भारत में लोग इस समय आत्मनिर्भर होने की ओर आगे बढ़ रहे हैं और स्वयं रोजगार के साधन बना रहे हैं लोग इस समय बिज़नेस करने की ओर अग्रसर हैं और इसी में एक ऐसा छेत्र है जिसमें कई बिज़नेस के ऑप्शन हैं और लोग इस तरफ अपना रुझान भी बढ़ा रहे हैं यह छेत्र है एग्री बिज़नेस का; आइये जानते हैं बेस्ट 5 फार्मिंग बिज़नेस आईडिया के बारे में.
लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि एक फायदेमंद एग्री बिजनेस को चुनने के लिए क्या फैक्टर जरूरी होते हैं.
मार्केट डिमांड
बाजार की मांग पर सब टिका हुआ है अगर किसी प्रॉडक्ट की बाजार में मांग ही नहीं होगी तो उसे उगाकर या बनाकर क्या फायदा, तो हमें ऐसा बिजनेस चुनना है जिसकी बाजार में मांग हो.
मौसम और मिट्टी
क्योंकि हम फार्मिंग बिजनेस आइडिया की बात कर रहे हैं इसलिए मौसम और मिट्टी का सही होना, हमारे अनुकूल होना बहुत जरूरी है ताकि हमें आगे दिक्कत का सामना न करना पड़े.
इन्वेस्टमेंट
हमें यह भी देखना है कि हम अपने बिजनेस के कितना पैसा, कितनी लागत लगा सकते हैं उसी अनुसार अपने बिजनेस का चुनाव करना है.
Knowledge & Skills
यह शायद सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अपने बिजनेस के लिए हमें कुछ ज्ञान होना चाहिए और ये भी पता होना चाहिए कि सरकार बिजनेस के कौन सी योजनाएं और सब्सिडी चला रही है और बिजनेस के लिए ज़रूरी स्किल्स जैसे मार्केटिंग आदि के बारे में भी जानकारी ज़रूर होनी चाहिए ताकि अपना प्रॉडक्ट बेचने में कम कठिनाई हो.
इन्फ्रास्ट्रक्चर
ये भी एक जरूरी चीज है हमें यह देखना चाहिए कि हमारे बिजनेस के लिए पानी, बिजली, ट्रांसपोर्ट आदि की सुविधा उपलब्ध है या नहीं; अगर नहीं है तो उसे करना चाहिए.
आर्गेनिक फार्मिंग
पश्चिमी देशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं और यह कोरोना के बाद काफी बढ़ा है तो इसी में एक छेत्र आर्गेनिक फार्मिंग में कमाई की बहुत सम्भावना है इसमें आप रासायनिक कीटनाशक, रासायनिक उर्वरकों का उपयोग न करके सभी जैविक कीटनाशकों, खादों का उपयोग करते हैं इसमें आप आर्गेनिक तरीके से फलों, सब्जियों और अनाजों आदि को ऊगा सकते हैं.
इन उत्पादों की मांग बाज़ार में हमेशा ही बनी रहती है इसकी मांग देश के अलावा विदेशों में बहुत रहती है अगर बात करें इसमें लगने वाली लागत की तो इसमें आप अपनी छमता के अनुसार खेती कर सकते हैं और समय के साथ उसे बढ़ा भी सकते हैं इस बिज़नेस के साथ सबसे बढ़िया बात यह है कि जो लोग अपनी हेल्थ के प्रति अधिक जागरूक होते हैं वह इन तरह के उत्पादों के लिए प्रीमियम मूल्य या अधिक मूल्य देने के लिए भी तैयार रहते हैं.
डेरी फार्मिंग
दूध और उससे बनने वाले कई प्रोडक्ट हमारे रोजमर्रा के जीवन में बहुत जरुरी हो गए हैं इसलिए इस बिज़नेस की मांग लगातार बढ़ती रहती है हालाँकि इससे जुड़े कई बड़ी कम्पनियाँ यह काम करती हैं.
लेकिन इस बिज़नेस में अभी लोकल लेवल पर बहुत स्कोप है इसमें आप दूध और उससे बनने वाले प्रोडक्ट के उत्पादन के लिए गायों, भैसों और बकरियों आदि को रख सकते हैं इस बिज़नेस में सबसे बढ़िया बात यह है कि आप इसे बहुत छोटे स्तर केवल जानवर से भी शुरू कर सकते हैं और जैसे जैसे पैसा और कमाई बढ़ती जाए वैसे वैसे अपने इस व्यापर को बढ़ा सकते हैं.
और इस बिज़नेस को करने का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इसमें आपको समय समय पर सरकार का पूरा सपोर्ट भी मिलता है इस बिज़नेस में आप सरकार द्वारा सब्सिडी भी पा सकते हैं और इस बिज़नेस में इतना पोटेंशियल है कि आप एक बड़ी कंपनी भी बना सकते हैं.
मुर्गी पालन
भोजन में पोषक तत्वों की पूर्ति करने के लिए कई लोग अपने भोजन में अंडा और मांस को खाते हैं तो आप इसी बात का फायदा उठा सकते हैं बाजार में दो तरह के चिकेंस पाले जाते हैं एक तो ब्रायलर और दूसरा है लेयर्स! जिन चूजों को मांस के लिए पाला जाता है उसे ब्रायलर कहते हैं और जो अंडे के लिए पाले जाते हैं उन्हें लेयर्स कहते हैं.
बाजार में दोनों तरह के ही चूजों की मांग हमेशा ही बनी रहती है अगर लागत की बात करें तो इसमें आपको चूजों को खरीदने के लिए, उनके खाने के लिए और उनके रहने के लिए पैसों की जरूरत होगी जिसमें आपको खर्चा करना पड़ेगा लेकिन इसमें एक अच्छी बात है कि इसमें रिटर्न बहुत जल्दी मिलने लगता है क्योंकि थोड़े समय बाद ही चूजे बड़े हो जाते हैं और बिकने लगते हैं.
औषधीय खेती
कई लोग आज भी हैं जो औषधियों पर बहुत भरोसा करते हैं बल्कि अब नए लोग भी इससे जुड़ रहे हैं इसमें भी स्कोप बहुत है इसमें आप हर्बल, मेडिशनल पौधों की खेती कर सकते हैं सबसे बढ़िया बात यह है कि इसकी विदेशों में भी बहुत मांग है जहां आप भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
इन पौधों का उपयोग कई और बड़े व्यवसायों में भी होता है जैसे दवाई बनाने में या ब्यूटी प्रोडक्ट में भी. इसमें आप अपनी छमता अनुसार कम खर्चे से इसे शुरू कर सकते हैं और समय के साथ इसे बढ़ा भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किसानों को क्यों करना चाहिए बिज़नेस
मशरूम फार्मिंग
मशरूम में काफी पोषक तत्व होते हैं इसलिए लोग इसे बहुत मात्रा में पसंद करते हैं और अब ये एक स्टेटस का भी भाग है आप इसे अपने लोकल लेवल से शुरू करके राष्ट्रीय बाजार में अपना नाम बना सकते हैं सबसे बढ़िया बात यह है कि आप इसे मात्र एक छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम पैसों की भी जरूरत होती है और इसमें high profit मार्जिन भी है.
यह भी पढ़ें: ऐसे बोयें सोयाबीन; उत्पादन 40 क्विंटल| 5 KEY STEPS OF SOYBEAN FARMING
फार्मिंग बिजनेस आइडिया वीडियो 📷
हमसे सीधे व्हाट्सएप पर जुड़ें और खेती से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.