पीएम किसान 11वीं किस्त कब आएगी। pm kisan 11th installment date 2022

दोस्तों किसान भाईयों इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि Pm kisan पीएम किसान योजना pm kisan samman nidhi पीएम किसान 4000 pm kisan yojana पीएम किसान 11वीं किस्त कब आएगी pm kisan nidhi पीएम किसान 11वीं किस्त pm kisan 11th installment date 2022 पीएम किसान 11वीं किस्त कब मिलेगी pm kisan 11 kist पीएम किसान 11 किस्त pm kisan 11th kist kab aayegi.

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana):-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार की एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है, जिसके जरिए से देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल लगभग 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। जो कि तीन किस्तों के रूप में किसान भाईयों के बैंक खाते में पहुंचाई जाती है। हर चार महीने के अंतराल पर साल में तीन बार केंद्र सरकार की तरफ से सीधे किसानों के खाते में ये किस्त भेजी जाती है। खबरों के अनुसार भारत सरकार अब 11वीं किस्त के लिए 2000 रुपये किसान भाईयों के बैंक खातों में भेजने वाली है।

पीएम किसान 11वीं किस्त कब आएगी (pm kisan 11th installment date 2022):-

किसान भाईयों पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त हमारी खबरों के अनुसार अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही किसान भाईयों के खाते में भेजी जा सकती है। इससे पहले 10वीं किस्त को 01 जनवरी 2022 को किसान भाईयों के खाते में भेजा गया था। तो जैसा कि हमने पहले ही बताया कि आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि आखिर आपके बैंक अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की किस्त आएगी या नहीं आएगी तो कब आएगी और अगर नहीं आएगी तो क्यों नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें:- बोरी वाली यूरिया के साथ दी जायेगी नैनो यूरिया। क्यों?

क्या पीएम किसान योजना का सभी किसानों को पैसा मिलेगा:-

किसान भाईयों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ उन किसान भाईयों को मिलेगा जिन्होंने इसके तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया होगा। इसके अलावा पैसा सिर्फ उन किसान भाईयों के खाते में भेजा जाएगा जिन्होंने अपना ई-केवाईसी अपडेट करवाकर रखा है। सरकार द्वारा इस पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी को करवाना जरूरी कर दिया गया है।

किन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ:-

इसके अलावा जिन किसान भाईयों के पास कृषि करने योग्य जमीन नहीं है उन्हें इस प्रधानमंत्री किसान योजना से बाहर रखा गया है। इसके अलावा अगर आपके पास कृषि योग्य जमीन दादाजी या पिताजी के नाम से है या फिर परिवार के किसी भी अन्य सदस्य के नाम से है तो आपको पीएम किसान का लाभ नहीं दिया जाएगा। और वहीं अगर कोई कृषि मालिक सरकारी नौकरी में है तो उसे भी पीएम किसान का लाभ नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- पूसा कृषि मेला 09 मार्च से शुरू। पूरी जानकारी

विशेष जानकारी:-

अगर आप कृषि से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी, कृषि खबरों की जानकारी और फसलों से संबंधित जरूरी जानकारी व्हाट्सएप पर पाना चाहते हैं तो स्क्रीन में नीचे सीधे तरफ व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके मैसेज भेजें और मैसेज में अपना नाम भेजें।

किसान भाईयों तो इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें जाना कि 

पीएम किसान 11वीं किस्त कब आएगी pm kisan nidhi पीएम किसान 11वीं किस्त pm kisan 11th installment date 2022 पीएम किसान 11वीं किस्त कब मिलेगी pm kisan 11 kist पीएम किसान 11 किस्त pm kisan 11th kist kab aayegi.

तो किसान भाईयों कृषि से संबंधित सभी जानकारियां सबसे पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके subscribe करें और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर krishakjan को सब्सक्राइब करें। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके सम्पर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो