Tamatar Ki Unnat Kisme

छप्पर फाड़ पैदावार देंगी ये टमाटर की उन्नत किस्में। Tamatar Ki Unnat Kisme।

टमाटर की उन्नत किस्में (Tamatar Ki Unnat Kisme) आदि की विस्तार से जानकारी.

मित्रों जैसा कि हमनें कई बार एक ही बात कही है कि किसी भी फसल की अच्छी पैदावार लेने के लिए उस फसल की उन्नत किस्में ही बोनी चाहिए और यही बात टमाटर की खेती पर भी निर्भर करती है इसलिए इस लेख में हम टमाटर की उन्नत किस्में (Tamatar Ki Unnat Kisme) जानेंगे इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

टमाटर की उन्नत किस्में (Tamatar Ki Unnat Kisme)

हम यहां पर टमाटर के उन्नत किस्में, संकर टमाटर कि उन्नत किस्में (Sankar Tamatar Ki Unnat Kisme), ग्रीष्म ऋतु के लिए टमाटर कि उन्नत किस्में (Grishm Ritu Ke Liye Tamatar Ki Unnat Kisme) आदि की जानकारी हासिल करेंगे.

  • पूसा रूबी
  • पूसा हाइब्रिड 4
  • एच• एस• 101
  • एच• एस• 102
  • एस• 12
  • स्वीट 72
  • पूसा अर्ली ड्वार्फ
  • सू
  • एस• एल• 152
  • गैभेड
  • रोमा
  • पंत बहार
  • पंत टमाटर 3
  • एन• डी• टी• 120

संकर टमाटर कि उन्नत किस्में

  • रूपाली
  • पूसा शीतल
  • वैशाली
  • अजंता
  • एन• एच• 38

ग्रीष्म ऋतु के लिए टमाटर कि उन्नत किस्में

  • संकर नवीन
  • पूसा हाइब्रिड 4
  • H•S• 102
  • पूसा हाइब्रिड 1
  • अंगूरलता
  • पंत टाइप 3
  • रूपाली
  • वैशाली

किसान मित्रों अब हम इन्हीं दी गई टमाटर कि उन्नत किस्मों में से कुछ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आपको उन्नत किस्म चुनने में कोई कठिनाई न हो इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

पूसा रूबी

यह किस्म इंप्रूव्ड मेरठी और सू नामक किस्मों के संयोग से निकाली गई है इसकी विशेषता यह है कि इसे सर्दी और गर्मी दोनों मौसमों में उगाया जा सकता है इसके पौधे लंबे थोड़े फैले हुए होते हैं इसके फल कम टिकाऊ होते हैं फलों का पकना रोपाई के 85 से 90 दिनों बाद शुरू हो जाता है.

यह भी पढ़ें: ब्लैक थ्रिप्स का नियंत्रण कैसे करें। Black Thrips Control अब हिंदी में

पूसा हाइब्रिड 4

इस किस्म के फल गोल, चिकने और मध्यम आकार के होते हैं यह जड़ ग्रंथि रोग के लिए प्रतिरोधी है ग्रीष्म फसल 130 दिनों में और सर्दी की फसल 120 दिनों में तैयार हो जाती है.

एच• एस• 101

इसके पौधे बौने होते हैं इसके फल पूसा रूबी किस्म की अपेक्षा 10 से 15 दिन पहले पकने आरंभ हो जाते हैं लेकिन इसके फलों का छिलका कुछ मोटा होता है इसलिए पूसा रूबी से इसके फल अधिक टिकाऊ होते हैं पैदावार की दृष्टि से यह एक अच्छी उन्नत किस्म मानी गई है.

यह भी पढ़ें: टमाटर की खेती से संबंधित पूरी जानकारी

गैभेड

यह टमाटर कि एक बौनी किस्म है इसे राष्ट्रीय बीज निगम ने इजराइल से मंगाया है इसके फल छोटे, मध्यम, नाशपाती के आकार के गूदेदार, हल्के लाल और मोटे छिलकेदार होते हैं जाड़ों कि अपेक्षा इसकी पैदावार गर्मियों में अधिक मिलती है.

रोमा

इस किस्म के पौधे भी बौने होते हैं और साथ ही फल हल्के लाल, छोटे होते हैं तथा इसके फल गुच्छों में लगते हैं इसके फल रोपाई के करीब 90 से 95 दिनों के बाद पकने शुरू हो जाते हैं मोटे छिलकों और गूदेदार फलों के कारण दूर की मंडियों में भेजने के लिए यह एक उन्नत किस्म मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: शकरकंद की खेती में अधिक मुनाफा कमाएं जानें तरीके

इस पोस्ट में हमनें टमाटर की उन्नत किस्में (Tamatar Ki Unnat Kisme) आदि के बारे में बात की और साथ ही किसान मित्रों हमनें संकर टमाटर कि उन्नत किस्में (Sankar Tamatar Ki Unnat Kisme) और ग्रीष्म ऋतु के लिए टमाटर कि उन्नत किस्में (Grishm Ritu Ke Liye Tamatar Ki Unnat Kisme) आदि के बारे में भी जानकारी हासिल की. मित्रों उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही और भी जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और अपने किसान मित्रों के साथ इस पोस्ट को जरूर साझा करें.

यह भी पढ़ें: बेयर फेनोस क्विक। Bayer Fenos Quick पूरी जानकारी अब हिंदी में

यह भी पढ़ें: ज्यादा उपज देंगी ये टॉप 5 टमाटर की उन्नत किस्में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो