Loofah Business

सूखी तोरई से शुरु करें करोड़ों का बिजनेस। लूफा बिजनेस आइडिया। Loofah Business Idea

बाजार में कभी कभी तो तोरई की मांग अधिक रहती है और इसी कारण भाव भी अच्छा मिल जाता है लेकिन बाकी समय जब तोरई 3 से 5 रुपए किलोग्राम के हिसाब से ही बिकती है तो किसान नुकसान में रहते हैं और इसी कारण कभी कभी उनकी पूरी लागत भी नहीं निकल पाती है लेकिन इसका एक उपाय है; और वो है- लूफा बिजनेस (Loofah Business) 💡.

आपको बता दें कि भारत में मात्र एक लूफा (Loofah) का मूल्य 200 से 400 रुपए है और अगर अमेरिका जैसे देश की बात करें तो वहां एक organic loofah की कीमत 10 USD – 20 USD ( करीब 800 से 1700) रुपए तक रहती है.

लूफा बिजनेस क्या होता है और यह बिजनेस कैसे करें?, इन सभी सवालों का जवाब आपको आगे मिलने वाला है, तो आइए जानते हैं.

लूफा क्या होता है

लूफा एक तरह के ब्रश होते हैं जिनको कि शरीर को साफ करने के लिए उपयोग में लाया जाता है और loofah को इस समय तोरई से तैयार किया जा रहा है, आइए जानते हैं कैसे?

तोरई से लूफा कैसे बनाएं

तोरई से लूफा बनाने के लिए सबसे पहले तोरई को पौधे पर पूरा बढ़ने दिया जाता है और पूरा पककर सूख जाने पर तोरई को पौधे से अलग कर लिया जाता है. उसके बाद तोरई के छिलके को उतारकर उसके बीजों को निकाल लिया जाता है और बचे हुए सूखे पदार्थ को साफ कर लेते हैं; इस तरह के लूफा भी बाजार में अच्छी कीमत पर बिक जाते हैं.

लेकिन अगर आप अपने कंपटीटर्स से आगे निकलना चाहते हैं और अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को भी पढ़ें.

तोरई से बड़ा लूफा बिजनेस बनाने का तरीका

जैसा कि हम जानते हैं कि आजकल फैशन कितनी तेजी से बदलता है और अच्छी दिखने वाली चीजों के लिए कोई भी अधिक पैसा देने के लिए तैयार रहता है तो उसी का फायदा हम अपने लूफा बिजनेस में अपनाएंगे.

हमें सूखी हुई तोरई को पौधों से तोड़कर उनका छिलका उतारकर और बीजों को अलग कर लेना चाहिए उसके बाद बचे हुए पदार्थ को पानी में गीला करके उसे साफ कर लिया जाता है और फिर उसके बाद उसे सुखा लिया जाता है.

और इसके बाद उस पदार्थ को एक मशीन की सहायता से दबा दिया जाता है उसे हल्का ठोस करके उसे एक आकार दे देना चाहिए ताकि वह आकर्षक लगे और फिर उसे पैकेटों में पैक कर दिया जाता है और बाजार में भेज दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: कैसे करें एग्री टूरिज्म बिजनेस। Agri Tourism Business Model

लूफा बिजनेस की मार्केटिंग

लूफा को बेचने के लिए हम ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट का सहारा ले सकते हैं ऑफलाइन में आस पास की बड़ी दुकानों में कुछ सैंपल देना चाहिए और हमारा अधिकतर फोकस शहरों की बाजार में होना चाहिए क्योंकि शहरों में इनका भाव अच्छा मिलेगा और खरीददार भी.

इसके बाद हमें ऑनलाइन में सोशल मीडिया पर अपने लूफा प्रोडक्ट से संबंधित कंटेंट मार्केटिंग करनी चाहिए और सोशल मीडिया एड्स का भी सहारा लेना चाहिए.

और भी मार्केटिंग स्ट्रेटजी जानने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर सम्पर्क करें.

यह भी पढ़ें: कभी घाटा न कराने वाला खेती का तरीका। Farming Model for All Farmers

Conclusion

लूफा बिजनेस आइडिया 💡 (Loofah Business Idea) अच्छे पैसे कमाने का एक बढ़िया विकल्प है अगर आप कम पैसों से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप यह बिजनेस कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए हमसे व्हाट्सएप पर भी जुड़ सकते हैं.

कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो