1 सितम्बर से शुरू की जाएगी मशरूम उत्पादन की ट्रेनिग, अभी करें आवेदन।

अगर आप मशरूम की खेती करने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल सही सोच रहे हैं क्योंकि आज हम इस पोस्ट में मशरूम की ट्रेनिंग संबंधित जानकारी आपको देंगे जिससे आप इस ट्रेनिंग में शामिल होकर मशरूम की खेती संबंधित सारी जानकारी आप ले सके और खेती के साथ अधिक से अधिक आय अर्जित कर सकें तो चलिए आपको मशरूम की ट्रेनिंग संबंधित सारी जानकारी देते हैं।

समय के साथ किसानों को पारंपरिक खेती से हटकर आय बढ़़ाने के लिए खेती करने की नई नई विधियों को अपनाना होगा। वर्तमान में कई प्रगतिशील किसान इस पर चलकर आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ मशरूम की खेती भी है। किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार मशरूम की खेती पर सब्सिडी एवं प्रशिक्षण भी देती हैं।

मशरूम की खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण लेना जरुरी हो जाता है ताकि किसान इसका उत्पादन बिना किसी नुकसान के कर सकें। साथ ही कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से किसानों को मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग के आलवा उसके विभिन्न उत्पाद तैयार करने के लिए भी प्रशिक्षण देती है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के साथ ही उद्यम स्थापित किये जा सकें। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिहार के समस्तीपुर में डॉ.राजेन्द्र प्रसाद विश्वविध्यालय की तरफ से किसानों को मशरूम के विभन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

कब शुरू किया जाएगा यह प्रशिक्षण:-

यह प्रशिक्षण दो तरह के विषय पर दिया जाएगा जो अलग अलग समय अवधि पर अलग अलग होगा। जो इस प्रकार… मेडिसिनल मशरूम खेती तकनीक पर 1 सितम्बर से 03 सितम्बर 2021 तक चलने वाली ट्रेनिग प्रोगाम के लिए 40 अभियार्थी का चयन किया जाएगा।एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 10 अभियार्थी का चयन किया जायेगा।

कब तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन:-

आपको बतादें कि इंटरप्रेनुअरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा मशरूम स्पान प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। यह पंजीयन 25 अगस्त 2021 तक किये जाएंगे। आवेदकों की संख्या पूर्णं हो जाने पर आवेदन बन्द कर दिये जाएंगे। इस ट्रेनिग प्रोग्राम में लाभार्थी का चयन पहले आओं पहले पाओं के तहत किया जाएगा।

क्या ट्रेनिग के लिए फीस देना पड़ेगा:-

इस ट्रेनिग प्रोग्राम के लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया गया हैं। इस ट्रेनिग प्रोग्राम के तहत दो प्रोग्राम पर ट्रेनिग दी जा रही हैं जिनकी फीस भी अलग अलग निर्धारित की गई हैं। जहाँ एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए फीस 10,000 रुपये रखी गई है वहीँ मेडिसिनल मशरूम खेती तकनीक के लिए फीस 600 रुपये हैं। इसके अलवा प्रशिक्षण के लिए रहने तथा खाने के लिए अलग से शुल्क देना होगा या फिर आप खुद से व्यवस्था कर सकते हैं।

कहाँ से करा सकते हैं पंजीयन:-

पंजीयन के लिए आवेदक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पूसा केन्द्रीय कृषि विश्वविध्यालय समस्तीपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। कोई भी प्रतिभागी आवेदन करना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को एक फार्म भरकर तथा ट्रेनिंग प्रोग्राम के अनुसार ऑनलाइन जमा करके फार्म को आनलाइन भेज दें। इसके अतिरिक्त इच्छुक किसान भाई-बहन अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र अथवा अपने राज्य के कृषि विश्वविद्यालय से भी मशरूम की ट्रेनिंग ले सकते हैं।

प्रशिक्षण हेतु फीस यहाँ जमा कराएं:-

अगर आप इस ट्रेनिग प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं तो इस पते पर डी.डी. बनवाकर राशि जमा कर सकते हैं किसान जो डीडी जमा किया जाते उसकी एक छायाप्रति अपने पास रखें। खाता धारक का नाम – mushroom revolving fund खाता संख्या – 4512002100001682

आई.एफ.एस.कोड. – PUNB0451200

बैंक का नाम – PUNJAB NATIONAL BANK, RAU PUSA BRANCH

प्रशिक्षण के लिए फार्म डाॅउनलोड करने के लिए क्लिक करें-

https://www.rpcau.ac.in/wp-content/uploads/2021/03/Registration-Form-.pdf

यह फार्म डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें तथा हाथ से भरकर इस पर ई-मेल कर दें | दी गई मेल आईडी पर मेल कर सकते हैं raudayram@gmail.com

हमें उम्मीद हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी सिध्द हुई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई तो अपने अन्य किसानों के साथ साझा करें। और इसी तरह की जानकारी के लिए लाल रंग के घंटी को दबाकर सब्सक्राइब करें। इससे जुड़े अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

1 thought on “1 सितम्बर से शुरू की जाएगी मशरूम उत्पादन की ट्रेनिग, अभी करें आवेदन।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो