क्या आपने अभी ड्रोन लिया है या लेने की सोच रहे हैं लेकिन क्या आपको यह पता है कि एक ड्रोन लेना आसान है पर उसको चलाना नहीं! क्योंकि ड्रोन को चलाने के लिए भारत सरकार ने कुछ नियम बनाए हुए हैं जिनको ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यक है तो आइए ड्रोन से जुड़े हुए उन्हीं कुछ नियमों को जानते हैं जिनका आपको पालन करना चाहिए जिससे आप पर कोई कानूनी कार्रवाई भी न हो.
हाइटेंशन लाइन और मोबाइल टावर वाले क्षेत्रों में अनुमति लेना आवश्यक
हाइटेंशन लाइन और मोबाइल टावर वाले क्षेत्रों में ड्रोन चलाने से पहले अनुमति लेना इसलिए भी आवश्यक होता है क्योंकि ऐसे इलाकों में ड्रोन उपयोग करने पर भारी एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है.
ग्रीन जोन में नहीं कर सकते ड्रोन द्वारा रसायन छिड़काव
ग्रीन जोन में ड्रोन द्वारा रसायन उपयोग करने की अनुमति इसलिए भी नहीं है क्योंकि जब आप ग्रीन जोन में रसायनों को उपयोग करते हैं तो आपके खेत के अलावा भी आस पास के खेतों में भी रसायन जाते हैं जो ग्रीन जोन के लिए सही नहीं हैं.
खराब मौसम या तेज हवा में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित
जब आप तेज हवाओं में या खराब मौसम में ड्रोन उड़ायेंगे तो आपको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जैसे आपका ड्रोन सही से उड़ नहीं पाएगा. अगर आप जैसे तैसे ड्रोन को उड़ा भी लेते हैं तो उसके बाद जब आप किसी रसायन को उसके द्वारा छिड़केंगे तो वो तेज हवा के कारण आपके खेतों में नहीं पड़ पाएंगे और अगर तेज बारिश में आप ड्रोन का उपयोग करते हैं तो ड्रोन की मशीनरी में भी खराबी आ सकती है.
यह भी पढ़ें: अनाज भंडारण कैसे करें, जिससे हो कम नुकसान
आवासीय क्षेत्र के पास ड्रोन उपयोग करने के पहले अनुमति आवश्यक
जब आप आवासीय क्षेत्र के पास ड्रोन उड़ाते हैं तो एक्सीडेंट की संभावना बनती है और अगर ड्रोन एक्सीडेंट हो गया तो किसी की जान भी जा सकती है और आपका लाखों का नुकसान भी हो सकता है क्योंकि कमर्शियल ड्रोन काफी भारी होते हैं और उनके जो पंखे होते हैं; उनकी गति तेज़ होने के कारण, वो शरीर के किसी भी हिस्से को आसानी से काट सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सहजन की खेती। मोरिंगा की खेती कैसे करें
जरूरी संदेश
ड्रोन के काफी फायदे हैं लेकिन कुछ आकस्मिक नुकसान भी हो सकते हैं इसलिये जो भी अनुमति की जरूरत हो तो वो आप ड्रोन उपयोग करने के पहले जरुर ले लें जिससे आप किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से बच सकें.
उम्मीद है आपको, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही नई अपडेट्स के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें.