purple, beautiful flowers, flowers-2219594.jpg

जनवरी महीने में बोई जाने वाली सब्जियां। January mahine me boi jane wali sabjiya। Krishakjan

क्या आप जनवरी महीने में बोई जाने वाली सब्जियां (January mahine me boi jane wali sabjiya) खोज रहें हैं.

मित्रों इस लेख के माध्यम से हम बताएंगे कि आप लोगों को जनवरी के महीने में कौन सी सब्जियां बोनी चाहिए या January mahine me boi jane wali sabjiya कौन हैं तो आइए जानते हैं.

जनवरी महीने में बोई जाने वाली सब्जियां निम्नलिखित हैं.

  • राजमा की खेती (rajma ki kheti)
  • शिमला मिर्च की खेती (shimla mirch ki kheti)
  • मूली की खेती (muli ki kheti)
  • पालक की खेती (palak ki kheti)
  • बैंगन की खेती (baingan ki kheti)
यह भी पढ़ें:- ऐसे 05 कृषि ऐप्स जो सभी किसान भाईयों के पास होने चाहिए।

राजमा की उन्नत किस्में (rajma ki unnat kisme)

इस महीने आप राजमा की भी खेती कर सकते हैं जो कि आपको अच्छी पैदावार दे सकता है इसकी कुछ किस्में आगे दी गई हैं.

राजमा की उन्नत किस्में निम्नलिखित हैं.

  • पी.डी.आर.-14
  • मालवीय-15
  • मालवीय-137
  • वीएल-63
  • अम्बर

शिमला मिर्च की उन्नत किस्में (shimla mirch ki unnat kisme)

जनवरी महीने में शिमला मिर्च की बुवाई करना एक अच्छा विकल्प है जो आपको अच्छी कमाई का अवसर दे सकता है और इसकी कुछ उन्नत किस्में आगे दी गई हैं.

शिमला मिर्च की उन्नत किस्में निम्नलिखित हैं.

  • कैलिर्फोनिया वण्डर
  • येलो वण्डर
  • किंग आफ नार्थ
  • स्वीट बनाना
  • बुलनोज

मूली की उन्नत किस्में (muli ki unnat kisme)

मूली की खेती भी जनवरी महीने में सफलता पूर्वक की जा सकती है और यह आपकी कमाई भी अच्छी तरह से करवा सकती है इसकी कुछ किस्में आगे दी गई हैं.

मूली की उन्नत किस्में निम्नलिखित हैं.

  • पूसा चेतकी
  • पूसा जामुनी
  • पूसा मृदुला
  • पूसा गुलाबी मूली
  • पूसा विधु

पालक की उन्नत किस्में (palak ki unnat kisme)

पालक की बुवाई करना भी बहुत अच्छा विकल्प है यह फसल आपकी कमाई बढ़वा सकती है इसकी कुछ किस्में आगे दी गई हैं.

पालक की निम्नलिखित उन्नत किस्में हैं.

  • ऑलग्रीन
  • पूसा ज्योति
  • पूसा हरित
  • पालक नम्बर 51-16
  • वर्जीनिया सेवोय
  • अर्ली स्मूथ लीफ

बैंगन की उन्नत किस्में (baigan ki unnat kisme)

जनवरी में बोया गया बैंगन आपकी कमाई को बढ़ाने में सहायक साबित हो सकता है इसकी कुछ प्रमुख उन्नत किस्में आगे दी गईं हैं.

बैंगन की निम्नलिखित उन्नत किस्में हैं.

  • पूसा पर्पल लोंग
  • पूसा पर्पल कलस्टर
  • पूर्सा हायब्रिड 5
  • पूसा पर्पल राउंड
  • पंत ऋतुराज
यह भी पढ़ें:- शलजम की खेती कैसे करें। पूरी जानकारी।

मित्रों आपको हमने जनवरी महीने में बोई जाने वाली कुछ सब्जियों के नाम और उनकी प्रमुख उन्नत प्रजातियों के बारे में जानकारी दे दी है अगर आप चाहें तो इनमें से किसी एक को बो सकते हैं या चाहें तो एक से अधिक सब्जियों को भी उगा सकते हैं.

किसान भाइयों अगर आप कृषि से संबंधित हर एक खबर और जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो बाएं साइड में लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ें.

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए दाएं साइड में व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके अपने नाम सहित मैसेज भेजें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो