Nai Roshni Yojana

महिलाओं के लिए नई रोशनी योजना। Nai Roshni Yojana के उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं

भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने उत्थान के लिए नई रोशनी योजना (Nai Roshni Yojana) वर्ष 2022 में शुरू की है.

             इस योजना के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदायों को भिन्न भिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा नेतृत्व विकास के लिए ज्ञान, उपकरण और तकनीक प्रदान की जाएगी. यह योजना महिलाओं को मजबूत बनाएगी, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाएगी और उन्हें नेतृत्व की भूमिकाओं को अपनाने में मदद करेगी इतना ही नहीं यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देती है.

Nai Roshni Yojana

नई रोशनी योजना का उद्देश्य

नई रोशनी योजना (2022) का मुख्य रूप से उद्देश्य अलसंख्यक महिलाओं को सभी स्तरों पर सरकारी प्रणालियों, बैंकों और अन्य संस्थानों के साथ बातचीत करने का ज्ञान, उपकरण और तकनीकी प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है और उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न कराना है. 

इस योजना की मदद से महिलाओं को विभिन्न प्रकार का नेतृत्व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा; ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें यह योजना अल्पसंख्यक महिलाओं के जीवनस्तर में सुधार लाने वाली है इस योजना के लागू होने से महिलाएं आर्थिक तौर पर सशक्त और समाज की विश्वासी बन जाएंगी.

नई रोशनी योजना के लाभ और विशेषताएं

नई रोशनी योजना (2022) के कई लाभ और विशेषताएं हैं जो कि आगे दी गई हैं.

  • अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित महिलाओं के उत्थान के लिए भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के द्वारा नई रोशनी योजना को 2022 में शुरू किया गया है.
  • इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार के नेतृत्व विकास प्रशिक्षण माड्यूल विकसित किए जायेंगे जिनमें जीवन कौशल, स्वास्थ्य और स्वच्छता, डिजिटल इंडिया और आर्थिक सशक्तिकरण आदि भी शामिल हैं.
  • इस योजना के तहत प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
  • रोशनी योजना की शुरूआत से अब तक लगभग 3.37 लाख महिलाएं लाभ पा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: टमाटर की खेती। Tamatar ki kheti की पूरी जानकारी

नई रोशनी योजना के प्रशिक्षण का आयोजन

  • इस नई रोशनी योजना के तहत मुख्य रूप से दो तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • वे महिलाएं जो विकास प्रशिक्षण से गुजरेंगी, वे महिलाएं योजना के उद्देश्य को पाने के लिए उसी दिशा में कार्य करेंगी.
  • महिला स्वतंत्र हो जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए गैर आवासीय प्रशिक्षण के तहत संगठन को एक वर्ष की अवधि के लिए वित्त पोषण और सहायता देना आवश्यक है.
  • वित्त पोषण और सहायता सेवाओं के लिए लगे सूत्रधारों को निर्धारित समय के अंदर गाँव या शहरी क्षेत्रों का दौरा करना और अपने कामों को पूरा करना जरुरी है.

नई रोशनी योजना के तहत पात्र महिला प्रशिक्षु

  • कोई वार्षिक आय की सीमा नहीं होगी.
  • जिन महिलाओं की पारिवारिक आय 2.5 लाख या उससे कम है उन्हें वरीयता दी जाएगी.
  • महिलाओं की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: फूलगोभी में ब्लांचिग क्यों जरुरी है। Foolgobhi Me Blanching

यह भी पढ़ें: पपीता की खेती कैसे करें। पूरी जानकारी

नई रोशनी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाते का विवरण (अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, आदि)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं अथवा 12वीं की मार्कशीट

किसान मित्रों हमें उम्मीद है; कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही कृषि से संबंधित सभी जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और अपने परिवार की अन्य महिलाओं के साथ भी इस लेख को साझा करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो