कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवदेन कैसे करें। krishi yantro par anudan ke liye aavedan kaise kare। Krishakjan

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवदेन कैसे करें। krishi yantro par anudan ke liye aavedan kaise kare। Krishakjan

किसान भाईयों कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल द्वारा  वर्ष 2021-22 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर निम्नलिखित कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं। सभी किसान भाई दिनांक 21 दिसंबर 2021 दोपहर 12 बजे से लेकर 27 दिसंबर 2021 तक वेबसाइट पोर्टल पर अपने आवेदन कर सकेंगे। प्राप्त हुए आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 दिसंबर 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित किसान भाईयों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।

आवेदन हेतु उपलब्ध यंत्र:-

आवदेन हेतु उपलब्ध निम्न लिखित यंत्र हैं।

>> स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चलित) (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु)

>> मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जनजाति हेतु)

>> रीपर कम बाइंडर (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जनजाति हेतु)।

ऊपर दिए गए सभी यंत्रों पर धरोहर राशि की अनिवार्यता होगी।

यह भी पढ़ें:- IARI में निकली भर्ती।

लॉटरी परिणाम देखने की प्रक्रिया:-

>> सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाना होगा।

>> वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।

>> होम पेज पर आपको लॉटरी परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा।

>> एमपी किसान अनुदान योजना नामक लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।

>> इस खुले हुए पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपके जिले का नाम, कृषक वर्ग, जेंडर, विभाग, यंत्र आदि।

>> अब आपको सभी जानकारी को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

>> सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही लॉटरी का प्रमाण आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

यह भी पढ़ें:- अगर आपने की है प्याज की खेती तो यह जरुर पढ़ें।

संपर्क सूत्र:-

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय

आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३

दूरभाष क्रमांक:- 0755 4935001

ई-मेल आईडी:- dbtsupport@crispindia.com

Helpline Number:-

किसान भाईयों हमने आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए से कृषि यंत्रों पर किसान अनुदान योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको अभी भी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा हो। तो आप किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आप अपनी कोई भी परेशानी ईमेल के माध्यम से भी भेज कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर:- 07554935001

ई-मेल आईडी:- dbtsupport@crispindia.com

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *