पावरट्रैक 434 प्लस, पावरट्रैक सीरीज द्वारा लाया गया एक शानदार ट्रैक्टर है जैसा कि आप जानते ही है. पावरट्रैक सीरीज किसानों के लिए समय समय पर बढ़िया ट्रैक्टर्स लाती रहती है और एक बार फिर पावरट्रैक की ओर से आया है यह शानदार Powertrac 434 Plus Tractor 🚜.
कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर नंबर वन डीजल सेवर ट्रैक्टर भी है जो कि एवीएल तकनीकि पर बेस्ड है आपको बता दें कि यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव के साथ आता है और इसकी शक्ति 28.3 किलोवॉट या 39 हॉर्स पावर (HP) है.
Powertrac 434 Plus Engine
अब बात करें अगर पावरट्रैक 434 प्लस ट्रैक्टर के इंजन की तो इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर दिए गए हैं और अगर बात करें ईआरपीएम की तो वो 2000 ERPM से युक्त है तथा यह 39 अश्व शक्ति के साथ आ रहा है और साथ ही में इसमें एयर क्लीनर और ऑयल बाथ टाइप दिए गए हैं.
Powertrac 434 Plus Powerhouse
अगर इस ट्रैक्टर के पावर हाउस की बात करें तो यह ट्रैक्टर डीजल सेवर के साथ कई बड़े कार्य भी करता है जैसे यह ट्रैक्टर 2 बॉटम हल को खींच सकता है इसके अलावा यह 5 टन वजन की ट्रॉली, 9 टाईन का कल्टीवेटर और 5 फीट रोटावेटर जैसे वजन को खींच सकता है.
Powertrac 434 Plus Mileage
अगर इस ट्रैक्टर के माइलेज की बात करें तो भिन्न भिन्न कार्यों के साथ इसका भिन्न भिन्न माइलेज हो सकता है.
Powertrac 434 Plus Tyres
अब बात करते हैं इसके पहियों की तो अगर अगले पहियों को देखा जाए तो 6 इंच × 16 इंच के अगले पहिए और 13.6 इंच × 28 इंच के पिछले पहिए दिए गए हैं.
Powertrac 434 Plus Dimensions
अगर इस ट्रैक्टर के आयामों को देखा जाए तो इसका कुल भार करीब 1850 किलोग्राम है और कुल लंबाई को देखें तो वो 3512 एमएम है और वहीं कुल चौड़ाई 1754 एमएम है तथा इस ट्रैक्टर का जो व्हीलबेस है वो भी 2064 एमएम का दिया गया है.
Powertrac 434 Plus Price या On Road Price
अगर इसके मूल्य की बात करें तो इसका मूल्य 6 लाख रुपए से 6.50 लाख रुपए तक है लेकिन अलग अलग राज्यों में इसका मूल्य कुछ ज्यादा या कम हो सकता है.
Powertrac 434 Plus Warranty
कंपनी को अपने इस ट्रैक्टर पर इतना अधिक भरोसा है कि उन्होंने इस ट्रैक्टर पर 5 साल की वारंटी भी दे रखी है अब आपको मेंटिनेंस के खर्च की अधिक चिंता नहीं होनी चाहिए.
Powertrac 434 Plus Review
अगर आप एक किसान हैं तो यह ट्रैक्टर आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जो कि डीजल सेवर की क्वालिटी के साथ आता है और यह काफी भारी कार्य भी आसानी से कर लेता है अगर आपके बजट में यह ट्रैक्टर आ रहा है तो आप इस ट्रैक्टर को लेने का विचार बना सकते हैं.