टॉप 5 फार्मिंग बिजनेस आइडिया। Top 5 Farming Business Idea। Krishakjan

फार्मिंग बिजनेस में अभी कई मौके हैं जहां पर आप बहुत पैसा कमा सकते हैं चाहें आप एक किसान हो या न हों इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 5 Farming Business Ideas जिन्हें करके आप अच्छा पैसा कमा सकेंगे.

एग्री टूरिज्म

एग्री टूरिज्म का अभी भारत में बहुत स्कोप है क्योंकि अभी बहुत कम लोग ही इसका बिजनेस कर रहे हैं अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो इसमें आप कम पैसे लगाकर भी शुरूआत कर सकते हैं और जैसे जैसे आपकी कमाई बढ़ती जाए वैसे वैसे आप अपने बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके अपने बिजनेस को और भी बढ़ा सकते हैं. इस बिजनेस को करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है सबसे पहले आप अपने फार्म को एक डिजाइन देते हैं उसके बाद समय के साथ धीमे धीमे उसको और भी बढ़िया बनाते जाते हैं.

अब सवाल यह आता है कि आप इससे पैसे कैसे कमाएंगे तो जब आपके फार्म पर कोई घूमने आता है तो आप उससे एक फीस लेते हैं और अपने फॉर्म पर बनाए गए प्रॉडक्ट सेल भी करते हैं इसमें आप 10 की चीज को 100-200 में भी बेच सकते हैं क्योंकि इसमें सबसे अधिक शहरी और विदेशी लोग घूमने आते हैं जो मिट्टी के बर्तन, शुद्ध शहद, शुद्ध घी आदि खरीद कर ले जाते हैं जिसका वो बहुत ज्यादा रुपया भी देते हैं.

फ्लावर फार्मिंग

इसमें कमाई बहुत होती है आमतौर पर दो तरह के फूल की खेती की जाती है लूज फ्लावर और कट फ्लावर। लूज फ्लावर का उपयोग पूजा आदि में, रस निकालकर प्रोडक्ट बनाने में जैसे दवाई आदि में किया जाता है जबकि कट फ्लावर का उपयोग बुकी, गुलदस्ता आदि बनाने में किया जाता है जिसका मूल्य अधिक मिलता है.

इसके लिए आप शुरूआत में किसी एक फूल को थोड़ी सी जगह पर उगा सकते हैं फिर अगर आपको ठीक लगे तो उसके बाद बड़ी जगह पर उगा सकते हैं या कहीं से कुछ ट्रेनिंग लेकर इसकी खेती कर सकते हैं. इससे आप बहुत पैसा कमा सकते हो और अगर शहर के निकट रहते हो तो आपको लूज और कट दोनों तरह के फूल बेचने में कोई कठिनाई भी नहीं होगी.

इक्विपमेंट रेंटिंग

यह बिजनेस भारत के गांवों में एक छोटे स्तर पर होता है क्योंकि यहां पर सबके पास खेती के लिए बहुत जमीन नहीं होती है इसलिए वो ट्रैक्टर और अन्य मशीन खरीदते नहीं हैं बल्कि दूसरों को किराया देकर उन्हें बुला लेते हैं और उनसे जुताई, बुवाई या कटाई करा लेते हैं.

लेकिन अभी बहुत सी ऐसी मशीन हैं जो भारत में बहुत ही कम किसानों के पास हैं जैसे ड्रोन, पीएच मापी, वर्षा मापी, कुछ बड़ी मशीनें आदि तो आप इन्हें खरीदकर उन्हें किसानों को किराए पर दे सकते हैं जिससे आप दोनों को फायदा हो जायेगा किसानों को नई आधुनिक मशीनें मिल जाएंगी और आपको पैसा! ड्रोन आदि आधुनिक उपकरण खरीदने में सरकार भी आपकी मदद करेगी और भारी सब्सिडी भी देगी.

कम्पोस्ट बिजनेस

यह भी उभरता हुआ बिजनेस है इस बिजनेस में सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे बहुत कम पैसों से शुरू कर सकते हैं इसमें चाहें आप शहर में रहते हों या गांव में; आप शहर में बेचना चाहें या गांव में! आप कहीं भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसमें आप किसानों को केंचुआ खाद बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन उससे ज्यादा पैसा आप शहर में बेच कर कमा सकते हैं वो कैसे आइए जानते हैं.

शहर में लोगों को रूफ गार्डेनिंग, किचन गार्डेनिंग का शौक़ होता है और लोग अपने लिए आर्गेनिक सब्जियां और फल उगाना चाहते हैं लेकिन उन्हें मिट्टी में सब्जियां उगाने में दिक्कत होती है तो वो अधिकतर वर्मी कम्पोस्ट (केंचुआ खाद) आदि खरीद कर उसमें सब्जियां उगाते हैं और इसी कारण आप शहर में कम्पोस्ट को बेचकर बहुत पैसा कमा सकते हैं और शहरों में आपको छोटे छोटे पैकेटों (बैगों) 1 किलो, 5 किलो, 10 किलो आदि में कम्पोस्ट को बेचना होता है.

मधुमक्खी पालन (बीकीपिंग)

अगला फॉर्मिंग बिजनेस आइडिया है बीकीपिंग यानि मधुमक्खी पालन का! इसमें भी आप बहुत कम पैसों की लागत से बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस में आप मात्र 2 डिब्बों यानि मधुमक्खी बॉक्स से अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और जैसे जैसे आपका बिजनेस बड़ा होता जाए वैसे वैसे आप अपने बिजनेस में ही इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

अगर आप इसे अपनी फसल के (जैसे: सरसों आदि की) आसपास करते हैं तो उसमें आपको दोहरा लाभ मिलेगा पहला तो आपकी सरसों का उत्पादन बढ़ जाएगा क्योंकि जब मधुमक्खी आपके सरसों के खेत में जाएंगी तो वो परागण करेंगी और एक पौधे से दूसरे पौधे की ओर जाएंगी जिससे अधिक बीज बनेंगे और जिसके कारण से आपका उत्पादन बढ़ जाएगा और आपको अपनी फसल से मुनाफा बहुत होगा.

इसके साथ ही आपकी पाली हुई मधुमक्खियों को फूल का रस भी मिल जायेगा जिससे वो अच्छा शहद भी बना सकेंगी और आपको इससे भी अधिक मुनाफा होगा; हुआ न आपको दोहरा लाभ! इसे कहते हैं दोनों हांथ में लड्डू होना.

यह भी पढ़ें: बेस्ट 5 फार्मिंग बिजनेस आइडिया। BEST FARMING BUSINESS IN INDIA

हमसे सीधे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो