banana-fiber-business-ideas

केला के तने से कमाएं करोड़ों रुपए। Banana Fiber Business Ideas

केला बेचकर तो कई लोग हजारों लाखों रुपए कमा रहे हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि केला के बचे हुए तने (Banana Stem) से आप करोड़ों का बिजनेस कर सकते हैं.

जी हां, ये कोई मजाक नहीं है हम आपके लिए ऐसे 5 Banana Fiber Business Ideas लाए हैं जिनमें से आप किसी एक बिजनेस को भी करकर लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं.

Banana Fiber Business Idea 1: Textile and Apparel Products

केला के तनों से फाइबर तैयार करके आप उसके कपड़े बनवाकर बेच सकते हैं कुछ भारतीय बिजनेस अभी इस काम को कर भी रहे हैं जिनके बारे में पढ़कर आप भी इस ओर कदम बढ़ा सकते हैं.

Banana Fiber Business Idea 2: Food Packaging

आज कल लोग पर्यावरण के प्रति बहुत जागरूक हो रहे हैं और वो प्लास्टिक से जितना हो सके उतना दूर रहने की कोशिश करते हैं और फूड पैकेजिंग में भी प्लास्टिक से बचा जा रहा है.

केला के फाइबर से बने पैकेजिंग प्रोडक्ट की मांग अधिक रहने वाली है इसीलिए यह बिजनेस फायदे का रह सकता है.

Banana Fiber Business Idea 3: Art and Home Decor

केला के फाइबर से कई लुभावने सजावटी प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं जिनको होम डेकोर में प्रयोग किया जा सकता है इसलिए आप छोटे स्तर पर अगर बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप इस बिजनेस को अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कैसे करें एग्री टूरिज्म बिजनेस। Agri Tourism Business Model

Banana Fiber Business Idea 4: Soil Stabilization

मिट्टी के स्थिरीकरण में बनाना फाइबर को उपयोग में लाया जा सकता है सबसे पहले आपको एक शुद्ध बनाना फाइबर का चुनाव करना होता है जिसमें गंदगी न हो उसके बाद मिट्टी में एक अनुपात में उसे मिला दिया जाता है.

इस तरह से सबसे छोटे बिजनेस के रुप में आप यह कार्य देश के कई किसानों के लिए कर सकते हैं जिससे मिट्टी की जैविकता बढ़ जाती है.

Banana Fiber Business Idea 5: Paper and Stationery

भारत में अभी कुछ ही बिजनेस इस तरह के बिजनेस को कर रहे हैं जो बनाना फाइबर से सस्टेनेबल पेपर और स्टेशनरी प्रॉडक्ट बना रहे हैं.

आप बनाना फाइबर को इस तरह के बिजनेस में प्रयोग कर सकते हैं.

Conclusion

बनाना फाइबर से कई तरह के बिजनेस किए जा सकते हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि आपकी रुचि किस तरह के बिजनेस में है आप अपनी क्षमता के अनुसार, अपनी पसंद के अनुसार किसी भी बिजनेस को कर सकते हैं.

अपनी पसंद का बिजनेस करने से आप उस बिजनेस में कुछ समय तक रुक सकते हैं.

मित्रों ऐसे ही कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो