इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे bayer crop science के प्रोडक्ट bayer confidor या bayer confidor pesticide के फायदे और नुकसान तथा उपयोग के बारे में।
और यह भी जानेंगे कि bayer confidor का क्या काम है bayer confidor pesticide को किन किन फसलों में प्रयोग कर सकते हैं और bayer confidor की मात्रा या bayer confidor pesticide ka dose क्या रखना चाहिए और bayer confidor price यानी मूल्य क्या है और bayer confidor को कैसे खरीदें और bayer confidor 250ml. price?
confidor pesticide मुख्य रूप से कीड़ों को मारने या नष्ट करने के काम आता है और bayer confidor उन कीड़ों को नष्ट करता है जो कीड़े रस चूसने वाले होते हैं और confidor pesticide मच्छरों को मारने में भी काम आता है।
bayer confidor का टेक्निकल नाम:-
bayer confidor का technical नाम इमिडाक्लोप्रिड 17.8% है।
bayer confidor की मात्रा (bayer confidor ka dose):-
सामान्य तौर पर bayer confidor ka dose 100ml प्रति एकड़ सभी फसलों में उपयोग किया जाता है।
यह भी पढ़ें:- मार्च में बोई जाने वाली फसलें। march me boi jane wali sabji।
bayer confidor का मूल्य (bayer confidor price):-
bayer confidor का price या मूल्य आमतौर पर बाजार में 1800 रुपए प्रति आधा लीटर (500ml.) रहता है।
bayer confidor का फसलों में उपयोग:-
confidor pesticide को हम नीचे दी हुई फसलों में उपयोग कर सकते हैं।
कपास की खेती, चावल की खेती, मिर्च की खेती, गन्ना की खेती, आम की खेती, सूरजमुखी की खेती, भिंडी की खेती, अंगूर की खेती, टमाटर की खेती, आदि।
bayer confidor से प्रभावित कीड़े:-
bayer confidor से नीचे दिए गए कीड़े प्रभावित होते हैं।
एफिड्स, थ्रिप्स, सफेद मक्खी, हॉपर, ब्राउन प्लांट हॉपर, ग्रीन लीफ हॉपर, व्हाइट बैक्ड प्लांट हॉपर, दीमक, पिस्सू बीटल, jassid, आदि।
bayer confidor पैक साइज (bayer confidor pack sizes):-
50ml., 100ml., 250ml., 500ml., 1 liter
यह भी पढ़ें:- अप्रैल में बोई जाने वाली फसल। april me boi jane wali sabji।
bayer confidor की महत्त्वपूर्ण बातें (important things of bayer confidor):-
bayer confidor का प्रयोग फसलों में सभी रस चूसक कीड़ों, भृंगों की विभिन्न प्रजातियों, मक्खियों की कुछ प्रजातियों, लीफ माइनर्स और दीमक के खिलाफ प्रयोग किया जाता है। bayer confidor की उत्कृष्ट जैविक प्रभावकारिता विशेष रूप से इसकी उत्कृष्ट जड़-प्रणालीगत गुण, इसकी गतिविधि का व्यापक स्पेक्ट्रम, अच्छा दीर्घकालिक प्रभाव और पौधों की अनुकूलता bayer confidor को खास बनाती है। bayer confidor का फसलों पर असर बहुत लंबे समय तक रहता है सही मौसम में छिड़काव करने पर confidor का असर लगभग 15 से 20 दिनों तक रहता है bayer confidor को किसी भी कीटनाशक या किसी भी ग्रोथ प्रोडक्ट के साथ मिलाकर भी प्रयोग किया जा सकता है।
bayer confidor का किसी भी प्रकार से कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है confidor विशेष रूप से फसल के कल्लों और फूलों के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। और फूलों पर confidor का कोई साइड इफेक्ट नहीं आता है मतलब कि bayer confidor के प्रयोग से फूल भी नहीं मुरझाते हैं।
इमिडाक्लोप्रिड कीड़ों के तंत्रिका तंत्र में आवेगों के संचरण में हस्तक्षेप करके कार्य करता है। यह रिसेप्टर प्रोटीन पर अभिनय करने वाली कुछ तंत्रिका कोशिकाओं को उत्तेजित करके कार्य करता है। तंत्रिका तंत्र की शिथिलता के परिणामस्वरूप उपचारित कीड़े मर जाते हैं।
यह भी पढ़ें:- chess insecticide के प्रयोग और लाभ
bayer confidor को प्रयोग करते समय सावधानियां:-
किसान भाइयों bayer confidor ही नहीं अगर आप किसी भी प्रकार की कोई भी दवाई प्रयोग करते हैं या करने जा रहे हैं तो आपको नीचे दी हुई सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए।
bayer confidor को अपने शरीर की त्वचा से दूर रखना चाहिए और confidor को बच्चों से भी दूर रखना चाहिए आपको कभी भी खाली पेट bayer confidor का छिड़काव करने नहीं जाना चाहिए और हवा की विपरीत दिशा में bayer confidor को नहीं छिड़कना चाहिए नहीं तो शरीर पर ही दवाई गिरेगी और सबसे जरूरी बात हाथों में दस्ताने और मुंह में मास्क पहनकर ही दवाई छिड़कने जाना चाहिए और फसलों में bayer confidor के अच्छे प्रभाव के लिए सबसे अच्छे नैपसैक स्प्रे पम्प और फ्लैट फैन नोजल का ही प्रयोग करना चाहिए ताकि आपकी फसल में कोई भी पौधा या कोई भी क्षेत्र स्प्रे होने से न बच पाए और बाद में जो bayer confidor की खाली बोतल होती है उसे किसी और प्रयोग में नहीं लाना चाहिए और उसे घर पर भी नहीं लाना चाहिए।
confidor 250ml price
confidor 250ml price लगभग 800 रुपए है।
विशेष जानकारी:-
अगर आप कृषि से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी, कृषि खबरों की जानकारी और फसलों से संबंधित जरूरी जानकारी व्हाट्सएप पर पाना चाहते हैं तो स्क्रीन में नीचे सीधे तरफ व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके व्हाट्सएप मैसेज भेजें और मैसेज में अपना नाम भेजें।
इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें बात की कि bayer confidor का क्या काम है bayer confidor pesticide को किन किन फसलों में प्रयोग कर सकते हैं और bayer confidor की मात्रा या bayer confidor pesticide ka dose क्या रखना चाहिए और bayer confidor price यानी मूल्य क्या है और bayer confidor को कैसे खरीदें और bayer confidor 250ml. price आदि के बारे में।
तो किसान भाईयों कृषि से संबंधित सभी जानकारियां सबसे पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके subscribe करें और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर krishakjan को सब्सक्राइब करें। तथा आप हमें गूगल news पर भी फॉलो कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके सम्पर्क करें।