मूंगफली बोने का यह तरीका वायरल। Sowing Method of Peanut

मित्रों क्या आप मूंगफली की खेती करते हैं या आपने कभी मूंगफली को बोते हुए देखा है. आपने, मूंगफली बोने के कई तरीकों को देखा होगा लेकिन आज जो तरीका हम आपके लिए लेकर आए हैं वो असल में एक बहुत बढ़िया जुगाड़ भी है.

इन दिनों इंस्टाग्राम पर कई रील वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें एक वीडियो मूंगफली बोने का भी है यह वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है जिसमें मात्र दो लोगों की मदद से ही मूंगफली की तेजी से बुवाई की जा रही है.

इस वीडियो में अब तक करीब 11.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 2,80,000 से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं.

इस वीडियो में एक आदमी हाथों में एक बनाई हुई छोटी मशीन लिए है जो मशीन तेजी से गढ्ढे कर देती है और दूसरा आदमी मूंगफली के दो बीजों को एक गड्ढे में डाल देता है और फिर उन गढ्ढों को हल्की मिट्टी से ढक दिया जाता है और दूसरे फ्रेम (सीन) में जब मूंगफली की कटाई का समय आता है तो बहुत ज्यादा संख्या में मूंगफली का उत्पादन मिलता है.

वायरल Video 📸

ऐसे ही कृषि से संबंधित नई जानकारियां और जुगाड़ को सबसे पहले पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ें और हमारे Free 🆓 Newsletter को भी सब्सक्राइब करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो