अगर आप गेहूं की फसल करते हैं और आप अपनी फसल को बदलना नहीं चाहते हैं जिसके कई कारण हो सकते हैं तो आप अब टेंशन न लें क्योंकि आगे हम आपको गेहूं से किये जाने वाले लगभग 5 बिज़नेस के बारे में बताएँगे जिससे आप लाखों रूपये कमा सकते हैं और अगर आप चाहें तो करोड़ों भी कमा सकते हैं तो आइये जानते हैं उन सभी बिज़नेस को…
Juice Business
सबसे पहले आता है जूस का बिज़नेस आप कहेंगे कि कई तरह के जूस देखे हैं, पिए हैं लेकिन गेहूं का जूस कौन पीता है? लेकिन ऐसा नहीं है कई लोग इसका जूस पीते हैं इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शहर में एक जगह की जरुरत होगी जहाँ पर आप इसका जूस बेचेंगे इसका जूस तैयार करने के लिए इसको पोर्ट्रे में बोया जाता है.
जिसमें किसी भी तरह के रसायन का उपयोग नहीं किया जाता है केवल जैविक खादों को उपयोग किया जाता है और जब पौधा हल्का हरे रंग का हो उसकी ऊंचाई करीब 10 से 15 सेमी की हो तो उसे काटकर जूस बना दिया जाता है.
लोग इसका जूस इसलिये पीना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें Nutrition की मात्रा अधिक होती है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की भी जरुरत नहीं होगी और इस बिज़नेस के साथ एक अच्छी बात यह है कि अभी इसको पूरे देश में बस गिने चुने लोग ही कर रहें हैं तो आप इस चीज का भी फायदा उठा सकते हैं.
Sprout Wheat Flour
आपने सायद ही ये सुना हो कि लोग स्प्राउट गेहूं का आटा खाना पसंद करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सही है क्योंकि स्प्राउट गेहूं के आटे में सादे गेहूं काटे से कई गुना शक्ति होती है जहाँ पर सादा गेहूं का आटा 40 से 50 रूपये किलो बिकता है वहीँ पर स्प्राउट गेहूं का आटा करीब 150 से 200 रूपये किलो बिकता है.
अब यह जानते हैं कि यह कैसे तैयार किया जाता है इसको तैयार करने के लिए गेहूं को नमी में रखा जाता है और उसे जमने दिया जाता है जब उसका बीज जमना शुरू हो जाता है तो उसे सुखाया जाता है और उसको पीस कर आटा तैयार किया जाता है उसके बाद पैकिंग करके बाज़ार भेज दिया जाता है.
Bakery Products
गेहूं को बेकरी के कई प्रोडक्ट्स तैयार करने में भी उपयोग किया जाता है जैसे ब्रेड, रोल, पेस्ट्री, केक, बिस्किट आदि तैयार करने के लिए गेहूं से बने बेकरी प्रोडक्ट का मार्किट में भाव काफी अच्छा मिलता है क्योंकि इसको अन्य की तुलना में अधिक फायदेमंद माना जाता है.
Pasta & Noodles Manufacturing
इन चीजों की मांग बहुत रहती है क्योंकि अब अधिकतर लोग सुबह नाश्ते में यह खाना आधी पसंद करते हैं खासकर बच्चे. तो बाज़ार में मिलने वाले ऐसे प्रोडक्ट मैदे से बनते हैं जिनका हमारे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
इसलिए आजकल मां बाप ये सोचते हैं कि क्यों न गेहूं से बने प्रोडक्ट को बच्चो को दिया जाए जो थोड़ा हेल्दी भी होते हैं. गेहूं से बने प्रोडक्ट के दाम अधिक मिलते हैं तो आप गेहूं से ऐसे प्रोडक्ट बनाकर भी अधिक पैसा कमा सकते हैं.
Animal Feed
गेहूं से जानवरों के लिए कई तरह का फीड तैयार किया जाता है जिसमें सबसे पहले गिना जाता है गेहूं से निकला भूसा, भूसे के अलावा गेहूं से निकले छिलके से भी जानवरों का दाना तैयार किया जाता है और साबुत गेहूं से भी दाना तैयार किया जाता है जिसका बाज़ार में भाव अच्छा मिलता है आप छोटे स्तर से शुरुआत कर सकते हैं या बैंक आदि से लोन कराकर भी इस तरह के बड़े बिज़नेस को कर सकते हैं.
निष्कर्ष
इन बिज़नेस के अलावा भी गेहूं से कई तरह के बिज़नेस किये जा सकते है अगर आप कमेंट करेंगे तो हम और भी करीब 10 से 15 बिज़नेस आईडिया आपके लिए लाएंगे.
इन बिज़नेस को करने के लिए आप बैंक से लोन आदि भी पा सकते हैं और अगर आप AgriBusiness कम्युनिटी में जुड़ना चाहें तो भी जुड़ सकते हैं जहाँ हम ऐसे – ऐसे एग्री बिज़नस की बात करते हैं जो भारत में कोई न कर रहा हो और अगर कर भी रहें हों तो बहुत ही कम लोग कर रहे हों.
यह भी पढ़ें: रामबूटान की खेती से कमाएं 40 लाख रुपए। RAMBUTAN KI KHETI
यह भी पढ़ें: Poultry Farming: Full Business Plan
कम्युनिटी में जुड़ने के लिए सीधे व्हाट्सएप पर जुड़ें और खेती से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.