मित्रों मशरूम की खेती को लगभग अब हर एक व्यक्ति करना चाहता है क्या आप भी मशरुम की खेती करने की सोच रहे हैं तो अब आपको mushroom ki kheti करने से पहले थोड़ा सोचना होगा नहीं तो आप भारी नुकसान उठा सकते हैं क्या हैं वो चीजें जिन्हें आपको mushroom ki kheti करते समय करना बहुत जरूरी है और किन चीजों को आपको नहीं करना है यही सब आज इस Krishakjan के ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे तो इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ें और अपने मित्रों से भी शेयर करें.
मित्रों अगर आप एक किसान हैं या आप गार्डनर हैं और आप mushroom ki kheti करने की सोच रहे हैं और इससे ढेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह कोई घाटे का सौदा नहीं है लेकिन आप जानतें हैं कि लगभग सभी चीजों के फायदे और नुकसान होते हैं. और आप मशरूम की खेती करने के फायदे तो जानते हैं लेकिन नुकसान बहुत कम ही पता हैं तो आइए इन्हें जानते हैं.
प्रशिक्षण के बगैर मशरूम की खेती करना
आप सभी लोग जानते ही होंगे कि किसी भी चीज को बिना जाने परखे करना कितना नुकसान दायक हो सकता है और यही बात मशरूम की खेती पर भी लागू होती है तो आपको यह ध्यान में रखना है कि जब भी आप इसकी खेती करने जा रहें हों तो उससे पहले इसकी खेती से संबंधित अच्छी जगह से कुछ दिनों का प्रशिक्षण ज़रूर ले लें नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
पहली बार में अधिक जगह पर खेती करना
अगर आप पहली बार मशरूम की खेती करने जा रहे हैं तो आपको ध्यान में यह रखना है कि आप लाखों रूपए खर्च करके अधिक जगह पर खेती करने का ना सोचें इसकी बजाय जब आप पहली बार अच्छा उत्पादन ले चुके हों और ठीक ठाक मुनाफा कमा चुके हों तो अगले वर्ष से आप इसकी खेती का क्षेत्रफल बढ़ा सकते हैं और फिर आप अपने अनुसार इसका एरिया कम ज्यादा भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
मार्केट को न पहचानना
अधिकतर किसान मित्रों का मार्केट का सर्वे कमजोर होने की वजह से उन्हें हर एक चीज में नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि वो अच्छी फसल तैयार करने पर अधिक ध्यान देते रहते हैं, जो कि एक अच्छी बात है यही बात mushroom ki kheti पर भी लागू होती है लेकिन आपको यह ध्यान में भी रखना होगा कि बिना मार्केट की समझ के आप अपनी फसल को अच्छे दामों पर नहीं बेच सकते हैं.
इसके लिए आप मशरूम बोने से पहले अपने आस पास की कई बाजारों में जाकर भाव की जानकारी ले सकते हैं और जहां पर भी अच्छा दाम मिले वहीं पर अपनी mushroom को बेच सकते हैं या आप अच्छे दाम मिलने पर किसी थोक व्यापारी से भी संपर्क करके उसे भी अपनी फसल बेच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: देशी कपास और अमेरिकन कपास के बीच अंतर
यह भी पढ़ें
उम्मीद है आपको यह लेख पसन्द आया होगा ऐसे ही कई और लेख पढ़ने के लिए आप लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब कर सकते हैं और अपने सगे संबंधियों और मित्रों से भी इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं, धन्यवाद.
यह भी पढ़ें