दोस्तों किसान भाईयों नमस्कार इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि किसान भाईयों को 3 बोरी यूरिया के साथ लेनी होंगी 2 बोतल नैनो यूरिया। तो यह सही है या गलत?, फायदेमंद है या नुकसानदायक? आइए जानते हैं।
इफको द्वारा यूरिया खाद को भिन्न भिन्न जिलों में भेजा गया है कई गोदामों में तो खाद की खेप पहुंच भी चुकी है और इसके साथ ही यूरिया खाद की बिक्री शुरू हो चुकी है लेकिन इस बार कुछ अलग है। इस बार अधिक खाद मांगने वाले किसान भाईयों को बोरी वाली यूरिया के साथ नैनो यूरिया भी लेनी पड़ेगी।
नैनो यूरिया को बेचने का कारण:-
हिमांचल प्रदेश में जो खाद का संकट पैदा हुआ उसके बाद इफको ने यूरिया खाद भिन्न भिन्न जिलों में भेज दी। कई गोदामों में तो खाद पहुंचा दी गई है और यूरिया खाद की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बार कुछ अलग किए गया है अलग यह है कि जो भी किसान ज्यादा यूरिया चाहते हैं उनको बोरी वाली यूरिया के साथ नैनो यूरिया की बोतलें भी खरीदनी होंगी।
किन किसानों को लेनी ही होगी नैनो यूरिया:-
असल में बात यह है जो भी किसान भाई तीन से ज्यादा यूरिया खाद की बोरियां खरीदते हैं उनको दो बोतल नैनो यूरिया की दी जायेंगी जिससे पांच बोरी यूरिया खाद की भरपाई की जा सकेगी। लेकिन किसान भाई नैनो यूरिया को लेने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं लेकिन आदेश के अनुसार तीन से ज्यादा बोरी यूरिया खाद खरीदने वाले को नैनो यूरिया खरीदनी ही पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:- मार्च में बोई जाने वाली फसलें। march me boi jane wali fasle
किसान क्यों नहीं लेना चाहते नैनो यूरिया:-
इफको इस समय प्रदेश में नैनो यूरिया की बिक्री को बढ़ावा दे रहा है और किसान भाईयों को इसे खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। लेकिन नैनो यूरिया नया उत्पाद है इस कारण किसान भाई इसे खरीदने में कम रुचि दिखा रहे हैं। इफको ने इसे इस समय बोरी वाली यूरिया खाद के साथ बेचना शुरू कर दिया है और किसान भाईयों को यह लेना जरूरी भी कर दिया है। इसके साथ किसान भाईयों का यह भी कहना है कि जब वो बोरी वाली यूरिया को खेत में डालते हैं तो उन्हें आसानी मिलती है बजाए इसके कि जब वो नैनो यूरिया को खेत में स्प्रे करें। और किसानों का यह भी कहना है कि खेत में स्प्रे करना एक लम्बी प्रक्रिया है और खेत में स्प्रे पंप को लेकर घूमना बहुत मुश्किल काम भी होता है।
इफको अधिकारी ने यह कहा:-
इसी नैनो यूरिया के सन्दर्भ में इफको विक्रेता अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि आप नैनो यूरिया को किसी भी कीटनाशक या किसी भी अन्य दवा के साथ में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि नैनो यूरिया के प्रयोग से किसानों का समय भी बचेगा और बोरी वाली यूरिया से नैनो यूरिया के प्रयोग से लाभ ज्यादा मिलेगा। और यह जानकारी दी कि तीन यूरिया खाद की बोरियां खरीदने पर दो बोतल नैनो यूरिया की दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें:- मटर की खेती। Matar ki kheti। पूरी जानकारी
किसान भाईयों तो इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें जाना कि यूरिया खाद की बोरियों के साथ में नैनो यूरिया खरीदना कब अनिवार्य है?
तो किसान भाईयों कृषि से संबंधित सभी जानकारियां पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके subscribe करें और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर krishakjan को सब्सक्राइब करें।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके सम्पर्क करें।
Namo urea se labh