प्रकाश, नमी, जगह और पोषक तत्वों के लिए खरपतवार फसलों से प्रतिस्पर्धा करते हैं जिससे ये फसलों को बढ़ने से रोकते हैं और अंत में इनके कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.
Roundup एक प्रसिद्ध खरपतवारनाशी है जिससे खरपतवारों को नष्ट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है.
Roundup Herbicide Uses
जब खरपतवार उग जाते हैं तो आप इस खरपतवारनाशी का उपयोग कर सकते हैं इस खरपतवारनाशी को वार्षिक, बारामासी उगने वाले खरपतवारों को नष्ट करने में उपयोग में लाया जाता है.
चाहें खरपतवार चौड़ी पत्ती का हो या संकरी पत्ती का हो आप इस खरपतवारनाशी को उपयोग में ला सकते हैं.
Roundup Herbicide: How To Use
इस खरपतवारनाशी को खुले खेत में प्रयोग किया जाता है अगर इस हर्बीसाइड का प्रयोग फसल पर हो जाए तो फसल भी नष्ट हो सकती है इसलिए मुख्य फसल को बचाकर इसे खरपतवारों पर छिड़कना चाहिए.
Roundup Herbicide Content
अगर राउंडअप हर्बीसाइड में तकनीकि कंटेंट की बात करें तो इसमें ग्लाईफोसेट 41 प्रतिशत एसएल रूप में पाया जाता है.
यह भी पढ़ें: जानें, क्या हैं Ronfen Insecticide: Use, Price, Technical Name, Uses in Hindi
Roundup Herbicide Dosage
अब सवाल यह आता है कि इसका डोज क्या होना चाहिए? तो औसतन रूप में 800 एमएल से 1000 एमएल ( लगभग 1 लीटर) राउंडअप को 250 से 300 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ के लिए उपयोग में लाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: UPL SAAF fungicide uses in Hindi। SAAF के उपयोग
Roundup Herbicide Price
अगर मोनसांटो कंपनी के राउंडअप हर्बीसाइड के मूल्य को देखें तो इसका वर्तमान मूल्य करीब 500 रुपए प्रति लीटर है. इसका मूल्य समय के हिसाब से बदलता रहता है.
यह भी पढ़ें: Pendimethalin 30 EC Use in Hindi। इस शाकनाशी से खरपतवार होंगे खल्लास
Conclusion
अगर आप चौड़ी पत्ती और संकरी पत्ती (घास, आदि) को नष्ट करने के लिए किसी हर्बीसाइड को खोज रहे हैं तो यह खरपतवारनाशी आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है लेकिन आपको इसका छिड़काव अपनी मुख्य फसल को बचाकर करना होगा.
यह भी पढ़ें: ग्लाइसेल खरपतवरनाशी के उपयोग, कीमत, लाभ। GLYCEL HEARBICIDE USES, PRICE, BENEFITS
मित्रों कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe करें.