pashupalan-se-bhi-kama-sakte-hai-lakho-rupees

पशुपालन करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान। जानें प्लान

मित्रों अगर आप गांव में रहते हैं या किसी शहर में भी और इसके साथ ही आपके पास अपने रहने के अलावा थोड़ी और जमीन भी है तो हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लाए हैं जो आपको लखपती बना सकता है और इसको करना ज्यादा कठिन भी नहीं है.

जी हां हम बात कर रहे हैं पशुपालन (Pashupalan) की; तो आइए जानते हैं कि आप पशुपालन से कैसे लाखों रुपए कमा सकते हैं. पशुपालन करने के पहले कुछ बिंदुओं को जानने की बहुत जरूरत होती है तो उन मुख्य बिन्दुओं को हम जानते हैं.

पशुपालन करने की लोकेशन

अब पशुपालन करने के लिए लोकेशन को भी बहुत ध्यान में रखना होता है क्योंकि इससे आपके दूध का विक्रय मूल्य बहुत प्रभावित होता है क्योंकि अगर आप किसी गांव में पशुपालन करते हैं तो आपको शहर के मुकाबले गांव में आपके दूध का मूल्य कुछ कम मिलेगा इसलिए लोकेशन भी ध्यान में रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: थारपारकर गाय की उपयोगिता, लक्षण, दूध| Tharparkar Ki Upyogita, Doodh

पशुपालन करने में पशुओं की नस्ल

पशुपालन करने में पशुओं की नस्ल को भी ध्यान में रखना जरुरी माना गया है क्योंकि जितनी अच्छी नस्ल होगी उतना ही अच्छा क्वालिटी का दूध और अच्छी क्वांटिटी का दूध आप पा सकते हैं जिससे आपको वो अधिक दूध देने वाला पशु ज्यादा मुनाफा दे पाएगा.

यह भी पढ़ें: साहीवाल गाय की पहचान और साहीवाल गाय का दूध

चारे की उपलब्धता

अभी हमनें पहले बिंदु में पशुपालन की लोकेशन की बात की तो यह बिंदु उस बिंदु से जुड़ा हुआ है आइए जानते हैं कैसे.

चारे की उपलब्धता गांव में आसानी से हो जाती है क्योंकि वहां पर कृषि कई लोग करते हैं जिससे आपके पास चारे की कोई कमी नहीं रहने वाली है जबकि शहरों में लगभग सभी लोग जॉब्स या बिजनेस करने वाले होते हैं तो वहां आपको चारा कौन देगा इसलिए अगर आप शहर में पशुपालन करते हैं तो आपको चारा बाहर से मंगाना पड़ेगा जो कि आपको महंगा भी पड़ेगा जबकि गांवों में चारा आसानी से मिल जायेगा और सस्ता भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 2023 में 10 Money Making Agriculture Business Ideas in Hindi

मित्रों उम्मीद है आपको; हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी. ऐसी ही और भी कृषि से संबंधित सभी नई जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई घंटी के निशान को क्लिक करके सब्सक्राइब करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो