Dhan ka banka kit

धान का बंका या पत्ती लपेटने वाला कीट। Dhan ka banka ya patti lapetane wala kit। लक्षण और इसकी रोकथाम के उपाय

धान का बंका या पत्ती लपेटने वाला कीट (Dhan ka banka ya patti lapetane wala kit) के लक्षण और रोकथाम के उपाय की जानकारी दी गई है.

किसान मित्रों धान में लगने वाले बंका कीट या पत्ती लपेटने वाले कीट को अंग्रेजी भाषा में Leaf Roller कहते हैं मित्रों धान भारत में सबसे अधिक उगाई जाने वाली फसलों में से एक है और इस समय कई किसान मित्रों के खेतों में धान की फसल लगी हुई भी है लेकिन धान में अक्सर कर कई प्रकार के कीटों का आक्रमण होता है और ये कीड़े हमारी धान की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर सकते हैं इन्हीं कुछ खतरनाक धान में लगने वाले कीटों में से हम आज के इस पोस्ट में धान का बंका या पत्ती लपेटने वाला कीट (Dhan ka banka ya patti lapetane wala kit) के लक्षण और रोकथाम के उपाय लेकर आए हैं इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना बहुत जरुरी है क्योंकि अगर आपके खेत में इस कीट का आक्रमण हो चुका होगा या होने वाला होगा तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इस धान के बंका कीट से अपनी फसल की सुरक्षा कर पाएंगे.

धान का बंका कीट या पत्ती लपेटने वाला कीट के लक्षण

यह कीड़ा सुंडियों के रूप में होता है इस कीट की सुंडियां हरे रंग की होती हैं इस कीट की हरे रंग की सुंडियां धान के पौध की पत्तियों को खा जाती हैं और इसके साथ ही उन पत्तियों को काटकर नली के समान खोल बना लेती हैं और इसके बाद पत्तियां ऊपर से सूखने लगती हैं.

धान का बंका कीट या पत्ती लपेटने वाला कीट की रोकथाम के उपाय

सबसे पहले इस कीट की रोकथाम के लिए लिंडेन 1.3% धूल को 25 से 30 किलोग्राम लेकर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बुरकना चाहिए या फिर इसके अलावा इंडोसल्फान 35 ई सी को 1 लीटर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 1000 लीटर पानी में घोलना चाहिए और उस घोल को छिड़कना चाहिए अथवा इसके अलावा आप साइपरमेथ्रीन 25 ई सी तत्व को भी ले सकते हैं इस तत्व को आप 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव कर सकते हैं अथवा आप ट्राईकोगामा जपोनिकम परजीवी का भी प्रयोग कर सकते हैं ट्राईको कार्ड को खेत में आप 10 से 15 स्थानों पर लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: धान की बंपर पैदावार लेने के लिए पौध तैयार करने की तीन विधियां

आपकी जानकारी के बता दें कि ऊपर दिए गए तत्व आपको बीज/दवा की दुकानों में सीधे तौर पर नहीं मिलते हैं बल्कि इन तत्वों से युक्त दवाइयां मिलती हैं तो आपको वो दवाइयां ही लेनी चाहिए.

इन बताए गए रोकथाम के उपायों के अलावा आपको फसल बोने से पहले एक बात जरूर ध्यान रखनी चाहिए कि आप अपने बीज का सही चुनाव करें क्योंकि बाजार में कई ऐसी धान की किस्में आती हैं जो कुछ रोगरहित/कीटरहित होती हैं तो आप अपने क्षेत्र के हिसाब से ऐसी किस्मों का चुनाव भी कर सकते हैं जिससे आपको पूरी फसल में कम कठिनाइयों का सामना करना पड़े.

यह भी पढ़ें: धान की फसल में खरपतवार और उनकी रोकथाम के उपाय

यह भी पढ़ें: मुनाफा ही मुनाफा देंगी ये बैंगन की उन्नत किस्में

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई धान का बंका या पत्ती लपेटने वाला कीट (Dhan ka banka ya patti lapetane wala kit) के लक्षण और रोकथाम के उपाय की जानकारी पसन्द आई होगी ऐसी ही और भी नई नई जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और अपने किसान मित्रों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें.

यह भी पढ़ें: धान का नकली स्मट रोग की पहचान और रोकथाम

यह भी पढ़ें: मुनाफा ही मुनाफा देंगी ये कपास की उन्नत किस्में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो