना में स्थित राजकीय कृषि कॉलेज के डेयरी फार्म पर मेहसाना नस्ल की युवा भैंसों को रखा जाता है.
किसान मित्रों उम्मीद है आपको, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी और भी ऐसी कृषि – पशुपालन से जुड़ी सभी जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें.