हिसार में लगने वाले किसान मेला की नई तिथि सामने आ गई है जिसमें कुछ बदलाव देखने को मिला है और जो मार्केट में लोग गलत तिथियां फैला या बता रहे हैं उनको इस तिथि को जरूर बता दें हिसार में लगने वाले किसान मेले की कई सारी खासियत हैं जिनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं वहां की मशीन यानी कि कृषि यंत्र और अन्य कृषि की चीजें! इस मेले में आपको कृषि से जुड़ी लगभग सारी चीजें ही देखने को मिल जाएंगी.
हिसार किसान मेले की तिथि
इस किसान मेले की नई तिथि 16 सितंबर-17 सितंबर 2024 रखी गई है जिसमें आपको देश के अलग अलग कोनों से किसान आते हुए दिखाई देंगे इस किसान मेले में आपको कई कंपनीज भी आती हुई मिलेंगी.
क्या मिलेगा इस मेले में
इस मेले में आपको विश्वविद्यालय की ओर से लाए गए नए सरसों, गेहूं, चारे वाली फसलों आदि के बीज मिलेंगे इसके साथ ही कई प्राइवेट कंपनियों के भी बीज आपको इसमें मिलेंगे, इस मेले में आपको जो भी बीज विश्व विद्यालय कि ओर से मिलेंगे वो आपको बाहर बाजार कि तुलना में सस्ते मिलेंगे.
इस सही जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और खेती से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए हमसे व्हाट्सएप पर सीधे जुड़ें.
Discover more from KRISHAKJAN
Subscribe to get the latest posts sent to your email.