Baingan Ki Unnat Kisme

मुनाफा ही मुनाफा देंगी ये बैंगन की उन्नत किस्में। Baingan Ki Unnat Kisme

बैंगन की उन्नत किस्में (baingan ki unnat kisme) आदि की जानकारी.

बैंगन की खेती भी अपने देश में अधिक मात्रा में की जाती है और इसको भी विभिन्न प्रकार की जलवायु में सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है और इसी कारण से अब तो एक वर्ष में बैंगन की तीन तीन फसलें भी ली जाती हैं अगर आप भी बैंगन की खेती करने की सोच रहे हैं तो यह ध्यान में रखना होगा कि बैंगन की उन्नत किस्में ही बोएं इसी कारण से आगे हम बैंगन की उन्नत किस्में (Baingan ki unnat kisme) आदि के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे जिससे आप अधिक मुनाफा भी कमा सकें.

बैंगन की उन्नत किस्मों को फलों के अनुसार दो वर्गों में बांटा गया है.

  • लम्बे फलों वाली बैंगन की उन्नत किस्में
  • गोल फलों वाली बैंगन की उन्नत किस्में

लम्बे फलों वाली बैंगन की उन्नत किस्में (Lambe Falo Wali Baingan Ki Unnat Kisme)

लम्बे फलों वाली किस्मों में पूसा पर्पल लॉन्ग, पूसा अनमोल, पूसा क्रान्ति, पूसा पर्पल क्लस्टर, पंत सम्राट, एल• डी• बी•, आदि बैंगन की उन्नत किस्में आती हैं. इन किस्मों के बारे में आगे विस्तार से जानकारी दी गई है ताकि आपको किस्म का चुनाव करने में आसानी रहे.

पूसा पर्पल लॉन्ग

पूसा पर्पल लॉन्ग बहुत फेमस और उन्नत किस्म है इस किस्म में फल गहरे बैंगनी रंग के और लगभग 20 से 25 सेमी• लम्बे होते हैं.

पूसा अनमोल

इस किस्म के फल गहरे और बैंगनी रंग के होते हैं अन्य बैंगन की किस्मों के मुकाबले यह किस्म अधिक उपज देती है और यह एक संकर किस्म है.

पूसा क्रान्ति

यह बैंगन की बहुत उन्नत किस्मों में से एक है इसके फल औसत रूप में 15 से 20 सेमी• लंबे होते हैं इसके फलों का रंग चमकीला बैंगनी होता है इसके फल साधारण सब्जी तथा भरता दोनों के लिए काम में लाए जाते हैं.

पूसा पर्पल क्लस्टर

इस किस्म में फल गहरे बैंगनी रंग के, छोटे (7-8 सेमी• लंबे) और गुच्छों में होते हैं गमलों और गृह वाटिकाओं के लिए यह किस्म अच्छी मानी जाती है.

गोल फलों वाली बैंगन की उन्नत किस्में (Gol Falo Wali Baingan Ki Unnat Kisme)

गोल फलों वाली किस्मों में पूसा पर्पल राउंड, टाइप 3, पंजाब बहार, पंत ऋतुराज, एन• डी• बी• एच•, पूसा उपकार, आदि बैंगन की उन्नत किस्में हैं. इन्हीं किस्मों के बारे में आगे विस्तार से जानकारी दी गई है.

Baingan

पूसा पर्पल राउंड

पूसा पर्पल राउंड बैंगन की उन्नत किस्म है इसका पौधा बड़ा व फल गोल और गहरे बैंगनी रंग के होते हैं एक फल लगभग 200 ग्राम वजन का होता है लेकिन यह किस्म गर्मियों की फसल के लिए ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: शकरकंद की खेती में कमाएं अधिक मुनाफा जानें तरीका। Shakarkand Ki Kheti

टाइप 3

यह किस्म कल्याणपुर सब्जी अनुसंधान केन्द्र से निकाली गई है यह एक औसत दर्जे की किस्म है इसके फल गोल और बैंगनी रंग के होते हैं इस किस्म के फल का औसत रूप में वजन लगभग 300 से 400 ग्राम होता है.

यह भी पढ़ें: बैंगन में लगने वाले हानिकारक रोग

पंजाब बहार

यह किस्म बिना कांटों वाली गोल फल की किस्म है जो बसंत ऋतु के लिए उपयुक्त पाई गई है इसके फल चमकदार और गहरे बैंगनी रंग के होते हैं एक फल का औसत भार लगभग 250 से 300 ग्राम होता है.

यह भी पढ़ें: बहुत कमाई कराएंगी ये कद्दू की उन्नत किस्में

पंत ऋतुराज

इस किस्म के बैंगन बहुत ही आकर्षक गहरे बैंगनी रंग के गोल आकार के होते हैं इस किस्म में रोग और कीटों का प्रकोप कम होता है बुवाई के 60 दिन बाद फल तोड़ने योग्य हो जाते हैं.

किसान मित्रों उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बैंगन की उन्नत किस्में (baingan ki unnat kisme) पसन्द आई होगी ऐसी ही और नई नई जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें.

यह भी पढ़ें: बहुत कमाई कराएंगी ये आलू की उन्नत किस्में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो