किसानों को क्यों करना चाहिए बिज़नेस

सभी किसानों को एग्री बिज़नेस क्यों करना चाहिए इससे क्या वाकई में किसानों को फायदा होता है और अगर कोई किसान बिज़नेस करने को तैयार हो जाता है तो कौन सा बिज़नेस उसके लिए अच्छा रहेगा आइए जानते हैं.

किसानों की समस्याएं

फसल बोने के लिए पैसों की जरूरत होती है जिसके लिए आप अपने पास से पैसा लगा देते हैं लेकिन फसल, बुवाई करने के कम से कम 60 से 90 दिन बाद ही उपज देगी उसके बाद ही आप अपनी फसल बेच कर पैसा कमा सकेंगे लेकिन उसके बीच में क्या?

फसल बोने के बाद उसमें सिंचाई, खाद, कीटनाशक, रोगनाशक, खरपतवारनाशी के लिए पैसों की जरूरत होती है उसके लिए कई किसानों के पास पर्याप्त पैसा नहीं होता है उस स्थिति में या तो आप उधार लेते हैं या फिर आप लेते हैं कर्ज.

जो आपको बाद में काफी महंगा पड़ता है और आप जब फसल कटाई करते हैं तो आपको तुरंत ही बेचनी पड़ती है क्योंकि आपको किसी और के पैसे वापस करने हैं या अपना कर्ज चुकाना है आपको अपनी फसल बेचनी ही पड़ती है चाहें आपको अच्छा भाव मिले या नहीं.

और जब फसल बो दी जाती है तो कटाई तक इतना काम नहीं होता है कि आपका पूरा समय खेती में ही लग जाए बजाय आपके पास सैकड़ों एकड़ जमीन हो. तो फिर आप कहीं पर काम की तलाश करते हैं और चाहें आपको कम पैसे का ही कम मिले आप करते हैं क्योंकि आपकी मजबूरी है.

बिजनेस करने के लाभ

अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपको सबसे पहली बात कहीं और पर काम नहीं खोजना पड़ता है 

उसके बाद आपके पास पैसों का आवागमन बना रहता है जिसके कारण आपको किसी से कर्ज या उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ती है 

और आपके पास पैसे कमाने के एक से ज्यादा साधन हो जाते हैं अगर इस परिस्थिति में आपकी फसल किसी भी कारण से खराब हो जाती है तो भी आपकी जेब पर बहुत बुरा असर नहीं पड़ेगा.

एग्री बिजनेस ही क्यों

अब बात आती है कि आप एग्री बिजनेस ही क्यों शुरू करें और कोई बिजनेस क्यों नहीं.

तो सबसे पहली बात कि एग्रीकल्चर प्रॉडक्ट्स की मांग हमेशा बनी रहती है और जहां मांग है वहां आपका बनाया प्रॉडक्ट बिक ही जायेगा.

आप एग्री बिजनेस में छोटे से शुरू कर सकते हैं या बड़े से भी! आप अपनी शुरूआती छमता के अनुसार व्यवसाय को चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बेस्ट 5 फार्मिंग बिजनेस आइडिया। BEST FARMING BUSINESS IN INDIA

निष्कर्ष

आपको खेती किसानी के साथ व्यापार, बिजनेस, धंधा ज़रूर शुरू करना चाहिए ताकि आप अच्छा पैसा कमा सकें और आपकी आमदनी के कई स्रोत हों.

आप agribusiness की ग्रुप में जुड़ सकते हैं जिसमें आपको ऐसे ऐसे बिजनेस के बारे में बताया जाएगा जो अभी इंडिया कोई कर ही नहीं रहा है या बहुत कम लोग ही कर रहे हैं साथ ही उसमें आप सीधे हमसे बात भी कर सकेंगे तो अभी ग्रुप ज्वाइन करें.

यह भी पढ़ें: गेहूं से करें ये बिजनेस; कमाई लाखों में। Businesses from Wheat

यह भी पढ़ें: रामबूटान की खेती से कमाएं 40 लाख रुपए। Rambutan Ki Kheti

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और खेती से जुड़ी जानकारियों के लिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.


Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Open chat
1
हैलो
हैलो