Badhegi 13 crore kisano ki income

बढ़ेगी 13 करोड़ किसानों की आय। जानें Details

मित्रों देश में किसानों की हालत को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हमेशा से ही सपना रहा है कि किसानों की आय को बढ़ाते रहना चाहिए और कहीं हद तक उन्होंने ऐसा किया भी है इसी सपने को पूरा करने के लिए भारतीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह जी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह जी के साथ एक अहम बैठक की और इस बैठक में कुछ अहम निर्णय भी लिए गए जिन्हें हम आगे जानेंगे.

मित्रों आपको बता दें कि पैक्स यानि की प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियों को मजबूत बनाने के लिए मौजूदा थोक पेट्रोल/डीजल डीलरशिप लाइसेंसधारी पैक्स को रिटेल आउटलेट में बदलने का फैसला किया गया है और इस फैसले को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने मंजूरी भी दे दी है और इसके साथ ही सहकारी चीनी मिलों के सुद्रीकरण पर भी कई कदम उठाए गए हैं जिनमें सहकारी चीनी मिलों को प्रोत्साहन दिया जायेगा.

इथेनाल के खरीद पर प्राथमिकता

और इन सबके बावजूद इथेनाल के खरीद पर भी प्राथमिकता दी जाएगी और यह भी बात सामने आई है कि चीनी मिलों को इथेनाल खरीद के लिए अन्य निजी कंपनियों के अनुरूप ही प्राथमिकता दी जाएगी. और साथ में पैक्स यानि कि प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियों को मजबूत बनाने के लिए और भी कई कदम उठाए गए हैं पैक्स के लिए मॉडल बायलॉज बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: ये जुगाड़ बचा सकता है गेहूं में हजारों लाखों का नुकसान

कितने किसानों की बढ़ेगी आय

और इसके कारण ही देश के करीब एक लाख प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियां ग्रामीण आर्थिक विकास का आधार बन सकेंगी जिससे देश के करीब 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें: पीएम किसान की 15वीं किस्त की तारीख। PM kisan 15th installment date

भविष्य का लक्ष्य

मंत्रालय ने अगले पांच वर्षों में करीब 2 लाख बहुद्देशीय पैक्स और प्राथमिक डेयरी, मत्स्यपालन सहकारी समितियां बनाने का लक्ष्य रखा है. जिससे देश के किसान मित्रों की आय में वृद्धि होना तय बात मानी जा रही है.

किसान मित्रों उम्मीद है आपको, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी और ऐसी ही और भी जानकरियां सबसे पहले पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो