गेहूं में सिंचाई प्रबंधन। गेहूं में सिंचाई कब करें। गेहूं में पानी कब देना चाहिए

किसी भी फसल का जीवन पानी देने या सिंचाई पर भी बहुत निर्भर रहता है. गेहूं में सिंचाई की संख्या और समय गेहूं की किस्म, भूमि और वर्षा पर भी निर्भर करती है अगर वैज्ञानिकों की मानें तो गेहूं में करीब 4 से 6 बार सिंचाई करनी होती हैं.

लेकिन आपके पास 1, 2 या 3 सिंचाई ही उपलब्ध हैं तो आपको सिंचाई कब, कैसे और कितनी गहराई में करनी चाहिए और 6 सिंचाई उपलब्ध होने पर आपको सिंचाई कब, कैसे और कितनी गहराई में करनी चाहिए? यह सब आप आगे जानेंगे.

गेहूं में सिंचाई की गहराई और क्रांतिक अवस्थाएं

गेहूं की फसल में लगभग 6 सेंटीमीटर की गहराई तक सिंचाई करनी चाहिए और इसकी क्रान्तिक अवस्थाएं शिखर जड़ बनते समय, गांठ बनने की आखिरी अवस्था और दुग्धवस्था की अवस्था आदि मुख्य हैं.

Farming Newsletter

गेहूं में 6 सिंचाई उपलब्ध होने पर

1st पहली सिंचाई

गेहूं में पहली सिंचाई, बुवाई के लगभग 20 से 25 दिनों के बाद करते हैं लेकिन अगर फसल की बुवाई देर से की है तो सिंचाई 28 से 30 दिनों बाद करें यही अवस्था क्राउन जड़ (CRI) अवस्था कहलाती है.

2nd दूसरी सिंचाई

गेहूं में दूसरी सिंचाई कल्ले फूटते समय करते हैं और कल्ले बुवाई के लगभग 40 से 45 दिनों बाद फूटते हैं.

3rd तीसरी सिंचाई

गेहूं में तीसरी सिंचाई हमें तब करनी चाहिए जब फसल क़रीब 60 से 65 दिनों की हो चुकी हो और गांठ बनने की आखिरी अवस्था हो.

4th चौथी सिंचाई

गेहूं में चौथी सिंचाई फसल फूल आने के समय, जब फसल करीब 80 से 85 दिनों की हो, तब करनी चाहिए.

5th पांचवीं सिंचाई

सिंचाई की महत्वपूर्ण अवस्थाओं में यह अवस्था भी आती है इस अवस्था को दुग्धवस्था या मिल्किंग स्टेज भी कहते हैं और गेंहू में पांचवीं सिंचाई हमें बुवाई के लगभग 100 से 105 दिनों बाद करनी चाहिए.

6th छटी सिंचाई

गेहूं में छटी सिंचाई का समय बुवाई के करीब 115 से 120 दिनों बाद होता है जिसे पिस्ठावस्था कहते हैं इस अवस्था में पौधों में दाना पकने लगते हैं.

गेहूं में 3 सिंचाई उपलब्ध होने पर

1st पहली सिंचाई

तीन सिंचाई उपलब्ध होने पर पहली सिंचाई कल्ले निकलते समय, फसल बोने के क़रीब 20 से 30 दिन बाद करनी चाहिए.

2nd दूसरी सिंचाई

तीन सिंचाई उपलब्ध होने पर दूसरी सिंचाई बालियां निकलते समय, फसल बोने के क़रीब 50 से 60 दिन बाद करनी चाहिए.

3rd तीसरी सिंचाई

तीन सिंचाई उपलब्ध होने पर तीसरी सिंचाई दूध बनते समय, फसल बोने के क़रीब 75 से 80 दिन बाद करनी चाहिए.

गेहूं में 2 सिंचाई उपलब्ध होने पर

1st पहली सिंचाई

दो सिंचाई उपलब्ध होने पर गेंहू में पहली सिंचाई क्राउन या शिखर जड़ बनते समय करनी चाहिए, जो अवस्था बुवाई के करीब 25 से 30 दिन बाद होती है.

2nd दूसरी सिंचाई

दो सिंचाई उपलब्ध होने पर गेंहू में दूसरी सिंचाई हमें दुग्धावस्था के समय करनी चाहिए, जो अवस्था बुवाई के करीब 75 से 80 दिन बाद होती है.

गेहूं में 1 सिंचाई उपलब्ध होने पर

अब बात आती है जब गेहूं में केवल एक सिंचाई उपलब्ध होती है तो हमें वो सिंचाई केवल क्राउन जड़ या शिखर जड़ (CRI) के समय करनी चाहिए जब फसल करीब 20 से 30 दिनों की होती है.

ऐसे ही कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए सब्सक्राइब करें और अपने ईमेल और व्हाट्सएप पर 🆓 फ्री जानकारी पाने के लिए Newsletter 📨 Subscribe करें.

Newsletter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो