Urea ke upyog fayde nuksan price

ऐसे करें यूरिया खाद का उपयोग मिलेगा भारी लाभ। Urea Fertilizer Ke Upyog, Price & Formula

यूरिया खाद नाइट्रोजन का एक ठोस स्रोत है जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि भारत की मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की अधिक जरूरत होती है इसलिए नाइट्रोजन की जरूरत को मुख्य रूप से यूरिया से ही पूरा किया जाता है. क्योंकि यूरिया में 46 प्रतिशत नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है.

यूरिया खाद का उपयोग

यूरिया को जब हम खेतों में डालते हैं तो 100 किलोग्राम यूरिया खाद से खेतों को 46 किलोग्राम नाइट्रोजन की प्राप्ति होती है जिससे फसलें नाइट्रोजन की पूर्ति करती हैं. यूरिया को बुवाई के साथ ही खड़ी फसल में भी दिया जाता है.

फसल के कुल नाइट्रोजन के उपयोग का आधा हिस्सा फसल बोते समय देना चाहिए और बचे हुए आधे हिस्से को 2 बार में, 20 और 40 दिनों के अंतर से; फसल बोने के बाद देनी चाहिए.

यूरिया खाद के फायदे

यूरिया को फसल में देने से नाइट्रोजन की कमी को पूरा किया जाता है.

यूरिया खाद के नुकसान

यूरिया को जब जरूरत से ज्यादा उपयोग किया जाता है तो यह खेत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. जब यूरिया को पौधों की जड़ों के बिल्कुल पास ही दिया जाता है तो यह फसल को लाभ की बजाय नुकसान में पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें: जानें कैसा है New Holland 5620 TX Plus 2wd Tractor। Price, Features, On Road Price, Mileage, HP सहित Full Review

यूरिया का फार्मूला

अगर यूरिया के केमिकल फॉर्मूला या रासायनिक सूत्र की बात करें तो इसका फॉर्मूला है: CH4N2O.

यूरिया खाद रेट

अगर इस समय के यूरिया खाद रेट की बात करें तो वह ₹266.50 रूपये है.

मित्रों उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी. ऐसी ही कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो