डीएपी खाद को लगभग सभी किसान अधिक मात्रा में उपयोग करते हैं क्योंकि इसमें फास्फोरस, नाइट्रोजन दोनों ही पाए जाते हैं.
डीएपी खाद के मुख्य तत्व
डीएपी खाद में मुख्य रूप से नाइट्रोजन और फास्फोरस पाए जाते हैं जिसमें 18 प्रतिशत नाइट्रोजन और 46 प्रतिशत फॉस्फोरस पाई जाती है.
तत्व | प्रतिशत मात्रा |
नाइट्रोजन | 18 % |
फॉस्फोरस | 46% |
पोटाश | 00 |
डीएपी खाद के उपयोग और लाभ
नाइट्रोजन और फास्फोरस की कमी को पूरा करने के लिए डीएपी खाद को उपयोग में लाया जाता है. जिसमें पौधों की वृद्धि के समय इस खाद को उपयोग में लाते हैं.
इस खाद को उपयोग में लाने से जड़ों का विकास होता है इसके साथ ही तनों की वृद्धि भी होती है. यह नए पौधों में ऊतकों के विकास और पौधों में प्रोटीन संश्लेषण के कार्य को करने में भी मदद करता है.
यह भी पढ़ें: ऐसे करें यूरिया खाद का उपयोग मिलेगा भारी लाभ। Urea Fertilizer Ke Upyog, Price & Formula
डीएपी खाद को कैसे उपयोग करें
डीएपी को उपयोग में लाने के लिए कुछ बाहरी कारकों को भी ध्यान में रखना चाहिए जिसमें जगह, फसल चक्र, आदि मुख्य हैं.
डीएपी को फसल बोने के पहले और फसल बोते समय भी दिया जाता है. लेकिन खड़ी फसल में डीएपी को उपयोग में नहीं लाना चाहिए.
डीएपी को मिट्टी के अनुसार ही देना चाहिए और इसे बीजों के पास में ही दिया जाता है क्योंकि डीएपी मिट्टी में घुल जाता है जिससे फसलों के शुरुआती विकास में बेहतर अवशोषण में मदद मिलती है.
डीएपी प्राइस (DAP Price)
अगर डीएपी खाद के मूल्य की बात करें तो इसका वर्तमान मूल्य करीब 1350 रुपए प्रति 50 किलोग्राम है.
DAP Full Form in Agriculture: Diammonium Phosphate
DAP Full Form in Agriculture in Hindi: डाई अमोनियम फॉस्फेट
सारांश
अगर आप अपनी खेत में फॉस्फोरस और नाइट्रोजन की कमी को पूरा करना चाहते हैं तो डीएपी खाद आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.
अगर आप कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe करें.