जानें कैसा है New Holland 5620 TX Plus 2wd Tractor। Price, Features, On Road Price, Mileage, HP सहित Full Review

मित्रों, कृषि में उपयोग के लिए मार्केट में New Holland कंपनी ने एक ट्रैक्टर लॉन्च किया है जो कि 65HP की उच्च स्तरीय छमता के साथ बाजार में आया है इसके साथ ही इसके कई अन्य शानदार फीचर भी हैं.

कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर कम ईंधन की खपत भी करता है और इसके साथ ही इसमें 5 Hp तक पीटीओ शक्ति भी अधिक है और इसके साथ ही यह ट्रैक्टर को इस तरह भी बनाया गया है जिससे ड्राइवर की भी सुरक्षा अधिक हो सके.

इस ट्रैक्टर में ऐसी टेक्नोलॉजी भी है जिससे इसे ट्रैक भी किया जा सकता है. आइए, इसके अन्य फीचर्स भी जानते हैं.

New Holland 5620 TX Plus 2wd Engine

इस ट्रैक्टर में S8000 का इंजन मॉडल दिया गया है और इसमें 4 स्ट्रोक का डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन दिया गया है और इस ट्रैक्टर में 65 एचपी (48.47 किलोवॉट) की शक्ति का इंजन दिया है.

New Holland 5620 TX Plus 2wd Powerhouse

यह ट्रैक्टर डीजल सेवर और चालक सुरक्षा के साथ कई कार्य कर सकता है. यह ट्रैक्टर 2000 किलोग्राम के भार को खींच या उठा सकता है.

New Holland 5620 TX Plus 2wd Mileage

अलग अलग कृषि कार्यों के लिए इस ट्रैक्टर का माइलेज भिन्न भिन्न हो सकता है.

New Holland 5620 TX Plus 2wd Tyres

अगर इस ट्रैक्टर के पहियों की बात करें तो इसके अगले पहिए 7.50×16 इंच की माप के हैं वहीं पिछले पहियों की माप 16.9×30 इंच है. और यह 2 Wheel Drive ट्रैक्टर है.

New Holland 5620 TX Plus 2wd Dimensions

अब बात करते हैं कि इस ट्रैक्टर की डाइमेंशन क्या क्या हैं तो इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3515 mm, चौड़ाई 1965 mm और कुल ऊंचाई करीब 2375 mm है.

वहीं इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 495 mm है और इस ट्रैक्टर का कुल भार करीब 2355 किलोग्राम है.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए नए राजकुमार Powertrac 434 Plus का Price, Mileage, HP, Engine सहित Full Review

New Holland 5620 TX Plus 2wd Price या On Road Price

भिन्न भिन्न जगहों के हिसाब से इसका मूल्य अलग अलग हो सकता है जो 11 लाख रुपए से 14 लाख रुपए तक हो सकता है.

New Holland 5620 TX Plus 2wd Warranty

अगर इस ट्रैक्टर की वारंटी की बात करें तो इसकी कुल वारंटी 6000 घंटे की है या इसे वर्ष में मापे तो यह लगभग कुल 6 साल की वारंटी है.

यह भी पढ़ें: जानें कैसा है New Holland 3037 TX Smart Tractor। Price, HP, Engine, On Road Price, Mileage सहित Full Review

New Holland 5620 TX Plus 2wd Review

अगर आप एक भारी ट्रैक्टर लेना चाहते हैं और आपका कुल बजट करीब 15 लाख रुपए तक का है तो आप New Holland कंपनी के New Holland 5620 TX Plus 2wd ट्रैक्टर को ले सकते हैं. आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से ही कृषि मशीनरी खरीदें.

अगर आप ट्रैक्टर, मशीनरी और कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो