Rojgar ke naye avsar

अब नए क्षेत्रों में खुलेंगे रोजगार के अवसर; आप चूक न जाएं

मित्रों बेरोजगारी हमारे देश में काफी गंभीर समस्या है और इस समस्या का समाधान ढूंढा जाना बहुत ही जरुरी हो गया है इसी ओर हमनें भी कदम उठाया है और आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि किन कारणों से किन जगहों पर आपके लिए नए रोजगार के अवसर बन रहे हैं और आप इन अवसरों का फायदा सबसे पहले कैसे ले सकते हैं और एक अच्छा रोजगार कैसे पा सकते हैं?

Rojgar ke naye avsar

क्या हैं नए रोजगार के साधन

जैसा कि आप जानते कि इस समय ड्रोन को कई इंडस्ट्री में पसंद किया जा रहा है और रोबोटिक्स की वजह से कई ह्यूमन जॉब जा चुकी हैं लेकिन ड्रोन रोबोटिक्स एक तरफ जॉब छोड़ने पर मजबूर करता है लेकिन दूसरी तरफ नई वैकेंसी आ जाती हैं और इन नई वैकेंसी का फायदा आपको सबसे पहले हो सकता है आप इनमें कैसे पदों पर जॉब पा सकते हैं और आपको कैसे और कहां पर जॉब मिलेगा; इसकी जानकारी हम आपको आगे दे रहे हैं.

क्यों करें विश्वास

गरुड़ एयरोस्पेस को हमारे देश के लिए स्वदेशी ड्रोन बनाने के लिए एविएशन सेक्टर के रेग्युलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से ‘टाइप सर्टिफिकेशन’ और ‘आरपीटीओ’ (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन) के द्वारा मंजूरी दे दी गई है.

आपको बता दें कि यह ऐसे सर्टिफिकेट होते हैं जो कि बहुत ही ज्यादा जांच परख कर लेने बाद दिए जाते हैं अब किसानों के लिए ड्रोन काफी तेजी से तैयार किए जाएंगे और काफी संख्या में लोग इनको खरीदकर उपयोग भी करेंगे.

आपको बता दें कि भारत में जो किसान ड्रोन खेती के लिए तैयार किया गया है, उसको डीजीसीए से दोनों तरह के सर्टिफिकेशन मिल गये है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अगले पांच महीने के भीतर 5,000 ड्रोन बनाने की डिमांड भी आ चुकी है.

यह भी पढ़ें: फरवरी में बोई जाने वाली फसलें

आपको जॉब किन पदों पर मिलेंगे

अब इन सब चीजों को पढ़कर आप यह जान ही चुके हैं कि कृषि में एक नई मशीनरी आ गई है जो ड्रोन हैं अब जब नई मशीनरी आई है तो नए मौके भी आयेंगे आपको अब ड्रोन पायलट, ड्रोन मैकेनिक, ड्रोन इंजीनियर, ड्रोन सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ड्रोन डिस्ट्रीब्यूटर और ड्रोन एजुकेटर के तौर पर जॉब या बिजनेस करने के नए मौके मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत की पहली ड्रोन कांफ्रेंस का कानपुर विश्वविद्यालय में आयोजन

क्या जॉब के लिए अनुभव जरुरी है 

लेकिन बिना अनुभव के आपको जॉब कैसे मिल जायेगा? इसके लिए हम आपके लिए एक सॉल्यूशन लेकर आए हैं जो एक नेशनल लेवल ड्रोन कांफ्रेंस 3 दिवसीय प्रोग्राम है जिसमें रजिस्ट्रेशन करके आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ड्रोन के बेसिक्स सीख सकते हैं और इस कांफ्रेंस को अटेंड करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा जो कई संस्थाओं में मान्य होगा अगर आप इस नेशनल लेवल ड्रोन कांफ्रेंस प्रोग्राम (सीमित सीटें उपलब्ध) को ज्वाइन करना चाहते हैं या इस ड्रोन कांफ्रेंस प्रोग्राम के बारे में कोई भी जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे दी गई व्हाट्सएप (Whatsapp) बटन पर क्लिक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Best 5 Home Decor Lights in 2023

यह भी पढ़ें: जैविक खेती किसे कहते हैं और पोर्टल

मित्रों उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी और ऐसी ही नई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो