चेस इंसेक्टिसाइड के प्रयोग और लाभ। Chess insecticide ke prayog aur labh।

चेस इंसेक्टिसाइट क्या है। Chess insecticide kya hai। चेस इंसेक्टिसाइट कैसे काम करता है। Chess insecticide kaise kaam karta hai। चेस इंसेक्टिसाइट के लाभ। Chess insecticide ke labh।

किसान भाईयों बाजार में इस समय दो प्रकार के इंसेक्टीसाइड अथवा कीटनाशक आते हैं। एक प्रकार के कीटनाशक वो होते हैं जो सभी प्रकार के कीड़ों को नष्ट करने का काम करते हैं पर जो उनका असर होता है। वो बहुत कम होता है। और वहीं दूसरे प्रकार के कीटनाशक ऐसे होते हैं जो किन्हीं विशेष प्रकार के कीड़ों को नष्ट करने में किसान भाईयों की मदद करते हैं तो जाहिर सी बात है कि उनका कीड़ों पर प्रभाव भी अधिक होता है।

तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक ऐसे ही कीटनाशक (insecticide) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसका नाम है चेस इंसेक्टिसाइट (chess  insecticide)।

Chess insecticide के बारे में इस पोस्ट में हम सारी जानकारी प्रदान करेंगे तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आपको चेस इंसेक्टिसाइट के बारे में सारी बातें मालूम हो सकें।

यह भी पढ़ें:- प्याज में थ्रिप्स, झुलसा, पीलापन का नियंत्रण कैसे करें।

किसान भाइयों सीजेंटा कम्पनी द्वारा चेस इंसेक्टिसाइट बेचा जाता है। चेस इंसेक्टिसाइट में pymetrozine 50% WG formulation आता है। WG से तात्पर्य वाटर डिस्पर्सिव ग्रेनुअल है आसान भाषा में कहें तो यह आपको दानेदार रुप में बाजार में मिलता है। चेस इंसेक्टिसाइट में जो फॉर्मूला आता है उस फॉर्मूले के साथ आपको अन्य कंपनीज के प्रोडक्ट भी बाजार में मिल जाएंगे जैसे कि इफको का सुरूगा के नाम से आता है। व धनुका का एप्लाई के नाम से आता है।

Chess insecticide के मोड ऑफ एक्शन:-

किसान भाईयों यह insecticide pymetrozine सिस्टेमिक वाला इंसेक्टिसाइड है। जो कि फसल के अंदर प्रवेश करके कीड़ों की रोकथाम करता है। यह पत्तियों के ऊपर से नीचे जाने की भी क्षमता रखता है। यह कीड़ों के नर्वस सिस्टम पर आक्रमण करता है यह कीड़ों को पैरालाइज कर देता है और यह खतरनाक कीड़ों को भूख से मार देता है। और इस प्रकार से चेस इंसेक्टिसाइट के प्रयोग से बहुत ही आसानी से कीड़े मर जाते हैं चेस इंसेक्टिसाइट पौधे में ऊपर की तरफ भी जा सकता है और नीचे की तरफ भी जा सकता है यह इसकी एक अनोखी खासियत मानी जाती है और यही खासियत इसे कीड़ों के लिए खतरनाक बनाती है। अगर चेस इंसेक्टिसाइट को फसल में डालने के 45 से 60 मिनट के बाद अगर बारिश भी हो जाए तो भी इसके 100 प्रतिशत परिणाम देखने को मिलते हैं।

यानी कि इसका रैनपासनेस 45 मिनट से 60 मिनट का है। और यह लगभग 14 दिनों तक आपकी फसल में सुरक्षा प्रदान करता है।

Chess insecticide से प्राभावित कीड़े:-

चेस इंसेक्टिसाइट सबसे ज्यादा हापर्स के ऊपर असरदार होता है जो कि धान्य की फसलों में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। चेस इंसेक्टिसाइट एपिड्स के ऊपर भी असरदार होता है और यह व्हाइट फ्लाई यानि कि सफेद मक्खी के ऊपर भी बहुत अच्छी तरह से काम करता है जैसा कि आप जानते हैं कि व्हाइट फ्लाई (सफेद मक्खी) और हापर्स को नियंत्रण कर पाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन चेस इंसेक्टिसाइट बहुत ही आसानी से इन्हें नियंत्रित करता है और खत्म कर देता है।

