जानें एन पी के 10 26 26 के उपयोग, सामग्री, मूल्य। NPK 10 26 26 Uses, Content or composition, Price

क्या आपने एन पी के 10 26 26 खाद का उपयोग किया है या आप इस खाद का उपयोग करना चाहेंगे जिसमें एक से अधिक तत्व पाए जाते हैं जी हाँ आपने सही पढ़ा एन पी के 10 26 26 फ़र्टिलाइज़र में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश तीनों ही पाए जाते हैं इसमें नाइट्रोजन की तुलना में फॉस्फोरस और पोटाश की मात्रा करीब 2.6 गुना अधिक पायी जाती है और यह एक पानी में घुलनशील खाद है.

एन पी के 10 26 26 सामग्री (NPK 10 26 26 Content)

इसमें नाइट्रोजन 10 प्रतिशत, फॉस्फोरस 26 प्रतिशत और पोटाश भी करीब 26 प्रतिशत पायी जाती है या यूँ कहें कि 10 26 26 खाद की 100 किलो की बोरी में 10 किलो नाइट्रोजन, 26 किलो फॉस्फोरस और 26 किलो पोटाश पाया जाता है.

एन पी के 10 26 26 के उपयोग (NPK 10 26 26 Uses)

यह जड़ों की वृद्धि और विकास करके पौधों की शक्ति को बढ़ाता है इसके साथ ही यह फलों, कंदों और बीजकोशों में सुधार करता है और पौधों में शाखाओं की संख्या भी बढ़ाता है इसके साथ ही पौधों में पोषक तत्वों को उपलब्ध कराने में यह मदद करता है जिससे करीब फसल में 10 से 15 प्रतिशत तक उपज बढ़ती देखी गई है यह फसल में विकास के साथ ही मिट्टी के लिए भी लाभदायक साबित होती है.

एन पी के 10 26 26 से प्रभावित फसलें

अब आप यह जरूर जाना चाहेंगे कि इस खाद को किन फसलों में उपयोग किया जा सकता है या किन फसलों के लिए यह खाद लाभकारी साबित होगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खाद को लगभग हर एक फसल के विकास के लिए उपयोग किया जा सकता है लेकिन इस खाद को देश में अधिकतर धान, गेहूं, गन्ना, कपास, आलू सहित कई और कंद वाली फसलों, अनाज वाली फसलों, फल वाली फसलों, सब्जी वाली फसलों में उपयोग किया जाता है.

एन पी के 10 26 26 मूल्य (NPK 10 26 26 Price)

अलग अलग जगहों पर इस खाद के मूल्य भी अलग अलग हो सकते हैं और मूल्य इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि आप किस कंपनी की खाद ले रहे हैं क्योंकि बाजार में कई कंपनियां इस सामग्री की खाद को बेचती हैं इसलिए आप सही मूल्य जानने के लिए ऑनलाइन या बाजार जाकर भाव की जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऐसे करें डीएपी खाद खाद का उपयोग मिलेगा भारी लाभ। DAP FERTILIZER KE UPYOG, LABH, NUTRIENTS, USES & PRICE

निष्कर्ष (Conclusion)

एन पी के 10 26 26 खाद एक उचित खाद का विकल्प है अगर आपने किसी ऐसी फसल की बुवाई की है जिसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश तीनों ही पोषक तत्वों की जरुरत हो और वो भी नाइट्रोजन से अधिक फॉस्फोरस और पोटाश की आवश्यकता हो.

यह भी पढ़ें: ऐसे करें कपास की खेती; उत्पादन बहुत मिलेगा। KAPAS KI KHETI KAISE KARE

हमसे सीधे जुड़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और खेती से जुड़े जानकारी से भरे वीडियो देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो