youtube-chod-shuru-ki-mushroom-ki-kheti-kamai-crore

YouTube छोड़ शुरु की मशरूम की खेती। कमाएंगे करोड़ों रुपए

दोस्तों आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने अभी तक के जीवन में अपार सफलता पाई है लेकिन अब उन्होंने अपना पुराना काम छोड़कर मशरूम की खेती करना शुरु किया है। आइए इस खबर को पूरा जानते हैं।

दोस्तों एक बहुत बड़े Youtuber ने अब mashroom ki kheti करना शुरु कर दी है। आप सभी लोग Youtube जरूर ही चलाते होंगे लेकिन अगर आप tech related videos के शौकीन हैं या Tech Videos देखते हैं तो कभी न कभी आपने My Smart Support नामक youtube channel को जरूर ही देखा होगा शायद आप इस channel को subscribe भी किए हों।

My Smart Support के मालिक

My Smart Support यूट्यूब चैनल को Dharmendra Kumar नाम के एक व्यक्ति चलाते हैं Dharmendra Kumar एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं और वह काफी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति भी हैं धर्मेंद्र कुमार जी के यूट्यूब चैनल my smart support पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं जो उनको काफी पसंद करते हैं।

धर्मेंद्र कुमार जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक video डालकर इस खबर की जानकारी दी है उन्होंने उस video के title में लिखा कि youtube छोड़ शुरु की मशरूम की खेती।

हम यहां पर उनके द्वारा शुरु की गई मशरूम की खेती (mashroom ki kheti) के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे और यह भी जानेंगे कि उन्होंने मशरूम की खेती कब, कहां और क्यों शुरू की? तथा वो अब मशरूम की खेती से कितनी कमाई कर सकते हैं? तो आइए जानते हैं।

Dharmendra Kumar ji ने कब शुरु की मशरूम की खेती

धर्मेंद्र जी ने मशरूम की खेती कब शुरु की?, जैसा कि हमने पहले यह जाना है कि उन्होंने इसकी जानकारी अपने youtube channel के माध्यम से दी है तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मशरुम की खेती करना शुरु किया होगा।

Dharmendra Kumar ji ने कहां शुरु की मशरूम की खेती

Dharmendra Kumar ji के पास स्वयं की एक बहुत बड़ी जगह है यह जगह उनके घर के पास है उनके घर के पास में ही कुछ बहुत बड़े बड़े हॉल बने हैं। उसमें से एक में वो मशरुम की खेती कर रहे हैं और एक में वो मशरुम की पैकिंग कराते हैं ताकि उत्पादित मशरुम को बाजार तक भेजा जा सके।

आप में से अधिकतर लोगों को पता ही होगा लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि मशरुम की खेती खेत में नहीं की जाती है। अगर आप मशरुम की खेती करना चाहते हैं तो आप उससे सम्बन्धित यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Dharmendra Kumar ji ने क्यों शुरु की मशरूम की खेती

दोस्तों धर्मेंद्र जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाले गए वीडियो में यह जानकारी दी है कि वो अब अपने youtube channel से उतनी कमाई नहीं कर पा रहे हैं जितनी कि उनकी पहले होती थी इसलिए वह अपने लिए दूसरे बिजनेस के रुप में मशरुम की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं।

मशरुम की खेती से कमाई

आमतौर पर किसी भी चीज को करने से पहले लोगों का यही सवाल होता है कि उससे कमाई कितनी होगी तो कमाई की बात करें तो यह मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करती है कि आपके एरिया में डिमांड और सप्लाई किस प्रकार से चलती है तो धर्मेंद्र जी के केस में डिमांड काफी है लेकिन उनके यहां सप्लाई कमजोर है और जो सप्लाई है भी वो उनके यहां दिल्ली जैसे बड़े महानगरों से होती है। तो उनके यहां पर कमाई बहुत अच्छी होती है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद कुमार जी बिहार के एक छोटे से गांव में रहते हैं। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ सालों में वो मशरुम की खेती करके करोड़ों रुपए कमाने लगेंगे।

मशरुम की खेती कैसे करें

अगर आप भी मशरुम की खेती करना चाहते हैं तो krishakjan ने पहले से ही इस विषय पर एक लेख लिख रखा है आप उसको पढ़कर मशरुम की खेती करने में अपना पहला कदम रख देंगे। तो अगर आप मशरुम की खेती करना चाहते हैं तो कॉमेंट में अपना जवाब जरूर लिखें।

मशरुम की खेती कैसे करें। Mushroom ki kheti kaise karen

यह भी पढ़ें

मशरुम की खेती फ्री में कैसे सीखें

दोस्तों अगर आप भी मशरुम की खेती को फ्री में सीखना चाहते हैं तो आप हमें व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं मैसेज भेजने के लिए नीचे दी गई व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करें।

हम मशरुम की खेती की ट्रेनिंग नहीं देते हैं लेकिन कई विश्वविद्यालय और कई संस्थान समय समय पर मशरुम की खेती की फ्री में ट्रेनिंग कराते रहते हैं जैसे ही मशरुम की खेती की कोई ख़बर आयेगी तो आपको व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी।

देशी घी और बिनौला घी में अंतर। घी खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें

यह भी पढ़ें
Facebook पर जुड़ेंक्लिक करें
Instagram पर जुड़ेंक्लिक करें
Twitter पर जुड़ेंक्लिक करें
YouTube पर जुड़ेंक्लिक करें
मशरूम की खेती (Mushroom Farming)क्लिक करें

विशेष जानकारी

अगर आप कृषि से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी, कृषि खबरों की जानकारी और फसलों से संबंधित जरूरी जानकारी व्हाट्सएप पर पाना चाहते हैं तो स्क्रीन में नीचे सीधे तरफ व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके व्हाट्सएप मैसेज भेजें और मैसेज में अपना नाम भेजें।

मई में बोई जाने वाली फसलें। may me boi jane wali sabji

यह भी पढ़ें

इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें बात की कि एक बड़े Youtuber धर्मेंद्र कुमार जी ने अब मशरुम की खेती शुरू कर दी है उन्होंने इसकी खेती क्यों, कब और कहां शुरु की है? और उनकी कमाई कितनी है और आप फ्री में मशरुम की खेती कैसे शुरू कर सकते हैं?

तो किसान भाईयों कृषि से संबंधित सभी जानकारियां सबसे पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके subscribe करें और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर krishakjan को सब्सक्राइब करें। तथा आप हमें Google news पर भी फॉलो कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके सम्पर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो