Bhindi

अधिक मुनाफा देने वाली भिंडी की उन्नत किस्में। Bhindi Ki Unnat Kisme

भिंडी की उन्नत किस्में जो बोई जाती हैं उनका अपना एक अलग ही महत्व होता है क्योंकि ऐसे तो बाजार में बहुत सी भिंडी की किस्में मिलती हैं लेकिन जो पैदावार भिंडी की उन्नत किस्में दे पाती हैं वो सामान्य किस्में नहीं दे पाती और भिन्डी की उन्नत किस्में कुछ कुछ रोग रोधी भी होती हैं जिससे पैदावार पर सीधे तौर पर फर्क पड़ता है तो आज हम इस पोस्ट में आगे कुछ भिंडी की उन्नत किस्में जानेंगे जिससे आप अपनी पैदावार को बढ़ा सकें और अधिक मुनाफा कमा सकें.

भिंडी की उन्नत किस्मों में S-1-1, कल्याणपुर टाइप 1, पूसा सावनी, पूसा मखमली, हरभजन भिंडी, पंजाब पद्मिनी, परभनी क्रांति, पंजाब नंबर 13, अर्का अनामिका, पार्किंस लॉन्ग ग्रीन और वर्षा या संकर जैसी किस्में आती हैं इसके साथ ही पूसा स्वामी, पाडरा, UPTT 3, लखनऊ ड्वार्फ, आजाद कृष्णा, हिसार उन्नत, वर्षा उपहार, आजाद गंगा और आजाद भिंडी 1 जैसी किस्में भिंडी की नई उन्नत किस्मों में आती हैं. आगे हम इन्हीं भिंडी की उन्नत किस्मों की कुछ विशेषताएं जानेंगे जिससे आपको सही किस्म चुनने में आसानी रहे और आप वही उन्नत किस्म बो सकें इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ें और अपने किसान मित्रों से भी इसे शेयर करें.

S-1-1

यह भिंडी की नई उन्नत किस्मों में से एक है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किस्म रोग रोधी है और इसके साथ ही यह अच्छी उपज भी देती है.

कल्याणपुर टाइप 1

कल्याणपुर टाइप 1 के साथ ही कल्याणपुर 2, कल्याणपुर 3 और कल्याणपुर 4 भी भिंडी की उन्नत किस्में हैं यह सभी मोजैकरोधी किस्में हैं और ये अच्छी उपज भी देती हैं.

पूसा सावनी

किसान मित्रों अगर हम भिंडी की उत्पादन की दृष्टि से उन्नत किस्मों को देखते हैं तो उसमें यह पूसा सावनी किस्म भी आती है यह गर्मी के मौसम में 40 से 45 दिन और वर्षा के मौसम में 60 से 65 दिन के बाद उत्पादन देने लगती है.

पूसा मखमली

पूसा मखमली के फल चिकने होते हैं और यह किस्म पूसा सावनी से भी अधिक उपज देती है लेकिन इस किस्म में मोजैक रोग भी अधिक लगता है इसलिए अधिकतर इसकी उपज घट जाती है.

हरभजन भिंडी

इस किस्म के फल अधिक लंबे होते हैं और इसके साथ ही चमकीले भी होते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात इसके फल कांटे रहित 8 धारियों वाले होते हैं और पौधे तो अधिक उपज देते ही हैं.

यह भी पढ़ें: इस दवा के उपयोग से खरपतवार होंगे खल्लास

पंजाब पद्मिनी

इस किस्म का विकास पंजाब विश्वविद्यालय से हुआ है इसकी खासियत यह होती है कि इसके फल सीधे, चिकने और गहरे रंग के होते हैं.

परभनी क्रांति

यह किस्म भी भिंडी की नई उन्नत किस्मों में से एक है इसके फल भी लंबे और मुलायम होते हैं इस किस्म की सबसे खास बात यह है कि इस किस्म में एक सबसे खतरनाक रोग पीला विषाणु रोग नहीं लगता है.

यह भी पढ़ें: एनपीके 19:19:19 के उपयोग और फायदे

अर्का अनामिका

इस किस्म के फल गहरे रंग के 5 धारियों वाले होते हैं और इसकी सबसे खास बात यह है कि इस किस्म में पीला शिरा मोजैक विषाणु रोग नहीं लगता है. 

किसान मित्रों हमनें यहां पर अधिक से अधिक भिंडी की अच्छी उन्नत किस्मों को रखा है लेकिन आपके क्षेत्र के अनुसार भिंडी की अलग अलग उन्नत किस्में हो सकती हैं तो इसलिए जब भी आप भिंडी या कोई भी फसल की उन्नत किस्मों का चुनाव कर रहें हों तो एक बार किसी कृषि विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें.

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसन्द आई होगी अगर आप ऐसे ही और पोस्ट या लेख सबसे पहले अपने इस डिवाइस पर पाना चाहते हैं तो नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और अपने किसान मित्रों के साथ इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करें.

यह भी पढ़ें: धान की बंपर पैदावार लेने के लिए पौध लगाने की तीन विधियां


Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Open chat
1
हैलो
हैलो