किसान मित्रों आप जानते ही हैं कि नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम ये तीनो हमारे पौधे के लिए बहुत ही जरुरी हैं तो अगर आप ये तीनों चीजें एक ही साथ चाहते हैं तो NPK 19:19:19 एक बढ़िया विकल्प है जिसमें आपको एक सामान मात्रा में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम एक साथ ही मिल जाते हैं साथ ही यह पानी में 100% घुलनशील उत्पाद हैं इस उत्पाद को किसी भी पेस्टीसाइड के साथ मिला भी सकते हैं. तो आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि NPK के कार्य क्या होते हैं या इनसे हमारी फसलों पर क्या फायदा पहुंचता है.
नाइट्रोजन (N)
नाइट्रोजन हमारे पूरे पौधे का विकास करता है जिसमें पत्तियां भी आती हैं तथा इससे हमारे पौधे को प्रोटीन भी मिलती है जो हमारे पौधे के लिए बहुत ही जरुरी होती है और इसके साथ ही नाइट्रोजन की सहायता से ही हमारे पौधे विटामिन आदि को भी आसानी से प्राप्त कर लेते हैं. नाइट्रोजन हमारे पौधे की कोशिका का विभाजन भी करता है और जो पौधों में हरापन होता है वो भी नाइट्रोजन की वजह से ही होता है और इनके साथ में आपको यह बात ज़रूर ध्यान में रखनी चाहिए कि अगर हम हमारे पौधों को नाइट्रोजन नहीं देते हैं तो ऊपर दी गयी क्रिया में से एक भी क्रिया नहीं होती है.
फॉस्फोरस (P)
फास्फोरस की वजह से ही पौधों में में जड़े आती हैं और पौधों में फूल व फल भी फास्फोरस की वजह से ही निकलते हैं यही नहीं फास्फोरस पौधों के बीज बनाने में भी मदद करता है.
यह भी पढ़ें: नई रोशनी योजना। Nai Roshni Yojana के उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं
पोटेशियम (K)
पोटेशियम की मदद के कारण ही फसलों से अधिकतर रोग दूर ही रहते हैं और रंध्रों का खुलना एवं बंद होना भी इसी तत्व के कारण ही होता है और इसी के कारण से ही बीज एवं फल की गुणवत्ता भी अच्छी होती है आपको बता दें कि हमारे पौधों के लिए जितना जरुरी नाइट्रोजन और फॉस्फोरस तत्व हैं उतना ही जरुरी पोटैशियम तत्व भी है.
यह भी पढ़ें: इन Money Earning Apps से कमाएं 2 लाख महीना
NPK 19:19:19 का उपयोग
सबसे पहले हम बात कर लेते हैं इसका उपयोग हमें कब करना चाहिए तो जब हमारी फसल पीली हो रही हो या फसल की बढ़वार नहीं हो रही हो तथा फसल की शुरूआती समय पर मतलब कि वानस्पतिक अवस्था पर जब फूल व फल नहीं निकले हों तब इसका छिड़काव करना चाहिए. अब हम बात कर लेते हैं कि एनपीके 19:19:19 का प्रयोग कैसे करें तो आप इस खाद की 1 किलोग्राम मात्रा को 100-150 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ खेत में छिड़काव कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो यह आपको बाजार में 100 रूपये से लेकर 200 रूपये तक अलग अलग कंपनी के अनुसार मिल जाती है.
यह भी पढ़ें: डीएपी, यूरिया, पोटाश खाद के असली रुप को पहचानने के उपाय
NPK 19:19:19 का उपयोग करते समय सावधानी
सल्फेट व नाइट्रेट युक्त खादों के साथ इसका उपयोग नहीं करना चाहिए और फूल व फल निकलते समय भी इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.
NPK 19:19:19 का उपयोग करने के लाभ
यह सभी फसलों के लिये उपयोगी खाद है और इसके साथ ही साथ अच्छी चमक, समान रंग और स्वाद को भी यह बेहतर करता है तथा फास्फोरस और पोटाश के प्रचुर मात्रा में होने के कारण फसल की सभी अवस्थाओं जैसे कि अंकुरण, वनस्पतिक, प्रजनक और फसल के पकने के समय अच्छी वृद्धि और विकास प्रदान करता हैं इसकी सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इसे सभी पेस्टिसाइड के साथ मिलाया जा सकता हैं और इसके साथ ही उत्पाद की गुणवत्ता एवं पोषाहार क्षमता, रोग प्रतिरोधक एवं भंडार क्षमता को भी बढ़ाता हैं जिसके कारण पैदावार में वृद्धि होती हैं.
यह भी पढ़ें: जानें एन पी के 10 26 26 के उपयोग, सामग्री, मूल्य। NPK 10 26 26 Uses, Content or composition, Price
यदि आप ऐसे ही और भी लेख या पोस्ट को सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें.
Npk के साथ हर्बीसाईड दवाओं का उपयोग कर सकते हैं या नहीं