Best 5 Home Decor Lights in 2023

Best 5 Home Decor Lights in 2024

दोस्तों क्या आप भी मेरी ही तरह Home Decor Lights ढूंढ रहे हैं तो आपको अब चिन्ता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि मैं आपके लिए Best 5 Home Decor Lights लेकर आया हूं जिनको कि हमनें सैकड़ों लाइट्स में से चुना है तो आइए जानते हैं.

Decorative String Light

यह लेक्सटन की ओर से आने वाली करीब 40 फीट लंबी डेकोरेटिव स्ट्रिंग लाइट है यह indoor और outdoor दोनों के लिए ही बेहतरीन लाइट है यह एक प्लास्टिक लाइट है करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी है अगर आप string light चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है.

Hanging Light Diamond Cluster

यह Homesake की ओर से आने वाली हैंगिंग लाइट है अगर आप एक सीलिंग लाइट खोज रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है इसको आप बालकनी, लिविंग रूम सहित अपनी पसंद की किसी भी जगह लगा सकते हैं और इस लाइट को करीब 5.5 हजार लोगों ने 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी है.

Star Projector Night Light

यह एक प्रोजेक्टर से चलने वाली स्टार नाइट लाइट है यह Bailongju के द्वारा लाई गई लाइट है और इसे यूएसबी केबल से ऑपरेट किया जा सकता है इसे आप बेडरूम, कार आदि कहीं पर भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं इसे करीब 7 हजार से ज्यादा लोगों ने 5 में से 3.5 की रेटिंग दी है अगर आप वायरलेस लाइट चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है.

Stars LED Light

यह Desidiya की ओर से आने वाली 12 Stars LED light है इसे Curtain स्ट्रिंग लाइट और विंडो स्ट्रिंग लाइट भी कहते हैं इसे आप क्रिसमस, वेडिंग, पार्टी, होम, लॉन आदि कहीं पर भी यूज कर सकते हैं और यह देखने में बहुत अच्छी लगती हैं इसे करीब 7.2 हजार से अधिक लोगों ने 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी है.

Bubble Ball String Light

यह Pesca की ओर से आने वाली 25 led crystal बबल बाल फेयरी लाइट है इसे आप दिवाली, क्रिसमस सहित ऐसे ही घर के डेकोरेशन के लिए भी यूज कर सकते हैं इसे करीब 15 सौ लोगों ने 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी है यह करीब 4 मीटर लंबी लाइट है और यह देखने में भी काफ़ी अच्छी लगती है.

मित्रों उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी; ऐसी ही और भी जानकरियां पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें.

यह भी पढ़ें: रॉक फॉस्फेट का गार्डेनिंग में उपयोग

यह भी पढ़ें: गार्डेन में किस महीने क्या बोएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो