Kapas ki unnat Kisme

मुनाफा ही मुनाफा देंगी ये कपास की उन्नत किस्में। Kapas ki unnat kisme

कपास की उन्नत किस्में (kapas ki unnat kisme) आदि के विषय में विस्तार से जानकारी.

किसी भी फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए उस फसल की उन्नत किस्मों का होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप अच्छी उन्नत किस्में बोते हैं तो आपको अच्छा उत्पादन मिलता है और अच्छे उत्पादन से अच्छा मुनाफा कमाया जाता है और यही बात कपास पर भी लागू होती है इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम कपास की उन्नत किस्में (kapas ki unnat kisme) आदि के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

हमारे भारत देश में कपास को चार वर्गों में विभाजित किया गया है गोसीपियम हिरसुटम जिसे अमेरिकन कपास भी कहते हैं दूसरे स्थान पर गोसीपियम बारबेडेंस जिसे मिस्र कपास भी कहते हैं तीसरे स्थान पर गोसीपियम हरबेसियम और चौथे पर गोसीपियम आर्बोरियम आता है इस वर्ग के कपास को हमारे देश में बड़ी मात्रा में उगाया जाता है. तो आज के इस पोस्ट में हम देशी कपास की उन्नत किस्में (Desi kapas ki unnat kisme) और अमेरिकन कपास की उन्नत किस्में (American kapas ki unnat kisme) जानेंगे.

देशी कपास की उन्नत किस्में (Desi kapas ki unnat kisme)

देशी कपास की उन्नत किस्मों में जी 27, श्यामली, लोहित, एल डी 133, एल डी 230 और डी एस 1 आदि किस्में आती हैं इन्हीं में से कुछ किस्मों के बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे ताकि आपको उन्नत किस्में चुनने में आसानी रहे.

जी 27

यह देशी कपास की प्रसिद्ध किस्म है इस किस्म का पौधा लाल रंग का होता है इसके फूल गुलाबी रंग के होते हैं और यह लगभग 160 से 180 दिन में पककर तैयार हो जाती है.

श्यामली

यह किस्म उत्तर प्रदेश के अनुसंधान केन्द्र में विकसित की गई है इसका पौधा हरे रंग का होता है और फूलों का रंग सफ़ेद होता है यह किस्म लगभग 180 दिन में पककर तैयार हो जाती है.

Kapas

लोहित

यह किस्म भी उत्तर प्रदेश के अनुसंधान केन्द्र में विकसित की गई है इस किस्म का पौधा जी 27 की तरह ही लाल रंग का होता है यह किस्म लगभग 180 दिन में पककर तैयार हो जाती है.

एलडी 133

इस किस्म के पौधे हरे रंग के होते हैं पत्तियां कम चौड़ी होती हैं और फूल सफेद रंग के होते हैं यह किस्म भी लगभग 180 दिन में पककर तैयार हो जाती है.

अमेरिकन कपास की उन्नत किस्में (American kapas ki unnat kisme)

अमेरिकन कपास की उन्नत किस्मों में एच 777, एस एच 131, प्रमुख, हाइब्रिड 4, एच 14, बीकानेरी नर्मा, एच डी 107, एच एस 6, सीएसएचएच 6, सीएसएचएच 29, एकेएच 4, एकेए 8401, एचएलएस 72 आदि किस्में आती हैं इन्हीं में से कुछ किस्मों के बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे ताकि आपको उन्नत किस्में चुनने में आसानी रहे.

यह भी पढ़ें: देशी कपास और अमेरिकन कपास की बीच अंतर

एच 777

यह अमेरिकन कपास की उन्नत किस्मों में से एक है इस किस्म को उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अधिकतर भागों में उगाया जाता है इसे मई के पहले पखवाड़े में बोया जाता है.

हाईब्रिड 4

कपास की यह संकर किस्म है जिसका विकास गुजरात में हुआ था यह किस्म 200 से 220 दिनों में पककर तैयार होती है और इसके पौधों की ऊंचाई लगभग 120 से 140 सेमी• रहती है.

यह भी पढ़ें: अच्छी पैदावार देंगी ये लौकी की उन्नत किस्में

एच 14

इस किस्म को पंजाब की पुरानी किस्म 216 एफ से निकाला गया है इसके बीज रोयेंदार होते हैं और इस किस्म का पौधा लम्बा और कम फैलने वाला होता है यह किस्म 180 से 200 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.

बीकानेरी नर्मा

यह किस्म 320 एफ में से निकाली गई है और यह 320 एफ से जल्दी पक जाती है बीकानेरी नर्मा के रेशे की लंबाई 320 एफ से कम है इस किस्म के बाद गेहूं की फसल आसानी से ली जा सकती है यह लगभग 160 से 180 दिनों में पककर तैयार हो जाती है.

यह भी पढ़ें: बहुत कमाई कराएंगी ये कद्दू की उन्नत किस्में

किसान मित्रों उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई कपास की उन्नत किस्में (Kapas ki unnat kisme) आदि से संबंधित जानकारी पसन्द आई होगी ऐसी ही और भी नई नई जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी हुई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और अपने किसान मित्रों के साथ इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करें.

यह भी पढ़ें: लाल सिंधी गाय की पहचान और लाल सिंधी गाय का दूध

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो