देशी कपास और अमेरिकन कपास के बीच अंतर लिखिए (Desi kapas aur American kapas ke bich antar likhiye) या देशी कपास और अमेरिका कपास के बीच कोई चार अंतर लिखिए आदि की जानकारी.
कपास एक नकदी फसल हैं कपास को सफेद सोना भी कहते हैं संपूर्ण विश्व में कपास की दो किस्में बहुत प्रचलित हैं देशी कपास (Desi Kapas) और अमेरिकन कपास (American Kapas). आज हम देशी कपास और अमेरिकन कपास के बीच सभी अंतर और आपको कौन सी किस्म का बीज बोना चाहिए और कई लोगों का सवाल भी होता है कि देशी कपास और अमेरिकन कपास के बीच अंतर लिखिए या देशी कपास और अमेरिका कपास के बीच कोई चार अंतर लिखिए आदि जानेंगे इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
मित्रों देशी कपास में 13 गुणसूत्र पाए जाते हैं और इसके अंतर्गत गोसीपियम आर्बोरियम तथा गोसीपियम हरबेसियम जातियां आती हैं जबकि अमेरिकन कपास में 26 गुणसूत्र पाए जाते हैं और इसके अंतर्गत गोसीपियम हिरसुटम तथा गोसीपियम बारबेडेंस जातियां आती हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में जितना भी कपास बोया जाता है उसमें से लगभग 50 प्रतिशत क्षेत्रफल में गोसीपियम हिरसुटम जाति की खेती की जाती है आगे हम अमेरिकन कपास और देशी कपास के बीच अंतर विस्तार से जानेंगे.
देशी कपास (Desi Kapas)
- देशी कपास के पौधे सीधे बढ़ने वाले और कम फैलने वाले होते हैं.
- पौधे के तने का रंग लाल होता है.
- पत्तियां अमेरिकन कपास की तुलना में कम चौड़ी और हरे रंग की होती हैं.
- इसके फूल छोटे होते हैं और जब खिलते हैं तो पीले रंग के हो जाते हैं.
- इनके गूलरों का रंग काला होता है.
- इसके गूलर अगर चटक भी जाएं तो भी रूई नहीं झड़ती है.
- इस कपास की रूई अमेरिकन कपास से कम अच्छे गुणों की होती है और रूई का रंग भूरा होता है.
- देशी कपास के रेशे की लंबाई अमेरिकन कपास के रेशे की लंबाई से कम होती है.
- देशी कपास की रूई का अनुपात अमेरिकन कपास से कम होता है.
- इसका बिनौला छोटे आकार का होता है.
- देशी कपास के पौधों की जड़ें अमेरिकन कपास से अधिक गहराई में जाती हैं.
- देशी कपास बीमारियों और कीट पतंगों के आक्रमण के प्रति काफी सहनशील है.
- देशी कपास की फसल अवधि अमेरिकन कपास से कम होती है.
- सामान्य अवस्थाओं में फसल की उपज अमेरिकन कपास से कम होती है.
अमेरिकन कपास (American Kapas)
- अमेरिकन कपास के पौधे में शाखाएं अधिक होती हैं और पौधा झाड़ीनुमा पाया जाता है.
- इसके तने का रंग लाल होता है.
- इस कपास की पत्तियां कुछ बड़ी, चौड़ी और लालिमा लिए हुए होती हैं.
- इस कपास के फूल भी बड़े, फूलों का रंग खिलने से पहले लाल और खिलने पर क्रीमी पाया जाता है.
- इनके गूलरों या फलियों का रंग लाल होता है.
- जब अमेरिकन कपास के गूलर चटकते हैं तो रूई झड़ने लगती है.
- रूई अच्छे गुणों वाली और चमकीली सफेद रंग की होती है.
- इनके रेशे की लंबाई भी अधिक होती है.
- अमेरिकन कपास में रुई का अनुपात देशी कपास से अधिक होता है.
- इनका बिनौला या बीज भी बड़े आकार का होता है.
- इस कपास की जड़ें मिट्टी में अधिक गहराई पर नहीं जाती हैं.
- इस कपास में हानिकारक बीमारियों और कीट पतंगों का आक्रमण अधिक होता है.
- इस कपास की फसल अवधि अधिक होती है.
- अमेरिकन कपास की पैदावार देशी कपास से अधिक होती है.
यह भी पढ़ें: मुनाफा ही मुनाफा देंगी ये कपास की उन्नत किस्में
निष्कर्ष (Conclusion)
देशी कपास और अमेरिकन कपास के बीच हमनें महत्त्वपूर्ण अंतर जान ही लिए हैं इन अंतरों से हमें यह पता चलता है कि क्यों अमेरिकन कपास को इतनी अधिक मात्रा में बोया जाता है क्योंकि इसकी पैदावार देशी कपास से अधिक होती है और इसके साथ सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिकन कपास की रूई देशी कपास की रूई से गुणवत्ता और रंग में बहुत बेहतर होती है.
यह भी पढ़ें: साहीवाल गाय की पहचान और साहीवाल गाय का दूध
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई देशी कपास और अमेरिकन कपास के बीच अंतर लिखिए (Desi kapas aur American kapas ke bich antar likhiye) या देशी कपास और अमेरिका कपास के बीच कोई चार अंतर लिखिए आदि की जानकारी पसन्द आई होगी ऐसी ही और भी नई नई जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ भी इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करें.
यह भी पढ़ें: अच्छी पैदावार देंगी ये लौकी की उन्नत किस्में
यह भी पढ़ें: कम्पोस्ट खाद भाग 1 – कम्पोस्ट खाद बनाने के साधन और कंपोस्ट खाद बनाने का स्थान