दिसम्बर में बोई जाने सब्जियों के नाम। December me boi jane wali sabji। December me boi jane wali fasal

क्या आप भी इस बार खेती से लाखों रूपए कमाना चाहते हैं और क्या आप भी ऐसी सब्जियां खोज रहे हैं जिन्हें बोकर आप पैसा ही पैसा बना पाएं तो अब आपको चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि krishakjan के इस लेख में आपको दिसम्बर में बोई जाने वाली सब्जियों के नाम अथवा December me boi jane wali sabji या December me boi jane wali fasal आदि की जानकारी दी जाएगी इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

टमाटर की खेती

आप इस दिसम्बर के महीने में टमाटर की खेती करके अच्छी पैदावार लेते हुए बढ़िया कमाई कर सकते हैं इसकी उन्नत किस्मों में आप अर्का विकास, सर्वोदय, समर किंग, विपुलन, अदिति और विशाल आदि में से कोई भी किस्म का चुनाव कर सकते हैं लेकिन किस्म का चुनाव करते समय आपको अपने एरिया के अनुसार ही किस्म का चुनाव करना चाहिए.

पालक की खेती

अगर आप इस महीने एक खूब पसंद की जाने वाली सब्जी ढूंढ रहे हैं तो पालक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि पालक को काफ़ी पसंद किया जाता है आप पालक बोने के लिए पंजाब ग्रीन, पंजाब सिलेक्शन, पूजा ज्योति, पूसा पालक और पूसा हरित में से कोई भी किस्म का चुनाव कर सकते हैं.

मूली की खेती

मूली को तो वर्ष भर पसंद किया जाता है क्योंकि इसको सलाद के रूप में और अचार के रूप में प्रयोग करते हैं लेकिन इस महीने जब आप मूली बोते हैं तो उस तैयार मूली को लोग सब्जी के रूप में भी अधिक प्रयोग करते हैं और आपको आपकी फसल का अच्छा मूल्य भी मिल जाता है अगर आप मूली बोकर अच्छी पैदावार करना चाहते हैं तो आप जापानी सफेद, पूसा देशी, पूसा चेतकी, अर्का निशांत और बॉम्बे रेड में से किसी भी उन्नत किस्म का चुनाव कर सकते हैं.

पत्तागोभी

अगर आप खेती करते आ रहे हैं तो आप जानते ही होंगे कि सर्दियों के मौसम में गोभी वर्ग की फसलों का कितना बोलबाला रहता है उसी तरह आप भी पत्तागोभी को बोकर अच्छा मुनाफा बना पाएंगे अच्छी पैदावार लेने के लिए आप गोल्डन एकर, पूसा मुक्त, पूसा ड्रमहेड, कोपन हर्गे, कावेरी और गंगा आदि में से किसी भी एक किस्म का चुनाव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फूलगोभी में ब्लांचिंग क्यों जरुरी है

बैंगन की खेती

बैंगन का उपयोग भी तरकारी बनाने में किया जाता है और लोग इसको इस मौसम में कुछ ज्यादा पसंद भी करते हैं और इसीलिए शायद इस मौसम में इसका अच्छा मूल्य भी मिलता है इसकी उन्नत किस्मों में पूसा पर्पल लॉन्ग, पूसा पर्पल राउंड, पूसा पर्पल क्लस्टर और पूजा क्रांति आदि किस्में आती हैं आप इन्हीं किस्मों में से किसी भी किस्म को बो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अधिक पैदावार देने वाली मिर्च की उन्नत किस्में

प्याज की खेती

प्याज को तो हर एक मौसम में खाया जाता है और लोग प्याज को कई तरह से इस्तेमाल भी करते हैं अगर आप प्याज बोने का विचार करते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है आप प्याज की उन्नत किस्मों RO-1, RO-59, RO-252, RO-282 और एग्री फाउंड लाइट रेड आदि में से किसी भी किस्म को बोकर अच्छा मुनाफा बना सकते हैं.

व्हाट्सएप न्यूजलेटर

किसान मित्रों उम्मीद है; आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही और भी कृषि से संबंधित सभी जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए आप नीचे दी लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और हमसे पर्सनल जुड़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो