black thrips control। ब्लैक थ्रिप्स को नियंत्रण कैसे करें। black thrips।

black thrips control insecticide black thrips control in chilli black thrips control chemical thrips control in chilli thrips control thrips in hindi थ्रिप्स क्या है थ्रिप्स।

ब्लैक थ्रिप्स मतलब कि काले रंग के थ्रिप्स कीट जो कि हमारी फसलों पर आक्रमण करते हैं अधिकतर किसान भाईयों को इस ब्लैक थ्रिप्स के बारे में कम ही जानकारी होती है तो हम इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि ब्लैक थ्रिप्स को कैसे नियंत्रण करें तो आइए जानते हैं।

ब्लैक थ्रिप्स ने कुछ किसान भाईयों की फसलों में इतनी तबाही मचा रखी है कि उनका कन्ट्रोल करना या नियंत्रण करना मुश्किल हो गया है और शायद वो फसल पूर्णतया नष्ट हो चुकी है। ब्लैक थ्रिप्स इस समय कुछ जगह पर दिखते हैं और कुछ जगह पर नहीं दिखते हैं हो सकता है कि आपकी फसल पर न हों या आने वाले हों तो आपको ब्लैक थ्रिप्स के नियंत्रण का उपाय जरूर पढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- पूसा कृषि मेला 09 मार्च से शुरू। पूरी जानकारी।

ब्लैक थ्रिप्स का जीवन चक्र:-

किसान भाईयों अगर ब्लैक थ्रिप्स के जीवन चक्र की बात की जाए तो ब्लैक थ्रिप्स का जीवन चक्र बिल्कुल पीले रंग के थ्रिप्स के जीवन चक्र जैसा होता है। अब बात करते हैं कि ब्लैक थ्रिप्स कुछ जगह दिखता है और कुछ जगह नहीं दिखता है ऐसा क्यों होता है तो सबसे पहले यह जान लेते हैं कि ब्लैक थ्रिप्स कहां दिखाई देता है ब्लैक थ्रिप्स उन जगहों पर ज्यादा दिखाई पड़ते हैं जहां पर पानी की कमी होती है या कह सकते हैं जहां पर पानी का अकाल होता है। जैसा कि आंध्रप्रदेश में इस वर्ष ब्लैक थ्रिप्स का आक्रमण बहुत देखने को मिला है।

ब्लैक थ्रिप्स को नियंत्रित कैसे करें:-

ब्लैक थ्रिप्स को नियंत्रित कैसे करें यह जानने से पहले यह जान लें कि हमेशा कवरेज अच्छा होना चाहिए क्योंकि अधिकतर ऐसा होता है कि जब आप स्प्रे के द्वारा दवाई छिड़क रहे होते हैं तो ब्लैक थ्रिप्स कहीं कोने में छिप जाते हैं, क्योंकि अधिकतर दवाइयां कीड़ों के कांटेक्ट में आने के बाद ही उन्हें नष्ट कर पाती हैं इसलिए ब्लैक थ्रिप्स बच जाते हैं। ब्लैक थ्रिप्स ज्यादा तापमान में सर्वाइव करने वाला कीड़ा है तो यह तो जाहिर सी बात है कि यह मामूली कीड़ों में प्रयोग की जाने वाली दवाइयों से नष्ट नहीं होगा। अच्छा कवरेज देने से पहले आपको एक बात याद रखनी है कि आप जो भी अपनी फसलों में न्यूट्रीशन दे रहे हों जैसे कि (नाईट्रोजन और जिंक)।

यह भी पढ़ें:- पीएम किसान की 11वीं किस्त कब आएगी। पूरी जानकारी।

नाइट्रोजन के प्रयोग से पत्तियां नाजुक हो जाती हैं जो कि कीड़ों को बहुत पसंद आती हैं तो आपको नाइट्रोजन प्रयोग करते समय फॉस्फोरस और पोटाश का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए। और जिंक का भी प्रयोग भी आपको सोच समझकर करना चाहिए और आप कई टॉनिक का प्रयोग भी अपनी फसलों में करते हैं तो जब तक ब्लैक थ्रिप्स का कंट्रोल आपकी फसलों में नहीं हो जाता तब तक आपको इनके प्रयोग से बचना चाहिए। और आपको ऐसी चीजों का प्रयोग ज्यादा करना चाहिए जो कि आपकी फसल को पत्तियों को थोड़ा कड़ी रखती हैं मतलब कि मुलायम न रखती हों।

ब्लैक थ्रिप्स को नियंत्रण करने की दवाइयां:-

>> आप नीम ऑयल का इस्तेमाल पहले कर सकते हो ताकि ब्लैक थ्रिप्स आपके खेत में आक्रमण न करें।

>> मुख्य दवाइयों में आप हमला का इस्तेमाल कर सकते हो।

>> आप स्पाइनोसेट का इस्तेमाल कर सकते हो इसके। साथ में कांटेक्ट वाला इंसेक्टिसाइड लेना पड़ता है; जैसे क्लोरो या साइपरमेथरीन आदि।

>> डेलीगेट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

विशेष जानकारी:-

अगर आप कृषि से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी, कृषि खबरों की जानकारी और फसलों से संबंधित जरूरी जानकारी व्हाट्सएप पर पाना चाहते हैं तो स्क्रीन में नीचे सीधे तरफ व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके व्हाट्सएप मैसेज भेजें और मैसेज में अपना नाम भेजें।

यह भी पढ़ें:- मार्च में बोई जाने वाली फसलें। पूरी जानकारी।

किसान भाईयों तो इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें जाना कि black thrips control insecticide black thrips control in chilli black thrips control chemical thrips control in chilli thrips control thrips in hindi थ्रिप्स क्या है थ्रिप्स, आदि।

तो किसान भाईयों कृषि से संबंधित सभी जानकारियां सबसे पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके subscribe करें और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर krishakjan को सब्सक्राइब करें। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके सम्पर्क करें।


Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Open chat
1
हैलो
हैलो