ग्लाइसेल खरपतवरनाशी के उपयोग, कीमत, लाभ। Glycel Hearbicide Uses, Price, Benefits

ग्लाइसेल खरपतवारनाशी Sumitomo नाम की कंपनी द्वारा लाया गया खरपतवारनाशी है जिसको लगभग सभी तरह के खरपतवारों को नष्ट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है जिसमें वार्षिक, बहुवर्षीय, घास वाले और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार भी शामिल हैं Glycel एक ऐसा खरपतवारनाशी है जिसको उपयोग करने के कुछ ही घंटों में यह अपना कार्य दिखाने लगता है और सकारात्मक परिणाम देने लगता है.

Glycel Technical Content (टेक्निकल कंटेंट)

अगर इसके टेक्निकल कंटेंट की बात करें तो इसमें Glyphosate 41% SL पाया जाता है जो कि सिस्टेमेटिक तरीके से कार्य करता है.

Glycel काम कैसे करता है

इस खरपतवारनाशी को छिड़काव द्वारा डाला जाता है जो पत्तियों के जरिये खरपतवारों में प्रवेश करता है और तनों से होते हुए जड़ों सहित पूरे पौधे में फ़ैल जाता है इसके प्रयोग के कारण खरपतवार विकास नहीं कर पाता है और मर जाता है.

Glycel Herbicide Uses in Hindi (उपयोग)

इस खरपतवारनाशी को चाय की फसल के अलावा ऐसी जगह पर उपयोग में लाया जाता है जो जगह खाली पड़ी होती है मतलब जहाँ पर कोई भी फसल नहीं बोई गई होती है अगर खाली पड़ी जगह पर खरपतवार उगे हुए हैं तो वहां पर इस खरपतवारनाशी को उपयोग में लाया जाता है.

Glycel Herbicide Dosage Per Litre (डोज)

इस खरपतवारनाशी को उपयोग करने के लिए 1 लीटर पानी में 10 से 15 मिली लीटर इस खरपतवारनाशी को मिला लेना होता है उसके बाद जरुरत के हिसाब से इसकी मात्रा और पानी की मात्रा बढ़ाते या घटाते जाते हैं.

Glycel Herbicide के लाभ

इस खरपतवारनाशी को उपयोग करने के बाद आपका खेत लगभग पूरी तरह से खरपतवार मुक्त हो जाता है इसको आप चाय की फसल में उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही इसको सिंचाई की नालियों और खाली जगह आदि से खरपतवारों को हटाने के लिए उपयोग में ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PENDIMETHALIN 30 EC USE IN HINDI। इस शाकनाशी से खरपतवार होंगे खल्लास

हमसे सीधे जुड़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और खेती से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को सबसे पहले देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो