कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना की तिथि बढ़ाई गई। जल्दी अप्लाई करें। Krishakjan

किसान भाइयों जैसा कि आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसान भाईयों के लिए समय समय पर योजनाएं आती रहती हैं। इसी बीच आई एक योजना यंत्रों पर सब्सिडी पाएं योजना आई है।

और इस योजना में आवदेन करने के लिए कई किसान भाईयों का बैंक ड्राफ्ट नहीं बन पाया इसलिए कई किसान भाई आवदेन नहीं कर सके। इसी कारण से अब मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना का लाभ लेने की कृषि यंत्रों सब्सिडी पाएं योजना की तिथि बढ़ा दी है।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना की तिथि कब तक बढ़ी (krishi yantro par subsidy yojana ki tithi kab tak badhi):-

किसान भाईयों जैसा कि हमने पहले बताया कि बैंक ड्राफ्ट समय से न बन पाने के कारण मध्य प्रदेश सरकार ने योजना की तिथि बढ़ा दी है और इस कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना की तिथि 12 जनवरी 2022 कर दी गई है। तो अब जो भी किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो वो 12 जनवरी तक आवदेन कर सकते हैं।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना की लॉटरी कब निकलेगी:-

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना में आवदेन करने की तिथि बढ़ा दी गई है तो फिर जाहिर सी बात है कि हो सकता है कि अब लॉटरी निकालने की तिथि भी बढ़ा दी गई हो, जी हां अब लॉटरी निकालने की तिथि बढ़ाकर 13 जनवरी 2022 कर दी गई है।

सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए ड्रॉफ्ट कितने का लगेगा:-

किसान भाइयों जैसा कि हमने पहले बात की, कि किसान भाईयों का समय से ड्रॉफ्ट न बन पाने के कारण इस योजना में आवदेन की तिथि बढ़ा दी गई है तो अब हमें यह भी जानना चाहिए कि ड्रॉफ्ट कितने का लगेगा। तो किसान भाईयों आवेदक को बैंक से ड्रॉफ्ट ₹5000 का बनवाना होगा जो कि आवेदक के नाम पर ही बनेगा।

बैंक ड्राफ्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां:-

>> कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए योजना में आवदेन करते समय आवेदक को बैंक ड्राफ्ट की फोटोकॉपी (छायाप्रति) और नम्बर अपलोड करना पड़ेगा।

>> और यह भी ध्यान में रखना होगा कि बैंक ड्राफ्ट उसी के नाम से होना चाहिए जो कि इस कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहा हो। क्योंकि अगर किसी और के नाम से आवेदन किया गया होगा तो आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

किन कृषि यंत्रों पर मिलेगा सब्सिडी योजना का लाभ:-

किसान भाइयों आइए जानते हैं कि आप किन किन कृषि यंत्रों पर `कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना` का लाभ ले सकते हैं।

>> स्ट्रॉ रीपर:- सामान्य, अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति के कृषक वर्ग हेतु।

>> रिवर्सिबल प्लाऊ / मैकेनिकल हाइड्रोलिक:- अनूसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कृषक वर्ग हेतु।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कहां करे (krishi yantro par subsidy yojana ka labh lene ke liye avedan kaha kare):-

किसान भाइयों अब हमने यह तो जान लिया कि कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना में आवदेन के लिए तिथि क्या है?, लॉटरी की तिथि क्या है?, बैंक ड्रॉफ्ट कितने का लगेगा? और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें! और किन किन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना का लाभ मिलेगा?

तो अब हम यह भी जान लेते हैं कि कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कहां करें?

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसान भाई मधयप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/ पर आवेदन कर सकते हैं।

नोट:-

किसान भाईयों आप सभी लोगों को यह बात ध्यान में रखनी होगी कि जब आप आवेदन करेंगे तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आयेगा तो अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर वाला फोन अपने पास रखें।

किसान भाईयों अगर आप ऐसे और भी कृषि से संबंधित सभी जानकारियां सबसे पहले पाना चाहते हैं तो अभी बाएं साइड में लगी हुई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो