Lauki

अच्छी पैदावार देंगी ये लौकी की उन्नत किस्में। lauki ki unnat kisme

लौकी की उन्नत किस्में (lauki ki unnat kisme) के विषय में पूरी जानकारी.

कोई भी लौकी की उन्नत किस्में बोकर आप अच्छी उपज ले सकते हैं जिसके कारण आपकी आमदनी भी अच्छी हो जाएगी क्योंकि फसल बोने से पहले सबसे जरुरी बात यही होती है कि उस फसल की एक उन्नत किस्म ही बोई जाए ताकि पूरी फसल में कम से कम नुकसान और खर्च आए जिसके कारण से मुनाफा अपने आप ही बढ़ जाएगा तो आज के इस पोस्ट या लेख में हम लौकी की उन्नत किस्में (lauki ki unnat kisme) जानेंगे ताकि आपकी लौकी की खेती अच्छी पैदावार और मुनाफा दे इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

लौकी के फल मुख्य रूप से दो आकार के होते हैं लंबे और गोल लेकिन आम तौर पर बाजार में लंबी और पतली लौकी की ज्यादा मांग रहती है हम लौकी की कुछ प्रसिद्ध किस्मों की बात कर रहे हैं फेमस किस्मों में पूसा संदेश, आजाद नूतन, पंत कोमल, आजाद हरी, पूसा मेघदूत, पूसा नवीन, पूसा मंजरी, पूसा समर प्रोलीफिक राउंड, कल्याणपुर लंबी, अर्का बहार, एनडीबीजी 1 और पूसा समर प्रोलीफिक लॉन्ग जैसी किस्में आती हैं आगे हम इन्हीं में से कुछ बहुत ही फेमस किस्मों के बारे में कुछ विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे ताकि आपको सबसे बढ़िया लौकी की किस्म चुनने में कोई कठिनाई न हो इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

पूसा समर प्रोलीफिक लॉन्ग

इस किस्म के फल अधिकतर 40 से 50 सेमी लंबे और 20 से 25 सेमी मोटे होते हैं फलों का रंग हल्का पीला हरा होता है जिसे हम हल्का हरा भी कहते हैं इस किस्म की खासियत यह है कि इसे बरसात और गर्मी दोनों मौसमों में उगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: धान का बंका या पत्ती लपेटने वाला कीट और इसकी रोकथाम

कल्याणपुर लॉन्ग

इस किस्म के फल मध्यम मोटाई लिए लंबे और हरे होते हैं यह किस्म उपज के मामले में भी बेहतर है.

पूसा मेघदूत

पूसा मेघदूत लौकी की एक संकर किस्म है इस किस्म को पूसा समर प्रोलीफिक लॉन्ग और एस एल 2 के मेल से विकसित किया गया है यह पूसा समर प्रोलीफिक लॉन्ग किस्म की अपेक्षा अगेती किस्म है और इसकी उपज भी बेहतर है.

यह भी पढ़ें: अधिक मुनाफे वाली खरबूजा की उन्नत किस्में

लौकी का पौधा

पूसा मंजरी

पूसा मंजरी गोल फल वाली एक संकर किस्म है यह किस्म पूसा समर प्रोलीफिक राउंड और एस एल 11 के मेल से तैयार की गई है और यह किस्म पूसा समर प्रोलीफिक राउंड की अपेक्षा जल्दी उपज देती है.

पूसा समर प्रोलीफिक राउंड

इस किस्म के फल हरे रंग के गोल और 15 से 18 सेमी व्यास के मोटे होते हैं इस किस्म को भी बरसात और गर्मी दोनों मौसमों में आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी उपज भी अच्छी होती है.

यह भी पढ़ें: लाखों कमाई वाली अगस्त में बोई जाने वाली सब्जियां

अर्का बहार

यह भारत के बंगलौर में स्थित एक रिसर्च संस्थान के द्वारा विकसित की गई किस्म है इस किस्म को भी बरसात और गर्मी दोनों मौसमों में आसानी से उगाया जा सकता है.

हमनें यहां पर लगभग छः लौकी की किस्मों के बारे में कुछ विस्तार से जानकारी हासिल की इसके अलावा और भी कुछ किस्मों के नाम बताए हैं आप इन किस्मों में से अपने लिए किस्म चुनने से पहले यह ध्यान में ज़रूर रखें कि क्या वह किस्म आपके क्षेत्र के अनुकूल है अगर ऐसा नहीं है तो अन्य कोई किस्म चुनें और अपने क्षेत्र के अनुकूल ही लौकी की उन्नत किस्में (lauki ki unnat kisme) चुनें या किसी कृषि विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

इस पोस्ट में हमनें लौकी की उन्नत किस्में (lauki ki unnat kisme) के विषय में पूरी जानकारी हासिल की उम्मीद है यह लेख या पोस्ट आपको पसन्द आया होगा ऐसे ही और भी पोस्ट या लेख सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और अपने किसान मित्रों के साथ भी इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करें.

यह भी पढ़ें: ज्यादा मुनाफे वाली प्याज की उन्नत किस्में


Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Open chat
1
हैलो
हैलो