अक्सर हम अपनी फसलों में खरपतवारों के प्रकोप से परेशान रहते हैं क्योंकि ये खरपतवार हमारी फसलों को बढ़ने नहीं देते हैं और हमारी फसलों में दी जाने वाली खादों और उर्वरक को स्वयं की बढ़ोतरी में उपयोग करते हैं जिससे हमारी फसलों पर सीधा असर पड़ता है और हमारी फसलें कम उपज दे पाती हैं.
जिसके बाद हमारा आर्थिक तौर पर नुकसान भी होता है तो आज हम एक ऐसे खरपतवारनाशी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो कई फसलों के खरपतवारों को नष्ट कर देता है. जो है Pendimethalin 30 EC.
Pendimethalin 30 EC क्या है?
Pendimethalin 30 EC एक शाकनाशी है जिसको चौड़ी पत्ती वाले, एक वर्षीय खरपतवारों को नष्ट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. इसमें प्रति 100 ग्राम में 30 प्रतिशत सक्रिय अवयव होते हैं.
Pendimethalin 30 EC Uses
कपास, सोयाबीन, गेहूं, मक्का, आलू, पातगोभी, गाजर, धान, मिर्च, प्याज, मटर, शतावरी, आदि फसलों के खरपतवारों को नष्ट करने के लिए Pendimethalin 30 EC का प्रयोग किया जाता है.
जिनमें से कुछ प्रमुख फसलों के खरपतवारों के नाम आगे दिए गए हैं.
कपास में Pendimethalin 30 EC का उपयोग
कपास के कुछ मुख्य हानिकारक खरपतवारों में इस दवा का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं, जो हैं…
- सांवा घास
- छोटी दुद्धी
- बड़ी दुद्धी
- जंगली चौलाई
- कुल्फा
- पथर चटा
- जंगली कांदो
सोयाबीन में Pendimethalin 30 EC का उपयोग
अगर हम बात करें कि सोयाबीन के ऐसे कौन कौन से खरपतवार हैं जिनको नष्ट करने के लिए हम इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं, वह खरपतवार हैं…
- सांवा घास
- छोटी दुद्धी
- बड़ी दुद्धी
- जंगली चौलाई
- कुल्फा
- पथर चटा
- जंगली कांदो
यह भी पढ़ें: धान का बंका या पत्ती लपेटने वाला कीट और इसकी रोकथाम
गेहूं में Pendimethalin 30 EC का उपयोग
अब हम बात कर लेते हैं कि गेहूं के ऐसे कौन से खरपतवार हैं जिनमें हम इस दवा के उपयोग से उनको रोक सकते हैं या नष्ट कर सकते हैं, वह खरपतवार हैं…
- गुल्ली डंडा
- बथुआ
- कुल्फ़ा
- किसनिल
- बॉडी घास
धान में Pendimethalin 30 EC का उपयोग
इस दवा के प्रयोग से हम धान में उगने वाले खतरनाक खरपतवारों को आसानी से रोक सकते हैं और उनको नष्ट कर सकते हैं, उन में खरपतवारों आते हैं…
- बुडुम की बिगिया
- सांवा घास
- बोरली
मिर्च में Pendimethalin 30 EC का उपयोग
मिर्च में भी ऐसे कई खरपतवार होते हैं जो इसकी फसल की उपज आधी कर देते हैं कभी कभी तो इन खरपतवारों का मिर्च की फसल पर बहुत ही बुरा असर होता है, उन खरपतवारों में हैं…
- सांवा घास
- जंगली कोंदो
यह भी पढ़ें: एनपीके 19:19:19 के फायदे और उपयोग
प्याज में Pendimethalin 30 EC का उपयोग
यह खरपतवारनाशी दवा प्याज के खरपतवारों को भी नष्ट कर सकती है, जिनमें आते हैं…
- बथुआ, सेंजी
- क्रेप घास
- किस्निल
- जंगली कोंदो
- सांवा घास
- जंगली पालक
यह भी पढ़ें: कैसे करें राउंडअप हर्बीसाइड उपयोग। Roundup Herbicide: How To Use, Dosage, Content, Uses & Price in Hindi
सारांश
अगर एक अच्छे खरपतवारनाशी को खोज रहे हैं तो Pendimethalin 30 EC आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है लेकिन अपनी फसल और खरपतवार या शाकनाशी को देखकर ही किसी भी शाकनाशी का उपयोग करें.
मित्रों उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई Pendimethalin 30 EC के फायदे और उपयोग की जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe करें.
यह भी पढ़ें: डीएपी, यूरिया, पोटाश खाद के असली नकली रूप को पहचानने के उपाय