Chess insecticide का स्टेज और कॉम्बिनेशन:-

चेस इंसेक्टिसाइट को आप अपनी फसल में फसल की किसी भी अवस्था में बिना कोई दिक्कत के प्रयोग कर सकते हैं। चाहें आपकी फसल की वेजेटेटिव ग्रोथ स्टेज हो, फ्लावरिंग स्टेज हो, साइज ग्रोथ स्टेज हो अथवा मैच्योरिटी की स्टेज हो। इन सभी अवस्थाओं में आप चेस इंसेक्टिसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉम्बिनेशन के लिए आपको मिलाकर देखना होगा।

अगर आपके द्वारा बनाया गया मिश्रण दूध की तरह फट जाता है तो आप उसे प्रयोग करने से कोई फायदा नहीं होगा लेकिन अगर आपके द्वारा तैयार किया गया मिश्रण दूध की तरह नहीं फटता है तो आप उसे अपनी फसल में बेझिझक प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन शुरुआत में जब आप मिश्रण बनाकर चेक करें तो उस मिश्रण को थोड़ी मात्रा में बनाएं ताकि ज्यादा मिश्रण बर्बाद न हो।

Chess insecticide के प्रभाव:-

किसान भाइयों अगर आप चेस इंसेक्टिसाइट को कीड़ों के आक्रमण से पहले इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपकी फसल में 80 प्रतिशत तक प्रभावी होता है। और अगर वहीं आप कीड़ों के आक्रमण होने के बाद इसका प्रयोग करते हैं तो यह आपकी फसल में 70 प्रतिशत तक प्रभावी होता है। किसान भाईयों chess insecticide को आप किसी भी प्रकार की फसल में प्रयोग कर सकते हैं यही इसको और खास बनाती है। चाहे वह सब्जी वर्गीय फसल हो या फल वर्गीय फसल हो या धान्य वर्गीय फसल हो।

यह भी पढ़ें:- ऐसे 05 कृषि ऐप जो हर किसान भाईयों के पास होने चाहिए।

Chess insecticide का डोज और कीमत:-

किसान भाइयों चेस इंसेक्टिसाइट की 200 ग्राम मात्रा को आप 200 लीटर पानी में प्रयोग कर सकते हैं। और अगर आप 20 लीटर पानी के साथ छिड़काव करना चाहते हैं तो आप chess insecticide की मात्रा 20 ग्राम ले सकते हैं। अगर चेस इंसेक्टिसाइट की कीमत की बात की जाए तो चेस इंसेक्टिसाइट के 200 ग्राम पैकेट की कीमत लगभग 1750 रूपए होती है समय के हिसाब से कीमत घटती या बढ़ती रहती है।

Chess insecticide की मुख्य खास बातें:-

किसान भाइयों जब आप अपनी फसल में चेस इंसेक्टिसाइट का प्रयोग करते हैं और उसके बाद अगर कीड़ा आपकी फसल में आक्रमण करता है तो लगभग 15 मिनट बाद यह इंसेक्टिसाइड अपना असर दिखाना शुरू कर देता है और कीड़ा जिस भी चीज से रस चूस रहा होता है तो लगभग 01 घण्टे बाद यह insecticide उसके रस चूसने वाले अंग को पैरालाइज कर देता है यानि कि उस अंग को बेकार कर देता है जिसके कारण उसके बाद वह कीड़ा कभी अपने लिए भोजन नहीं कर पाता है और अंत में भूख के कारण वह कीड़ा मर जाता है। और चेस इंसेक्टिसाइट पर्यावरण को भी ज्यादा हानि नहीं पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें:- फरवरी महीने में बोई जाने वाली सब्जियां।

किसान भाईयों कृषि से संबंधित सभी जानकारियां पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके subscribe करें और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर krishakjan को सब्सक्राइब करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो