मित्रों ये हम सब अच्छी तरह से जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोट्स और ड्रोन्स हमारे रोजमर्रा के जीवन में कितने जरुरी हो गए हैं ऐसा इसलिए हो पाया है क्योंकि ये हमारे लिए अधिक से अधिक फायदा लेकर आते हैं और अब ऐसे ही दो शब्द इन दिनों खूब चर्चा में हैं और वो हैं Agriculture Drone.
एग्रीकल्चर ड्रोंस को कृषि में एक ओर क्रांति की तरह देखा जा रहा है और अब भारत में भी ड्रोन का कृषि में उपयोग होना शुरू हो गया है और हो भी क्यों ना? ड्रोंस कृषि में अधिक काम को कम समय में कर देते हैं जिससे लागत के साथ साथ समय की भी बचत होती है.
ड्रोंस को कृषि में अधिक पसंद किए जाने के कारण और इसके कृषि में कई फायदों के कारण कानपुर विश्वविद्यालय के नाम के प्रसिद्ध छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में जनवरी, 2023 में 03 दिवसीय National Conference Workshop Cum Training प्रोग्राम का आयोजन होने जा रहा है जिसका टाइटल है Drone: A Boom For Agriculture.
यह कांफ्रेंस प्रोग्राम ऑफलाइन और ऑनलाइन होने वाला है और यह सभी के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि इसमें आप ड्रोन के बारे में लगभग हर एक जानकारी पा पायेंगे और इस कांफ्रेंस वर्कशाप के बाद आप ड्रोन को कृषि में अच्छी तरह से सदुपयोग कर पाएंगे. क्या आप इसमें आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं? अगर हां तो आप आवेदन कैसे कर सकते हैं?, यह वर्कशाप कब होगी?, आदि सभी सवालों के जवाब हम आगे जानेंगे.
आपको यह Agriculture Drone Conference क्यों ज्वॉइन करना चाहिए
सबसे पहले यह जानते हैं कि ड्रोन से हम एग्रीकल्चर में क्या क्या कर सकते हैं तो ड्रोन को कृषि में फसल की मॉनिटरिंग, फील्ड की गणना और कीटनाशकों तथा रोगनाशकों आदि के स्प्रेइंग सहित अन्य कई कार्यों में प्रयोग किया जाता है. इसी कारण से ड्रोन को चलाना पड़ता है तो आपको इस कांफ्रेंस वर्कशाप में ड्रोन पायलटिंग सहित सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन, बेसिक ऑपरेशन और ड्रोन मार्केट आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी. जो कि अगर आप कहीं पर सीखने जाते हैं तो आपको कई हजार रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं या आप बिना सीखे ड्रोन खरीदकर सीधे उपयोग करने लगते हैं तो आपको लाखों का नुकसान कुछ मिनटों में हो सकता है इसलिए इस नुकसान से बचने के लिए भी आपको यह प्रोग्राम ज़रूर ज्वाइन करना चाहिए.
इस ड्रोन कांफ्रेंस में कौन आवेदन कर सकता है
इस कांफ्रेंस वर्कशाप प्रोग्राम को विद्यार्थी, किसान और कॉपरेटिव, फैकल्टी, वैज्ञानिक, प्राइवेट या सरकारी कर्मचारी, पॉलिसी और डिसीजन मेकर्स, एक्सटेंशन वर्कर्स, KVK पर्सन, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट, FPOs, Manufactures, इंडस्ट्रीज, सर्विस प्रोवाइडर्स, Entrepreneurs सहित इंडिविजुअल व्यक्ति भी इस Agriculture Drone Conference वर्कशाप प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है.
यह Conference प्रोग्राम कब और कहां होगा
इस प्रोग्राम का आयोजन जनवरी 2023 में रखा गया है ये वर्कशाप को 27 जनवरी 2023 से 29 जनवरी 2023 तक चलाया जाएगा और इसका वेन्यू Deen Dayal Auditorium & Helipad, CSJM University, Kanpur, Uttar Pradesh है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए नई रोशनी योजना
इस कांफ्रेंस प्रोग्राम के लिए फीस
Education (Pursuing / Passout) | Offline Fees | Online Fees |
BSc. /BTech /BVSc. (Agriculture & Allied Sciences) | ₹1500 | ₹1000 |
MSc. /MTech /MBA /MVSc. (Agriculture & Allied Sciences) | ₹ 1750 | ₹1250 |
PhD. Agriculture | ₹ 2000 | ₹1500 |
Faculty /Scientists | ₹ 2250 | ₹1750 |
Working Professionals | ₹ 2500 | ₹2000 |
अगर आप इस वर्कशाप प्रोग्राम को लेकर अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो नीचे बटन पर क्लिक करें.
Registration कैसे करें
Registration करने के लिए आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और इसके बाद ही आप इस वर्कशाप प्रोग्राम का फायदा ले पाएंगे.
ऐसे ही और भी कृषि क्षेत्र में नई जानकरियां सबसे पहले पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें.