Makhana kaise banta hai

किसान समाचार: यह मखाना बनाने की विधि क्यों हो रही है वायरल। Makhana Banane Ki Vidhi। आप भी जानें यह तकनीकि

किसान समाचार: मित्रों क्या आप जानते हैं कि मखाना कैसे बनाया जाता है अगर हां तो भी आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको यह मालूम हो सके कि यह मखाना बनाने की तकनीकि (Makhana Banane Ki Takniki) क्यों वायरल हो रही है तो आइए जानते हैं कि आखिर यह मखाना बनाने का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है.

मखाना कैसे बनता है (Makhana Kaise Banta Hai)

मित्रों आप जानते ही हैं कि मखाना की खेती आमतौर पर तालाब में की जाती है तालाब में इसकी बेलों पर मखाना पैदा होते हैं और उनको निकालकर उन्हें साफ किया जाता है आपको बता दें कि जब मखानों को तालाब से निकाला जाता है तो वह सफेद रंग के और मुलायम नहीं होते हैं बल्कि उन पर एक काले रंग की ठोस परत होती है जो मखानों के ऊपर आवरण का काम करती है उसके बाद जब मखानों को तालाब से निकाल लेते हैं फिर उनको बालू में भूनते हैं जिसके बाद उनके आवरण फूटने लगते हैं और उनको एक लकड़े की मदद से पीटकर उनसे सफेद मुलायम मखाना निकाल लेते हैं.

तो जो हमनें यह मखाना निकालने की तकनीकि आपको बताई है यही तकनीकि इस वीडियो में बताई गई है लेकिन आपको बता दें कि यह जितना आपको पढ़ने में आसान लग रहा है वास्तव में यह इतना सरल काम नहीं है इस वीडियो में आपको कई लोग एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे जिसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी हैं जिसके द्वारा हमें टीम वर्क का एक अच्छा उदाहरण देखने को मिलता है.

इस वीडियो में क्या है खास

जिस प्रकार से इसमें कुछ यंत्रों को प्रयोग में लाया गया है वह काफी सराहनीय है क्योंकि इस वीडियो में पुराने कुछ अच्छे तरीकों से मखाने तैयार किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या नया कीटनाशक वायेगो आपकी फसल को कीटों के आतंक से बचा पायेगा

इस वीडियो के वायरल होने की वजह टीम वर्क है और जिस तरह से यह लोग मेहनत कर रहे हैं वह भी एक वजह है कि यह वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: छप्पर फाड़ पैदावार देंगी ये टमाटर की उन्नत किस्में

इस वीडियो के संबंध में यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि इस वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है और अब तक शायद कई करोड़ लोगों ने इस वीडियो को देख लिया होगा जिसमें से कई लाख लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके हैं इस वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या करीब 34 लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है जो लगातार बढ़ती ही जा रही है.

यह भी पढ़ें: आलू की खेती का बिजनेस। Aalu ki kheti ka business

किसान मित्रों उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आप भी कृषि के क्षेत्र में कुछ अच्छा और नया कर रहे हैं तो आप हमें नीचे दिए गए व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके संपर्क करें और ऐसी ही और भी नई जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें. और अपने किसान मित्रों के साथ भी इस पोस्ट को जरुर साझा करें.

For Gardening Tips & Tricks: www.daboiarusselii.com


Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Open chat
1
हैलो
हैलो