Kharbuja

अधिक मुनाफे वाली खरबूजा की उन्नत किस्में। Kharbuja ki unnat kisme

खरबूजा की उन्नत किस्में (kharbuja ki unnat kisme) आदि के बारे में जानकारी.

किसान मित्रों वैसे तो भिन्न भिन्न जगहों के हिसाब से अलग अलग खरबूजा की उन्नत किस्में होती हैं जिनमें लखनऊ सफेदा, फैजाबादी, अमृतसरी, बतीसा और हरा गोला आदि लेकिन जब आप इनका स्वाद चखेंगे तो आपको सबका स्वाद अलग अलग ही मिलने वाला है लेकिन इस ब्लाग पोस्ट में हम ऐसी खरबूजा की उन्नत किस्में (kharbuja ki unnat kisme) जानेंगे जिनके फल बहुत स्वादिष्ट और मीठे होते हैं और पैदावार के मामले में भी यह किस्में आगे हैं इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

इन खरबूजा की उन्नत किस्मों में पूसा रसराज, पूसा शरबती, पूसा मधुरस, हरा मधु, दुर्गापुरा मधु, पंजाब सुनहरी, पंजाब हाइब्रिड 1, हाइब्रिड स्वर्ण, अर्का राजहंस, अर्का जीत, लखनऊ सफेदा और हिसार सरस जैसी प्रसिद्ध खरबूजा की उन्नत किस्में आती हैं. अब आगे हम इन किस्मों के बारे में कुछ विशेष जानकारी हासिल करेंगे ताकि आपको खरबूजा की उन्नत किस्म का चुनाव करने में कोई परेशानी न हो इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

लखनऊ सफेदा

लखनऊ सफेदा एक अत्यधिक अगेती किस्म है इसका फल गोल और चपटा होता है और एक फल का भार लगभग 300 ग्राम होता है और इसकी उपज लगभग 90 से 115 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो ही जाती है.

यह भी पढ़ें: मुनाफा ही मुनाफा देंगी ये कपास की उन्नत किस्में

हरा मधु

इसके फलों का छिलका हल्के रंग का चिकना और धारीदार होता है और इसके फलों का औसत भार लखनऊ सफेदा से भी अधिक लगभग 800 से 900 ग्राम होता है और एक पौधे से लगभग 3 से 4 फल मिलते हैं फल का गूदा हल्के रंग का मोटा, बहुत रसदार और मीठा होता है इसकी उपज भी अच्छी लगभग 140 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मिल जाती है.

पूसा शरबती

इसके फल गोलाकार, छिलका हल्का नारंगी और जालीदार, गूदा मोटा, रसदार, चमकीले नारंगी रंग का होता है और यह काफ़ी मीठा भी होता है इसके फलों का औसत भार 700 से 850 ग्राम होता है और इस किस्म के पौधे भी लगभग 3 से 4 फल दे ही देते हैं इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके फल 3 से 4 दिन तक खराब नहीं होते हैं.

यह भी पढ़ें: बहुत कमाई कराएंगी ये कद्दू की उन्नत किस्में

खरबूजा (muskmelon)

पूसा मधुरस

इस किस्म का गूदा मुलायम, रसदार और संतरी रंग का होता है इसकी उपज लगभग 160 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है.

अर्का राजहंस

अर्का राजहंस एक मध्यम अगेती किस्म है इसके फल का भार लगभग 1.5 से 2 किलोग्राम तक होता है इसकी उपज भी बेहतर लगभग 200 से 300 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है.

यह भी पढ़ें: अधिक पैदावार देंगी ये लौकी की उन्नत किस्में

दुर्गापुरा मधु

इस किस्म के फल अंडाकार, छिलके का रंग हरा और छिलके के ऊपर कई हरी पट्टी होती हैं और गुदे का रंग हल्का हरा होता है इसका फल मध्यम आकार का होता है प्रत्येक फल का वजन लगभग 500 से 700 ग्राम होता है इसकी खासियत यह है कि इसके फल पकने के बाद फटते नहीं है और इसकी उपज भी लगभग 200 से 300 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मिल जाती है.

किसान मित्रों हमनें यहां पर अधिक से अधिक बढ़िया से बढ़िया खरबूजा की उन्नत किस्में (kharbuja ki unnat kisme) जानीं हैं लेकिन आप खरबूजा बोने से पहले किस्म का चुनाव करने से पहले यह ध्यान में ज़रूर रखें कि जो भी किस्म आप बोने जा रहें हैं वो किस्म आपके क्षेत्र के अनुकूल है या नहीं ऐसी दुविधा की स्थिति में आप किसी कृषि विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें.

यह भी पढ़ें: लाखों कमाई वाली अगस्त में बोई जाने वाली सब्जियां

इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें खरबूजा की उन्नत किस्में (kharbuja ki unnat kisme) आदि के बारे में जानकारी हासिल की उम्मीद है आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी ऐसी ही नई नई जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें.

यह भी पढ़ें: ज्यादा मुनाफे वाली प्याज की उन्नत किस्में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो