किसान मित्रों आप लोग अक्सर इस समय सुन ही रहे होंगे कि खाद नकली होने की वजह से दुकान सील. लेकिन उनका क्या जो दुकान सील होने से पहले खाद ले चुके हैं; हो सकता है कि उनके पास नकली खाद पहुंच गई हो तो आज के इस ब्लाग पोस्ट में हम खाद के नकली और असली रुप को पहचानने के आसान तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे जब आप खाद लें तो यह देख सकें कि खाद असली है या नकली! तो आगे हम डीएपी खाद, यूरिया खाद और पोटाश खाद के असली तथा नकली होने को लेकर पहचानने के आसान तरीके जानेंगे.
डीएपी खाद के असली रुप को पहचानने के उपाय
अगर आप को यह जानना है कि डीएपी खाद असली है या नकली तो आगे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान देकर आप खाद के असली या नकली रूप को आसानी से जान सकते हैं.
- तो आप सबसे पहले थोड़ी DAP खाद को लें और उसे पानी में डालें तो अगर खाद पानी में आसानी से घुल जाती है तो वो असली डीएपी खाद है.
- अगर आप डीएपी खाद को थोड़ा लेकर देखें तो यह खाद आपको हल्का भूरा और बादामी रंग की देखने को मिलेगी.
- अगर आप डीएपी खाद को घर पर लें आएं हैं और अब अपको असली डीएपी खाद को पहचानना है तो सबसे बढ़िया तरीका यह है कि आप थोड़ी डीएपी खाद को लें और एक गर्म तवे पर उसको डाल दें अगर तवे में खाद को डालने के बाद डीएपी खाद के दाने फूलने लगें तो आप समझ जाइए कि यह जो आप डीएपी खाद लाएं हैं यह असली डीएपी खाद है.
यह भी पढ़ें: फूलगोभी में लगने वाले रोग और उनकी रोकथाम
यूरिया खाद के असली रुप को पहचानने के उपाय
अगर आप अब यूरिया के असली होने या नकली होने के रुप को पहचानना चाहते हैं तो आप आगे दिए गए बिंदुओं को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि जब आप यूरिया के दानों को ध्यान से देखें तो आपको इस यूरिया खाद के दाने एक दम सफेद, चमकदार और एक समान आकार के देखने को मिलते हैं.
- और अगर आप यूरिया खाद को घर पर ले आए हैं तो आप यूरिया खाद को डीएपी खाद की ही तरह थोड़ा लेकर जब आप गर्म तवे पर रखते हैं तो आपको इसके दाने फूलते हुए नहीं दिखाई देंगे बल्कि इसके विपरीत यूरिया के कुछ ही अवशेष मात्र तवे पर दिखाई देंगे अगर आपके द्वारा लाई गई यूरिया खाद भी गर्म तवे पर रखने के बाद ऐसी ही दिखाई देती है तो आप समझ जाइए कि आपकी यूरिया खाद असली है.
यह भी पढ़ें: एनपीके 19:19:19 के लाभ और उपयोग
पोटाश खाद के असली रुप को पहचानने के उपाय
अगर आप पोटाश खाद को लेकर चिंतित हैं कि आपके द्वारा लाई गई खाद असली है या नकली तो आप आगे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़कर अपनी पोटाश खाद के असली या नकली रूप को आसानी से पहचान सकते हैं.
- सबसे पहले आप पोटाश खाद को थोड़ा लेकर उनके ऊपर कुछ पानी की बूंदे डालें तो आप देखेंगे कि आपकी पोटाश खाद के दाने आपस में नहीं चिपक रहें हैं अगर आपकी खाद के साथ ऐसा ही होता है तो आप समझ जाइए कि आपकी पोटाश खाद असली है.
- इसके बाद अगर आप अपनी पोटाश खाद को और जांचना चाहते हैं तो आप थोड़ी पोटाश खाद को लें और पानी में उसे डाल दें अगर आपकी खाद पानी में घुलने के बाद लाल रंग छोड़ती है और यही लाल भाग पानी में ऊपर तैरने लगता है तो आप समझ जाइए कि आपकी पोटाश खाद असली है.
उम्मीद है आपको यह डीएपी, यूरिया और पोटाश खाद के असली और नकली रूप को पहचानने के तरीके पसन्द आए होंगे अगर आप ऐसे ही और पोस्ट या लेख सबसे पहले अपने इस डिवाइस पर पाना चाहते हैं तो नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और इस पोस्ट को अपने किसान मित्रों के साथ भी शेयर करें.
यह भी पढ़ें: अधिक मुनाफे वाली खरबूजा की उन्नत किस्में