एग्री बिजनेस के लिए नाबार्ड दे रहा 01 करोड़ रुपए और 45 दिनों की फ्री ट्रेनिंग। krishakjan

दोस्तों, किसान भाईयों केंद्र प्रायोजित योजना के तहत कृषि और उससे संबंधित विषयों में ग्रेजुएटस को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान, हैदराबाद, नाबार्ड और छोटे किसान कृषि संघ के सहयोग से कृषि और कृषि व्यवसाय केंद्र (एसी और एबीसी) देश भर में संचालित किया जाता है।

कौन विद्यार्थी कर सकते हैं ट्रेनिंग:-

इन्हीं केंद्रों की ओर से विभिन्न agri business मॉड्यूल पर कौशल विकसित करने के लिए यह 45 दिनों का निःशुल्क कृषि-उद्यमिता (भोजन, आवास और यात्रा सहित) विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम है। कृषि और संबद्ध क्षेत्रों जैसे; वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, कृषि और जैव-प्रौद्योगिकी आदि के स्नातक इस पाठ्यक्रम के लिए पात्र हैं।

यह भी पढ़ें:- 05 ऐसे कृषि ऐप जो हर किसान भाई के पास होने चाहिए।

इस योजना में 01करोड़ तक का लोन:- 

इस Trening Programme के पूरा होने के बाद उम्मीदवार नाबार्ड के माध्यम से 20 लाख रुपये अकेले या एक करोड़ रुपये (5 सर्टिफाइड प्रशिक्षित संगठन आवेदकों के लिए) ऋण दिया जाता है। इसके साथ ही 36 से 44 प्रतिशत तक सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं। इस प्रशिक्षण में शामिल होने को इच्छुक उम्मीदवारों को सीवी / बायोडाटा के साथ प्रिंसिपल को कवरिंग लेटर के साथ मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल के माध्यम से आवेदन करना होगा।

इस योजना में सीटों की संख्या:-

31 जनवरी से 4 फरवरी 2022 तक “मुफ्त आवासीय Agri Business कौशल और उद्यमिता विकास कार्यक्रम के लिए आवेदन” विषय के साथ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मोबाइल कृषि विद्यालय एवं सेवाएं नोडल ट्रेनिंग संस्थान होंगे।

सीटों की संख्या 40 है। संपूर्ण चयन और प्रशिक्षण प्रक्रिया के दौरान कोविड दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। इससे पहले 84 आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है और संगठन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। प्रसिक्षण के दौरान शॉर्टलिस्ट आवेदकों को मोबाईल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सविसेस ट्रेनिंग सेंटर में सिक्योरिटी डिपाजिट के रूप में 3000 रुपये जमा करना होगा, जो कि रेसिडेंसियल ट्रेनिंग के बाद रिफंडेबल होगा।

किसान भाइयों ऐसे ही कृषि से संबंधित जानकारी पाने के लिए यूट्यूब और अन्य social media platforms पर फॉलो करें।


Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “एग्री बिजनेस के लिए नाबार्ड दे रहा 01 करोड़ रुपए और 45 दिनों की फ्री ट्रेनिंग। krishakjan”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Open chat
1
हैलो
हैलो