Lal sindhi gay

लाल सिंधी गाय की पहचान और लाल सिंधी गाय का दूध। Lal sindhi gay ki pahchan aur lal sindhi gay ka doodh

लाल सिंधी गाय की पहचान और लाल सिंधी गाय का दूध या लाल सिंधी गाय कितना दूध देती है (Lal sindhi gay ki pahchan aur lal sindhi gay ka doodh) आदि की जानकारी.

किसान मित्रों गाय की दुधारु नस्लों में लाल सिंधी गाय का नाम भी शामिल है दूध के उत्पादन में इस नस्ल की गायों को साहीवाल गायों के बाद रखा गया है लाल सिंधी नस्ल के पशु विभिन्न प्रकार की भूमि और जलवायु में अपने अनुकूलन की क्षमता रखते हैं और ये पशुओं में होने वाली कई बीमारियों के प्रतिरोधी भी हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाल सिंधी नस्ल के पशुओं की कोरिया, मलाया, ब्राजील और क्यूबा जैसे देशों में बहुत मांग है इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको लाल सिंधी गाय की पहचान और लाल सिंधी गाय का दूध या लाल सिंधी गाय कितना दूध देती है (lal sindhi gay ki pahchan aur lal sindhi gay ka doodh) आदि के विषय में पूरी जानकारी देंगे इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ भी इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करें.

लाल सिंधी गाय की पहचान (Lal sindhi gay ki pahchan)

लाल सिंधी नस्ल की पहचान में हम रंग, रूप और आकार या शारीरिक माप के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे.

लाल सिंधी नस्ल का रंग

इस नस्ल के अधिकतर पशुओं में गहरा लाल रंग होता है और गहरा लाल रंग ही इस नस्ल का प्रमुख रंग भी है लेकिन हल्के पीले रंग से लेकर गहरे कत्थई रंग के पशु भी इस नस्ल में पाए जाते हैं और इस नस्ल की गायों की अपेक्षा सांडो का रंग अधिक गहरा होता है.

यह भी पढ़ें: मुनाफा ही मुनाफा देंगी ये कपास की उन्नत किस्में

लाल सिंधी नस्ल का रूप और आकार

लाल सिंधी नस्ल के पशु मध्यम आकार के होते हैं इनका शरीर सममित और ठोस होता है तथा इस नस्ल की गायों का रंग फनाकार होता है इनकी खासियत यह है कि इस नस्ल के पशु बहुत सीधे होते हैं इस नस्ल के पशुओं का सिर औसत आकार का और सुविकसित होता है तथा इनके सींग मोटे और औसत आकार के होते हैं और इनके कान नीचे की ओर झुके हुए तथा कुकद और मुतान पूर्ण विकसित होता है और गायों में अयन बहुत बड़े होते हैं.

सिंधी नस्ल के पशुओं की औसत शारीरिक माप

विवरणसांड गाय
ऊंचाई (सेमी•)134115
लंबाई (सेमी•)145127
परिधि (सेमी•)185156
वजन (किग्रा•)480360

यह भी पढ़ें: साहीवाल गाय की पहचान और साहीवाल गाय का दूध

लाल सिंधी गाय का दूध (Lal sindhi gay ka doodh)

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि दुधारू पशुओं में लाल सिंधी गाय बहुत उपयोगी होती है गावों में लाल सिंधी गाय लगभग 300 दिन के एक ब्यांत में औसत रूप से 1200 किलोग्राम दूध देती हैं लेकिन उन्नत शील फार्मों पर इस नस्ल की गायों का औसतन दुग्ध उत्पादन 1800 किलोग्राम रहा है इससे बड़ी बात यह है कि कुछ विशेष गायों ने तो 300 दिन के एक ब्यांत में औसत रूप से 4100 किलोग्राम तक दूध दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नस्ल की बछिया 3 से 3.5 वर्ष की आयु में पहली बार ब्यांती है और गाय ब्यात में बहुत नियमित भी रहतीं हैं.

यह भी पढ़ें: जानिए बकरियों में प्रजनन व बकरी पालन से जुड़ी जरूरी बातें

किसान मित्रों इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें लाल सिंधी गाय की पहचान और लाल सिंधी गाय का दूध या लाल सिंधी गाय कितना दूध देती है (Lal sindhi gay ki pahchan aur lal sindhi gay ka doodh) आदि के बारे में जानकारी हासिल की. उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसन्द आई होगी ऐसी ही और भी जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें.

यह भी पढ़ें: हींग, मैगसल्फ, जिंजर और खड़िया का पशु चिकित्सा में उपयोग


Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Open chat
1
हैलो
हैलो